राज्यसभा सांसद, लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति साइबर ठगी का शिकार बनीं हैं। उन्होंने बेंगलुरु साइबर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक 5 सितंबर को सुधा मूर्ति को एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दूरसंचार विभाग का कर्मचारी बताया। ठग ने झूठा दावा किया कि उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है। कॉलर ने कहा कि उनके नंबर से अश्लील वीडियो भेजे जा रहे हैं और दोपहर तक उनकी मोबाइल सेवा बंद कर दी जाएगी। Truecaller पर कॉलर का नाम “Telecom Dept” दिखाई दे रहा था। पुलिस ने सोमवार को बताया कि जब सुधा मूर्ति ने व्यक्तिगत जानकारी देने से इनकार किया, तो कॉलर ने उनके साथ बदतमीजी की और गालियां दीं। 20 सितंबर को सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आज की अन्य बड़ी खबरें… तमिलनाडु में हॉस्टल संचालक पर बच्ची से यौन उत्पीड़न का आरोप, संचालक समेत 5 गिरफ्तार तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में 9 साल की बच्ची के साथ उसके हॉस्टल के ही संचालक ने यौन उत्पीड़न किया। होसुर के एक निजी हॉस्टल में रहने वाली चौथी कक्षा की छात्रा ने मां से इसकी शिकायत की जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी हॉस्टल संचालक को POCSO के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा चार और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आरोपी की पत्नी, एक शिक्षक और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी, शिक्षक और दो अन्य व्यक्तियों ने इस मामले में समझौता कराने की कोशिश की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मेडिकल जांच पूरी कर ली गई है। पीड़ित बच्ची और उसके परिवार की काउंसलिंग भी की जा रही है। दिल्ली में 78 वर्षीय रिटायर्ड बैंकर डिजिटल अरेस्ट हुए, ठगों ने ₹23 करोड़ की ठगी की दिल्ली के गुलमोहर पार्क इलाके में साइबर ठगों ने 78 वर्षीय रिटायर्ड बैंकर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। ठगों ने उनके खाते से एक महीने में 23 करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 4 अगस्त को पीड़ित को एक व्यक्ति का कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और आरोप लगाया कि वह ड्रग तस्करी के मामले में शामिल है। इसके बाद ठगों ने ED और CBI के अधिकारियों के रूप में उससे संपर्क किया। ठगों ने बुजुर्ग से कहा कि उसका आधार कार्ड नशीली दवाओं की तस्करी, टेरर फंडिंग और पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुआ है। डर के कारण पीड़ित ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया। इसके बाद संपर्क ना करने पर बुजुर्ग को धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने FIR दर्ज करके अलग अलग खातों में 12.11 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए हैं। जांच जारी है। तेलंगाना में इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने हॉस्टल में सुसाइड किया, बार का बिल देने को लेकर दोस्तों से विवाद हुआ था तेलंगाना के नारापल्ली में इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। आदिलाबाद के रहने वाले छात्र ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें बताया कि पार्टी का बिल देने को लेकर दोस्तों के साथ विवाद हुआ था। स्टूडेंट ने बतयाा कि उसके दोस्त उसे एक बार में ले गए और उसे शराब पीने और 10 हजार रुपए का बिल चुकाने के लिए मजबूर किया। साथ ही उन लड़कों ने उसका अपमान किया और उसकी पिटाई की। छात्र के पिता की शिकायत पर आरोपियों पर सुसाइड लिए उकसाने, जबरन वसूली और जाति सूचक शब्द बोलने के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली सीएम पर हमले के मामले में दो आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी तीस हजारी कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सीएम पर हमले के मामले में गिरफ्तार राजेश खिमजी और उसके दोस्त तहसीन सैयद की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया। राजेश खिमजी ने 20 अगस्त को सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम पर जन सुनवाई के दौरान हमला करने की कोशिश की थी। जांच के दौरान पुलिस ने राजेश के दोस्त तहसीन सैयद को भी गिरफ्तार किया था। अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी। नगालैंड में अलग राज्य की मांग करने वाले NSCN-K पर बैन 5 साल और बढ़ा, देश विरोधी गतिविधियों का आरोप भारत सरकार ने सोमवार को नगालैंड में अलग राज्य की अलग मांग करने वाले नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (NSCN-K) और इसे जुड़े गुटों पर लगे बैन को 5 साल और बढ़ा दिया है। यह प्रतिबंध 28 सितंबर से प्रभावी होगा। गृह मंत्रालय के अनुसार, NSCN-K से ULFA (I), PREPAK और PLA जैसे अन्य प्रतिबंधित समूहों भी इससे जुड़े हैं। इस संगठन पर अपहरण, रंगदारी, फिरौती, विदेशी ताकतों से हथियार और देशी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। सितंबर 2020 से अप्रैल 2025 के बीच इसके खिलाफ 71 मामले दर्ज किए गए, 85 आतंकी गिरफ्तार हुए, 69 ने आत्मसमर्पण किया और 13 मारे गए। नगालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश की सरकारों ने भी इसे गैरकानूनी घोषित करने की सिफारिश की है। NSCN-K का मुख्य उद्देश्य भारत-म्यांमार क्षेत्र के नगा बाहुल्य इलाकों को मिलाकर एक स्वतंत्र नगालैंड बनाना है, जो भारत से अलग हो। 