हैदराबाद के किसमतपुर इलाके में 14 सितंबर को एक 32 साल की महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी मंगलवार को दी। पुलिस के मुताबिक तीन दिन से लापता महिला नशे की हालत में एक पिलर के पास दिखी, जहां एक 33 साल के व्यक्ति ने उसे ऑटो में बैठाकर बीयर और बिरयानी खिलाने के बाद फंक्शन हॉल के पास रेप किया। इसके बाद उसने महिला को अरामगढ़ चौराहे पर छोड़ दिया। यहां दो ऑटो रिक्शा चालकों (25 और 26 साल के) ने उसे जबरदस्ती किसमतपुर पुल के नीचे ले जाकर गैंगरेप किया। जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को झाड़ियों में छोड़कर भाग गए। 16 सितंबर को स्थानीय लोगों ने शव की खबर पुलिस को दी, जिसके बाद राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। साइबराबाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर 22 सितंबर को तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है। आज की अन्य बड़ी खबरें… पीएम मोदी की ओडिशा में होने वाली रैली की जगह बदली, भारी बारिश की आशंका के चलते फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 सितम्बर को ओडिशा में होने वाली रैली की जगह बदल दी गई है। यह रैली अब गंजाम जिले के बेरहामपुर की जगह झारसुगुड़ा जिले में होगी। राज्य सरकार ने बारिश की आशंका को देखते हुए स्थल बदलने का प्रस्ताव दिया था, जिसे केंद्र ने मंजूरी दे दी। यह प्रधानमंत्री मोदी की पिछले साल भाजपा सरकार बनने के बाद ओडिशा की छठी यात्रा होगी। मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण ओडिशा, खासकर गंजाम में 25 सितम्बर से कम दबाव का क्षेत्र बनने और 27 सितम्बर तक भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी दी है। दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से करीब 200 लोग बीमार, पुलिस ने जांच शुरू की दिल्ली में नवरात्रि के दौरान कुट्टू का आटा खाने से लगभग 200 लोग फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार पड़ गए। पुलिस ने बताया कि सभी लोग जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर सहित कई इलाकों के रहने वाले हैं। फिलहाल, मरीजों की हालत स्थिर है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग 6.10 बजे जहांगीरपुरी थाने में उन्हें कुट्टू के आटे से बना खाना खाने के बाद कई लोगों के बीमार पड़ने की सूचना मिलने लगी। पुलिस की टीमों को BJRM अस्पताल भेजा गया, जहां चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि सुबह से लगभग 150 से 200 लोग इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हुए हैं। पुलिस ने तुरंत बीट स्टाफ और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए दुकानदारों और निवासियों को इस बारे में जागरूक करना शुरू कर दिया। आसपास के बाजारों में बिक रहे कुट्टू के आटे की गुणवत्ता जांच के लिए मामले की सूचना खाद्य विभाग को दे दी गई है। कर्नाटक सरकार के सभी मूवी थियेटर में टिकट 200 रुपए करने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार के सिनेमा टिकट की अधिकतम कीमत तय करने के नियम पर रोक लगा दी है। कर्नाटक सरकार ने सभी तरह की फिल्मों का टिकट 200 रुपए तय किया था। इस नियम के खिलाफ मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और अन्य सिनेमा संचालकों ने अदालत में याचिका दायर की थी। जस्टिस रवि वी होस्मानी ने इसी याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला दिया। वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि सरकार ने बिना किसी आधार के यह कीमत तय की है और यदि ग्राहक बेहतर सुविधाओं के लिए अधिक पैसे देना चाहते हैं तो उन्हें रोकना गलत है। सरकार की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल ने कहा कि यह जनहित में किया गया है और संविधान के तहत राज्य को थिएटर नियंत्रित करने का अधिकार है। याचिकाकर्ताओं ने मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर की तुलना पर आपत्ति जताई। उनका तर्क है कि सभी थिएटरों के लिए टिकट की कीमत 200 रुपये तय करना गलत है। कहा गया कि मल्टीप्लेक्स के संचालन, तकनीक और लोकेशन पर सिंगल स्क्रीन थिएटर से काफी ज्यादा खर्च आता है। उन्होंने ये भी कहा कि IMAX, 4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट को इस नियम में शामिल नहीं किया गया है। इसलिए एक समान टिकट कीमत तय करना ठीक नहीं है। उधमपुर के मिलिट्री अस्पताल के बाहर आर्मी जवान की गोली लगने से मौत, खुद की ही बंदूक से लगी गोली जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को आर्मी जवान की गोली लगने से मौत हो गई। मिलिट्री हॉस्पिटल के बाहर आर्मी दवा सप्लाई गाड़ी के ड्राइवर को खुद की ही बंदूक से गोली लग गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हवलदार माता सोनी गोपी कृष्ण के रूप में हुई। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह फायरिंग गलती से हुई या यह आत्महत्या है। साथी सैनिक गोली की आवाज़ सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तो उसे खून से लथपथ पाया। साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में बनी जांच समिति की मदद के लिए दो वकील नियुक्त, स्टोर रूम से मिली थी जली हुई नकदी जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ करप्शन के आरोपों की जांच के लिए बनी समिति की मदद के लिए वकील रोहन सिंह और समीक्षा दुआ को नियुक्त किया गया है। 19 सितंबर से इनकी नियुक्ति कंसल्टेंट के रूप में हुई है। इसी साल 14 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आधिकारिक निवास के स्टोर में आग लग गई थी। आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड को स्टोर से जली हुई करेंसी के बंडल मिले थे। इसके बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू की अध्यक्षता में हुई जांच में पाया गया था कि जिस स्टोर में नोटों के बंडल मिले थे वह जस्टिस वर्मा और उनके परिवार का ही है। तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाभियोग की सिफारिश की थी। