मोदी ने दिल्ली BJP के नए कार्यालय का उद्घाटन किया:बोले- भाजपा की स्थापना को 45 साल पूरे, जनसंघ के रूप में इसका रोपण 1951 में हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- भाजपा की स्थापना को 45 साल हो गए हैं। जिस बीज से भाजपा आज इतना बड़ा वट वृक्ष बना, उसका रोपण अक्टूबर 1951 में हुआ था। तब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई थी। उन्होंने कहा कि नवरात्र के इन पावन दिनों में दिल्ली भाजपा को नया कार्यालय मिला है। अटल जी, आडवाणी जी, नानाजी देशमुख, मुरली जी, राजमाता सिंधिया के आशीर्वाद से पार्टी आगे बढ़ी है। पीएम ने कहा कि समय के साथ दिल्ली जनसंघ की कमान बदलती रही। 1980 में जब भाजपा बनी तो वीके मल्होत्रा दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष बने। भाजपा आज जिस मजबूत स्थिति में है उसके पीछे कार्यकर्ताओं का त्याग है। दिल्ली भाजपा का वर्तमान कार्यालय अब तक 14 पंत मार्ग पर था। अब ये बीजेपी हेडक्वार्टर के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर शिफ्ट हो गया है। नए कार्यालय की इसकी नींव पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 9 जून 2023 को रखी थी। इसकी लागत ₹2.23 करोड़ आई है। भाजपा पूरे देश में अपने संगठन के जिलों के कार्यालय बना रही है। जहां भी भाजपा मजबूत है, वहां हर राज्य और जिले में आधुनिक कार्यालय तैयार किए जा रहे हैं। इसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और दूसरे राज्य शामिल हैं। पीएम मोदी के भाषण की 4 मुख्य बातें… 2.23 करोड़ रुपए से बनी नई बिल्डिंग दिल्ली बीजेपी के नए ऑफिस की लागत 2.23 करोड़ रुपए है। नई बिल्डिंग में मौजूदा कार्यालय से ज्यादा जगह है। इसमें बेसमेंट पार्किंग, कॉन्फ्रेंस कक्ष और बैठक कक्ष जैसी सुविधाएं भी हैं। दिल्ली बीजेपी का नया दफ्तर 825 वर्ग मीटर प्लॉट पर बना है। कुल जगह 30 हजार वर्ग फीट है। पहली मंजिल पर बैठ सकेंगे 300 लोग भूतल पर एक कॉन्फ्रेंस रूम, स्वागत कक्ष और कैंटीन है। जबकि पहली मंजिल पर 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक सभागार है। नए भवन से पंत मार्ग कार्यालय में विभिन्न संगठनों और पार्टी सांसदों के लिए कार्यालयों की व्यवस्था से संबंधित समस्या का समाधान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *