नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद नई दिल्ली में भारत सरकार के सड़क यातायात और हाईवे मंत्रालय पहुंचे। जहां उन्होंने सचिव वी उमाशंकर आईएएस से बैठक कर कई मांगों को उठाया। इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने एक पत्र सौंपा,जिसमें 4 मुख्य मांगें दर्ज थी। इससे पहले विधायक पहले भी इन मांगों को लेकर बैठक कर चुके है। विधायक आफताब अहमद ने बताया कि बैठक काफी सकारात्मक रही और पूरी उम्मीद है कि नतीजे भी अच्छे होंगे। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बैठक से नूंह जिले में सड़क यातायात को गति मिलने की उम्मीद है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कट देने मांग विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर उजीना में सिर्फ एक तरफ कट है, जबकि मरोड़ा में होडल बड़कली रोड पर कोई कट नहीं है। विधायक आफताब अहमद ने मांग उठाई कि उजीना में दोनों तरफ कट व मरोड़ा में भी दोनों साइड कट दिए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। विधायक आफताब अहमद का कहना है कि उजीना में अलवर से उतरने और चढ़ने के लिए कट है, लेकिन दिल्ली से उतरने और दिल्ली की तरफ जाने के लिए कोई कट नहीं है। जिससे स्थानीय लोगों को विशेष फायदा नहीं हो रहा जो होना चाहिए। नूंह शहर में बाईपास बनाने की मांग वहीं विधायक आफताब अहमद ने नूंह शहर में बाईपास बनाने की मांग उठाई और कहा कि अत्यधिक ट्रैफिक से अब दिन प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है ,जिससे घंटों घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है, इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा विधायक आफताब अहमद ने भादस और मालब में बाईपास बनाने की मांगों को लेकर पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए, ताकि नूंह जिले सहित राजस्थान या आगे जाने आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में 248 A राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली मुंबई वडोदरा डीवीएम एक्सप्रेस वे के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
Related Posts
वोटर वेरिफिकेशन, राहुल ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है:एक नहीं, कई सीटों की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, ये नेशनल लेवल पर किया जा रहा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा, ‘केवल एक सीट नहीं बल्कि बहुत सी सीटें हैं, जहां वोटर लिस्ट…
मोदी बोले- घुसपैठियों से चुनौती मिल रही, सतर्क रहना है:संघ के पास डेमोग्राफी में बदलाव रोकने का रोडमैप; डाक टिकट-सिक्का जारी किया
PM मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में बुधवार को कहा, “संघ के स्वयंसेवकों ने कभी कटुता…
UP में बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ा:उत्तराखंड के नौ कैंची और बद्रीनाथ में लैंड स्लाइड, 3 की मौत; यमुनोत्री यात्रा रोकी गई
देश में मानसून की एंट्री को आज एक महीना पूरा हो गया है। 24 मई को यानी तय तारीख से…