BMW हादसा- आरोपी महिला गगनप्रीत कौर को जमानत मिली:कार की टक्कर से वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत हुई थी

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को BMW कार हादसे की मुख्य आरोपी गगनप्रीत कौर (38) को 14 दिन की जमानत दी। गगनप्रीत को अब 11 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना होगा। घटना 14 सितंबर को रात हुई थी। BMW सवार गगनप्रीत ने दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर दो-व्हीलर सवार वित्त मंत्रालय के सीनियर अफसर नवजोत सिंह (52) और उनकी पत्नी को टक्कर मारी थी। हादसे में नवजोत की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई थीं। गगनप्रीत और उनके पति महिला और उसके पति परीक्षित मकक्ड़ को भी चोटें आईं थीं। घटना के बाद 15 सितंबर को गगनप्रीत को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उसे दो दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। 17 सितंबर को गगनप्रीत को कस्टडी 10 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी। इस मामले में गगनप्रीत के खिलाफ BNS की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना), 125B (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 105 और 238 (सबूतों को गायब करना) के तहत FIR दर्ज की गई है। गगनप्रीत पर आरोप- 19 किमी दूर मौजूद अस्पताल ले गई हादसे वाले दिन नवजोत और संदीप बंगला साहिब गुरुद्वारे में दर्शन करने गए थे। वहां से आर.के.पुरम स्थित कर्नाटक भवन में लंच किया। इसके बाद प्रताप नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी बेकाबू BMW कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। गगनप्रीत पर नवजोत की पत्नी ने आरोप लगाया था कि टक्कर मारने के बाद वह उन दोनों को 19 किमी दूर अस्पताल ले गई थी। पुलिस की पूछताछ में गगनप्रीत ने दावा किया कि हादसा कैसे हुआ, उसे याद नहीं है। पुलिस ने जब उससे पूछा था कि वह घायल नवजोत और उनकी पत्नी को पास के अस्पताल क्यों नहीं ले गई, तो उसने बताया कि वह घबरा गई थी और जीटीबी नगर अस्पताल से परिचित थी, क्योंकि उसके बच्चे कोविड-19 के दौरान वहां भर्ती थे। जिस BMW से एक्सीडेंट हुआ, वह गगनप्रीत के पति परीक्षित मकक्ड़ की है। स्ट्रेचर पर लेटी पत्नी नवजोत की बॉडी देख रो पड़ीं
हादसे में नवजोत की पत्नी संदीप कौर की कई हड्डियां टूटी हैं। 16 सितंबर को जब नवजोत को अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा था, तब स्ट्रेचर पति के शव को देश रो पड़ी थीं। वो स्ट्रेचर से उठ कर पति को छूने और गले लगाने की कोशिश करती दिखी थीं। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पति परीक्षित से भी पूछताछ की थी
दिल्ली पुलिस ने गगनप्रीत कौर के पति परीक्षित कक्कड़ से भी पूछताछ की थी। परीक्षित ने पुलिस को बताया कि उसे समझ नहीं आ रहा कि दुर्घटना कैसे हुई। परीक्षित के अनुसार, गगनप्रीत ने उसे कहा था कि वह पीड़ितों को अस्पताल ले जा रही है। परीक्षित के मुताबिक, इसके बाद उसने अपने ससुर को फोन किया और बताया कि पीड़ितों को इलाज की जरूरत है और गगनप्रीत उन्हें लेकर अस्पताल जा रही है। इसके बाद, परीक्षित टैक्सी से अस्पताल पहुंचा था। ……………………… कार हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… नाबालिग ने कार से टक्कर के बाद घसीटा, युवक की मौत; इंजन के नीचे फंसा था, आरोपी जानता था लेकिन गाड़ी नहीं रोकी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में 27 अगस्त को एक नाबालिग ने कार से 32 साल के युवक को टक्कर मार दी। युवक लाल रंग की चलती कार की इंजन के नीचे फंसा था। चालक ने उसे रोड पर करीब 600 मीटर तक घसीटा। बाद में युवक का शव एनडीपीएल ऑफिस के गेट नंबर 5 के पास मिला था। उसके शरीर पर कई चोटें थीं और कपड़े फटे हुए थे। पूरी खबर पढ़ें… वडोदरा में 8 को 120 की स्पीड से टक्कर मारी, महिला की मौत, VIDEO; कार से निकलकर आरोपी लॉ स्टूडेंट चिल्लाया- एक और राउंड गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने 3 टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में 37 साल की महिला हेमाली पटेल की मौत हो गई। 7 अन्य घायल हुए, इनमें एक बच्चा भी शामिल है। 100-120 KMPH की रफ्तार में चल रही कार ने अपने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मारी। हेमाली को कई फीट तक घसीटा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *