प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। राधाकृष्णन इसी महीने की शुरुआत में उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। यह एक औपचारिक मुलाकात थी, जिसमें दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की। उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने 452 वोट हासिल कर INIDA ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया था। राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके हैं। आज की बाकी बड़ी खबरें… गुजरात के अमरेली हवाई अड्डे पर सिंगल सीटर ट्रेनर प्लेन रनवे से फिसला, ट्रेनर पायलट सुरक्षित गुजरात के अमरेली एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर लैंडिंग के दौरान एक सिंगल सीटर ट्रेनर विमान रनवे से फिसल गया, हालांकि ट्रेनर पायलट को कोई चोट नहीं आई। अमरेली के कलेक्टर विकल्प भारद्वाज ने बताया कि यह छोटा विमान हवाई अड्डे से संचालित होने वाली एक निजी विमानन अकेडमी का था। भारद्वाज ने कहा- लैंड करने के तुरंत बाद प्लेन रनवे से फिसल गया। इसके बाद प्लेन रनवे से फिसलते हुए कच्चे हिस्से में जा गिरा। विमान को कुछ नुकसान पहुंचा, लेकिन ट्रेनर पायलट सुरक्षित बच गया। सिविल एविएशन अधिकारी इस घटना की आगे जांच करेंगे। श्रीलंकाई नौसेना ने 12 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, अवैध रूप से मछली पकड़ने का आरोप श्रीलंकाई नौसेना ने रविवार को तमिलनाडु के 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी नाव जब्त कर ली। इन पर श्रीलंका की समुद्री सीमा में अवैध रूप से मछली पकड़ने का आरोप है। रामेश्वरम मछुआरा संघ ने बताया कि यह घटना कंकेसनथुराई के पास बंगाल की खाड़ी में हुई। इस महीने की शुरुआत में तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के 7 मछुआरों को इसी तरह के आरोपों में हिरासत में लिया था। पांच-पांच लाख श्रीलंकाई रुपए का जुर्माना भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। जम्मू एयरपोर्ट को मिली बम की धमकी, जांच में कुछ नहीं मिला जम्मू एयरपोर्ट प्रशासन को रविवार सुबह ईमेल से एक निजी एयरलाइन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अधिकारियों ने बताया कि CISF और पुलिस ने गहन तलाशी की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ईमेल में ‘बम ब्लास्ट’ और ‘आई हैव रीच्ड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा- सुबह एक ईमेल मिला था, जिसमें बम की धमकी दी गई थी। हमने सुरक्षा प्रक्रिया का पालन किया और किसी भी विस्फोटक की मौजूदगी को खारिज कर दिया। कर्नाटक में यौन उत्पीड़न, धमकी मामले में हिंदू जागरण वेदिके नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के हिंदू जागरण वेदिके नेता समित राज के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है। एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है समित राज ने उसकी निजी तस्वीरें हासिल कर लीं और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसका यौन उत्पीड़न और मारपीट की। इस मामले में शनिवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के बाजपे पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि राज पिछले 15 दिनों से उसे परेशान कर रहा था। उसे डराने के लिए तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा था और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। मामले की जांच जारी है। आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जम्मू-कश्मीर के सांबा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास दिखा संदिग्ध ड्रोन, ड्रग्स और हथियार गिराने का संदेह, BSF ने तलाशी शुरू की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन सुबह 6.30 बजे रामगढ़ सेक्टर के करलियान गांव के ऊपर मंडराता हुआ देखा गया, जिसके बाद वह गायब हो गया। बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए जाने की पुष्टि के लिए गांव और आसपास के इलाकों में तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया। कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। नियंत्रण रेखा (LoC) पर 2 आतंकवादियों को मार गिराया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, LoC के पास हथियारबंद घुसपैठियों की गतिविधि देखी गई। इसके बाद इन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। इससे पहले, BSF कश्मीर फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल अशोक यादव ने कहा था कि सुरक्षा बल सर्दियों से पहले आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए LoC पर अधिकतम सतर्कता बनाए हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 2 अक्टूबर से 375 साल पुराना कुल्लू दशहरा महोत्सव विजयादशमी के दिन 2 अक्टूबर से शुरू होगा और 7 दिन चलेगा। इस भव्य उत्सव में भगवान रघुनाथ और 332 देवी-देवताओं का आह्वान किया जाएगा और उनकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन को देखने हर साल 4-5 लाख लोग जुटते हैं। केरल में शराब फैक्ट्री के विरोध में साथ आए भाजपा-कांग्रेस केरल के पलक्कड़ जिले के एल्लापुल्ली गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने एक प्रस्तावित शराब फैक्ट्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि एक निजी कंपनी ने शराब यूनिट के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है, जबकि वे इसका विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब कंपनी ने साइट पर सफाई के लिए मजदूर भेजे। मजदूरों ने पेड़ काटने और झाड़ियां हटाने का काम शुरू किया था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अर्थमूवर को रोक दिया और शराब फैक्ट्री के खिलाफ नारेबाजी की। इस विरोध में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। राज्य कैबिनेट ने जनवरी में ओएसिस कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को शराब फैक्ट्री लगाने की सशर्त मंजूरी दी थी।