2020 दिल्ली दंगा- सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद-शरजील इमाम की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया सुप्रीम कोर्ट ने 2020 दिल्ली दंगे की साजिश मामले में बंद उमर खालिद, शरजील इमाम और तीन अन्य की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई की। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा और अगली सुनवाई 7 अक्टूबर तय की। इससे पहले 2 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। हाईकोर्ट ने कहा था कि यह सामान्य प्रदर्शन नहीं बल्कि “पूर्व-नियोजित साजिश” थी। इस मामले में कई एक्टिविस्ट जेल में हैं। दूसरी ओर, मुंबई में मानवाधिकार समूहों ने निष्पक्ष ट्रायल की मांग करते हुए कहा कि पांच साल से बिना सुनवाई जेल में रखना गलत है। कर्नाटक से BJP सांसद की पत्नी डिजिटल अरेस्ट, गंवाए 14 लाख रुपए कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा सांसद और पूर्व मंत्री डॉ के सुधाकर की पत्नी डॉ प्रीति सुधाकर डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गईं। 26 अगस्त को 44 वर्षीय प्रीति को व्हाट्सऐप पर एक वीडियो कॉल आई, जिसमें ठगों ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम का अधिकारी बताया । धोखेबाजों ने उनके बैंक खाते को अवैध अंतरराष्ट्रीय लेन-देन से जुड़ा होने का दावा किया और इससे छूटने के लिए पैसे मांगे गए। गिरफ्तारी के डर से प्रीति ने अपने HDFC बैंक खाते से एक अज्ञात यस बैंक खाते में 14 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए । धोखाधड़ी का पता चलने के बाद शाम में उन्होंने वेस्ट डिवीज़न साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत की। पुलिस ने तुरंत धोखेबाज़ों के खाते को फ्रीज़ करा दिया। 3 सितंबर को 47वीं ACJM कोर्ट ने यस बैंक को फ्रीज़ की गई रकम वापस करने का आदेश दिया । एक हफ्ते के अंदर पूरी रकम उनके खाते में वापस आ गई। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पोरबंदर के पास मालवाहक जहाज में लगी आग, 14 क्रू मेंबर्स को बचाया गया, शिप पर लदा था 78 टन चीनी और 950 टन चावल गुजरात के पोरबंदर के ऑल वेदर पोर्ट के पास सोमवार सुबह एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई। जहाज 950 टन चावल और 78 टन चीनी लेकर सोमालिया के लिए रवाना होने वाला था। आग लगते ही तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद 14 चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया। मैसूर दशहरा का उद्घाटन करने पहुंची बुकर प्राइज विनर बानू मुश्ताक; CM सिद्धारमैया की मौजूदगी में हुआ सम्मान बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका बानू मुश्ताक ने मैसूर दशहरा का उद्घाटन किया। उन्हें मैसूर जिला प्रशासन ने CM सिद्धारमैया की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। इस दौरान बानू ने चांदी के रथ पर बैठी देवी चामुंडेश्वरी को पुष्पांजलि अर्पित करके दशहरा 2025 का उद्घाटन किया। अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में 3.2 तीव्रता का भूकंप अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में सोमवार सुबह 3.01 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई। हालांकि, भूकंप में किसी तरह की जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। पुणे एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से रिवॉल्वर और कारतूस बरामद, गिरफ्तार महाराष्ट्र के पुणे में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने 63 साल के पैसेंजर के के बैग से रिवॉल्वर और पांच कारतूस बरामद किए। घटना 19 सितंबर को हुई थी, जिस की जानकारी 21 सितंबर की शाम सामने आई। पुलिस के मुताबिक चंद्रकांत प्रभाकर बागल पुणे-वाराणसी फ्लाइट में सवार होने वाले थेा, जब लेवल 2B पर बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान हथियार और कारतूस पाए गए। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नियमों के अनुसार इस तरह के हथियार और कारतूस की जानकारी देना अनिवार्य है। पुलिस ने बताया कि यात्री के पास महाराष्ट्र में हथियार रखने का लाइसेंस था, लेकिन वह राज्य के बाहर यात्रा कर रहे था। बागल के खिलाफ विमांतल पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
Related Posts
खबर हटके- 100 में से 257 मार्क्स, फिर भी फेल:ऊंट के आंसुओं से हो रही हजारों की कमाई; जानिए दिनभर की 5 रोचक खबरें
बिहार यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट को एग्जाम में 100 में से 257 मार्क्स मिले, इसके बावजूद वो फेल हो गई।…
पंजाब के रंग फीका करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा:जेल में ब्रेड-पिज्जा नहीं कैदियों वाला खाना मिलेगा, आजादी बेटों की कुर्बानियों से मिली
पंजाब के सीएम भगवंत मान आज (दस जुलाई) अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव ढढोगल में…
भास्कर अपडेट्स:CJI पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील के खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज
बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को CJI पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ जीरो FIR…