दिल्ली में एक 18 साल की MBBS स्टूडेंट से एक महीने तक रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को FIR दर्ज कराई, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, 20 साल के एक युवक ने उसे दिल्ली के आदर्श नगर स्थित एक होटल के कमरे में पार्टी के बहाने बुलाया था। वहां उसके दो दोस्त भी थे। तीनों ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। युवती के बेहोश होने पर मुख्य आरोपी ने उसका रेप किया, जबकि अन्य दो युवकों ने इसे रिकॉर्ड किया। पीड़ित के मुताबिक, मुख्य आरोपी के दोस्तों ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद आरोपी रेप का वीडियो दिखाकर पीड़ित को ब्लैकमेल करने लगा और पूरे सितंबर में बार-बार उसके साथ रेप किया। आरोपी ने मना करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दी। हरियाणा के जींद की रहने वाली है स्टूडेंट
पीड़ित हरियाणा के जींद की रहने वाली है, जो डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, रोहिणी के हॉस्टल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने कहा कि अमनप्रीत से उसकी दोस्ती थी। इसलिए जब अमन ने उससे पार्टी की बात कही तो उसने उस पर यकीन कर लिया। लेकिन, अमन ने रेप कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। फिर इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। होटल का सीसीटीवी डिलीट हो चुका है
वहीं होटल के मालिक ने बताया कि दोनों 5 सितंबर की करीब रात 11:30 बजे होटल आए थे। लड़का और लड़की दोनों ने रजिस्टर में एंट्री की थी। उनके पास कुछ खाने-पीने का सामान भी था। दोनों ने अगली सुबह 10:50 चेक आउट कर लिया था। इसके 15 दिन बाद क्राइम ब्रांच के एक टीम होटल आई। उन्होंने उन्हीं दोनों के बारे में पूछताछ की। हालांकि, होटल के ऑटो डिलीट सिस्टम की वजह से 15 दिन पुराना सीसीटीवी अपने आप डिलीट हो चुका है। इसलिएम हमने जांच टीम को रजिस्टर में उनकी एंट्री की कॉपी दे दी है। इस मामले में आदर्श नगर थाने में 3 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) और 123 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी अमनप्रीत की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के ठिकानों का पता लगाने के लिए तकनीकी और मैनुअल जांच भी की जा रही है। ——————–
क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.. श्रीमाधोपुर में 12वीं की छात्रा के साथ रेप:कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ, आपत्तिजनक वीडियो बनाया श्रीमाधोपुर में एक 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के नाना ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा अपने ननिहाल में रहती है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि छह माह पहले रविकुमार सैनी से पीड़िता की मुलाकात हुई थी। पूरी खबर पढ़ें… जयपुर की होटल में कॉलेज छात्रा से रेप:रिश्तेदार ने झूठ बोलकर बुलाया, धोखे से खिलाया नशीला पदार्थ जयपुर की होटल में कॉलेज छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। गांव से आए रिश्तेदार युवक ने झूठ बोलकर कॉलेज छात्रा को मिलने बुलाया था। धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। जालूपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित कॉलेज छात्रा की शिकायत पर FIR दर्ज की। पूरी खबर पढ़ें…