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सर्वदलीय नोटिस स्वीकार करते हुए महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की थी। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बीवी आचार्य की तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी। भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र 24 अक्टूबर तक बंद किया भारत ने पाकिस्तानी नागरिक और सैन्य विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 अक्टूबर तक बंद कर दिया है। पड़ोसी देश ने भी भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र 24 अक्टूबर तक बंद रखा है। दोनों देशों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अप्रैल से एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने-अपने हवाई क्षेत्र बंद रखे हैं। भारत और पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र बंद रखने की अवधि बढ़ाने के लिए अलग-अलग नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किए हैं। भारत ने 23 सितंबर को नोटम जारी किया है। केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों में दिवाली गिफ्ट्स देने पर लगाई रोक, कहा- इससे सरकारी खर्च बढ़ता है केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों में दिवाली और अन्य त्योहारों पर गिफ्ट देने पर रोक लगा दी है। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने कहा कि यह एक गैर-जरूरी खर्च है और इसे बंद किया जाना चाहिए। सरकार का कहना है कि त्योहारों पर गिफ्ट देने से सरकारी खर्च बढ़ता है और जनता के संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है। इससे पहले 17 सितंबर को भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार डॉ. सुमंत्र पाल ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसयू) को भी यही निर्देश दिए थे। भारत का इकलौता ज्वालामुखी फटा, अंडमान-निकोबार के बेरन आइलैंड में 8 दिन में 2 बार धमाका अंडमान-निकोबार के बेरन आइलैंड में बीते 8 दिनों के भीतर दो बार हल्के ज्वालामुखी विस्फोट हुए हैं। यहां भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी है। यह ज्वालामुखी 13 और 20 सितंबर को फटा, हालांकि दोनों बार विस्फोट हल्के दर्जे के थे। बेरन आइलैंड पोर्टब्लेयर से समुद्र के रास्ते करीब 140 किलोमीटर दूर है। ओडिशा के भुवनेश्वर में टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और आत्महत्या के मामले में चार लोग गिरफ्तार ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर के अपहरण-हत्या केस में 4 लोगों को गिरफ्तार किया। मृतक की पहचान खुरदा जिले के अरंगा गांव निवासी विद्याधर साहू के रूप में हुई थी। उसका शव शनिवार को जुझगड़ा गांव के पास पितापल्ली-बरंगा रोड पर बरामद हुआ था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी और उनके कुछ साथियों ने साहू को इसलिए किडनैप किया था क्योंकि साहू ने इन लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे थे। आरोपियों ने साहू की पत्नी से ₹1.5 करोड़ की फिरौती की मांग थी। 15 सितंबर को आरोपी साहू को जबरदस्ती जाजपुर ले गए। वहां एक घर में उसे किडनैप करके रखा। 19 सितंबर को साहू की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसका शव और टैक्सी छुपा दी थी। साहू की पत्नी ने 19 सितंबर को बादगड़ा पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दिल्ली के नेशनल म्यूजियम से डांसिंग गर्ल की रेप्लिका चोरी में प्रोफेसर गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने हरियाणा की एक निजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है, जिस पर नेशनल म्यूजियम से प्रसिद्ध डांसिंग गर्ल की प्रतिकृति चोरी करने का आरोप है। घटना 20 सितंबर को हुई थी, जब प्रोफेसर को CISF ने म्यूजियम में पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक, चोरी का पता लगभग दोपहर 2.40 बजे तब चला जब अनभव गैलरी में CISF कर्मियों ने रेप्लिका गायब देखी। उन्होंने तुरंत तलाशी अभियान चलाया और आरोपी को कैंपस से अंदर पकड़ा। चोरी गई रेप्लिका भी आरोपी से बरामद की गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नीलामी नोटिस के बाद गिरवी रखी संपत्ति नहीं छुड़ा सकते सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा है कि अगर किसी संपत्ति की नीलामी का नोटिस छप चुका है, तो उधारकर्ता उस संपत्ति को वापस नहीं ले सकता। कोर्ट ने बताया कि बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा नीलामी प्रमाणपत्र जारी होने के बाद खरीदार के अधिकार अटल हो जाते हैं। यह फैसला सरफेसी एक्ट की धारा 13(8) के तहत दिया गया है। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की बेंच ने कहा कि 2016 में इस धारा में हुए संशोधन उन मामलों पर भी लागू होगा, जहां कर्ज पहले लिया गया था लेकिन भुगतान 1 सितंबर 2016 के बाद डिफॉल्ट हुआ। इसका मतलब है कि अगर उधारकर्ता ने समय पर भुगतान नहीं किया और नीलामी नोटिस प्रकाशित हो गया, तो वह संपत्ति पर अपना अधिकार खो देगा।
Related Posts
गुरुग्राम में BJP उपाध्यक्ष के घर चोरी करने वाला जोरा:नेपाली नौकरों का गैंग, सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद टारगेट देता; दिल्ली एनकाउंटर में ढेर
दिल्ली एनसीआर में नेपाली नौकरों के भेष में लुटेरी गैंग चला रहा कुख्यात बदमाश भीम जोरा न केवल चोरी, लूट…
ED ने सुब्रत रॉय के बेटे को भगोड़ा बताया:1.74 लाख करोड़ रुपए के घोटाले में सहारा के खिलाफ चार्जशीट, पत्नी भी आरोपी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहारा इंडिया समूह के खिलाफ कोलकाता की कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 1.74…
हरियाणा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फायरिंग:जीजा को मारने पहुंचा साला, थार को टक्कर मार चलाई गोली; गाड़ी पर BJP की झंडी लगी थी
हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर थार सवार जीजा पर साले ने फायरिंग कर दी। जीजा ने बचने के लिए…