नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद नई दिल्ली में भारत सरकार के सड़क यातायात और हाईवे मंत्रालय पहुंचे। जहां उन्होंने सचिव वी उमाशंकर आईएएस से बैठक कर कई मांगों को उठाया। इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने एक पत्र सौंपा,जिसमें 4 मुख्य मांगें दर्ज थी। इससे पहले विधायक पहले भी इन मांगों को लेकर बैठक कर चुके है। विधायक आफताब अहमद ने बताया कि बैठक काफी सकारात्मक रही और पूरी उम्मीद है कि नतीजे भी अच्छे होंगे। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बैठक से नूंह जिले में सड़क यातायात को गति मिलने की उम्मीद है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कट देने मांग विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर उजीना में सिर्फ एक तरफ कट है, जबकि मरोड़ा में होडल बड़कली रोड पर कोई कट नहीं है। विधायक आफताब अहमद ने मांग उठाई कि उजीना में दोनों तरफ कट व मरोड़ा में भी दोनों साइड कट दिए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। विधायक आफताब अहमद का कहना है कि उजीना में अलवर से उतरने और चढ़ने के लिए कट है, लेकिन दिल्ली से उतरने और दिल्ली की तरफ जाने के लिए कोई कट नहीं है। जिससे स्थानीय लोगों को विशेष फायदा नहीं हो रहा जो होना चाहिए। नूंह शहर में बाईपास बनाने की मांग वहीं विधायक आफताब अहमद ने नूंह शहर में बाईपास बनाने की मांग उठाई और कहा कि अत्यधिक ट्रैफिक से अब दिन प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है ,जिससे घंटों घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है, इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा विधायक आफताब अहमद ने भादस और मालब में बाईपास बनाने की मांगों को लेकर पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए, ताकि नूंह जिले सहित राजस्थान या आगे जाने आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में 248 A राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली मुंबई वडोदरा डीवीएम एक्सप्रेस वे के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
Related Posts
मन की बात का 124वां एपिसोड:PM बोले- शुभांशु शुक्ला धरती पर उतरे, लोग उछल पड़े, बच्चे बोल रहे हम स्पेस साइंटिस्ट बनेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो शो ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड के तहत देश को संबोधित किया। एपिसोड…
ऑनलाइन कैब बुक कर बदमाशों ने छीनी कार:पहले दिल्ली से झज्जर लेकर आए, फिर वापस ले जाकर शाहपुर में गाड़ी लेकर फरार
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गाड़ी छीनने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन कैब बुक कर 4 युवकों ने वारदात…
अहमदाबाद हादसा-एअर इंडिया के 3 अफसरों को हटाने का आदेश:DGCA ने एयरलाइन से 10 दिन में रिपोर्ट मांगी; हादसे में 270 मौतें हुई थीं
अहमदाबाद हादसे के बाद DGCA ने शनिवार को एअर इंडिया को 3 अफसरों को हटाने का आदेश दिया। इनमें डिविजिनल…