बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को CJI पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ जीरो FIR दर्ज की है। यह कार्रवाई ऑल इंडिया एडवोकेट्स एसोसिएशन, बेंगलुरु की शिकायत पर की गई है। शिकायत में कहा गया है कि राकेश किशोर का काम आपत्तिजनक था और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। निलंबित वकील राकेश किशोर ने 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने का प्रयास किया था। पुलिस ने उनके खिलाफ BNS की धारा 132 और 133 के तहत मामला दर्ज किया है। आज की अन्य बड़ी खबरें… लग्जरी कार तस्करी केस में ED की केरल-तमिलनाडु के 17 ठिकानों पर छापेमारी, इसमें एक्टर सुकुमार-सलमान के घर-ऑफिस शामिल केरल में लग्जरी कारों की तस्करी के मामले में बुधवार को ईडी ने केरल और तमिलनाडु में कई एक्टर्स के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन, दुलकर सलमान, अमित चक्कलक्कल और कुछ अन्य लोगों के घरों और ऑफिसों में छापे मारे। ईडी ने चेन्नई, कोच्चि, त्रिशूर, कोझिकोड, मल्लपुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर में कई जगहों पर तलाशी ली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कोयंबटूर की एक एजेंसी ने सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के फर्जी दस्तावेजों के जरिए लग्जरी कारें भारत में इम्पोर्ट कीं। इन कारों को अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में फर्जी आरटीओ रजिस्ट्रेशन कराया गया और फिर इन्हें फिल्मी हस्तियों व अमीर लोगों को सस्ते दामों में बेच दिया गया। अभिनेता प्रियांशु की हत्या,हिंदी फिल्म झुंड में बाबू छत्री का किरदार निभाया था हिंदी फिल्म “झुंड” में अपने ऑनस्क्रीन किरदार बाबू छेत्री से मशहूर हुए अभिनेता प्रियांशु उर्फ बाबू रवि सिंह छेत्री की बुधवार तड़के नागपुर में उनके दोस्त ने हत्या कर दी। नागपुर पुलिस ने बताया कि वारदात शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान हुई। आरोपी की पहचान ध्रुव लाल बहादुर साहू (20) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहू और छेत्री करीबी दोस्त थे और अक्सर साथ में शराब पीते थे। मंगलवार आधी रात के बाद, साहू और छेत्री साहू की मोटरसाइकिल से जरीपटका इलाके में सुनसान घर में शराब पीने गए। बुधवार सुबह छेत्री के घायल अवस्था में मिले। बाद में उनकी मौत हो गई। कर्नाटक में पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के 7 लोग डैम के पानी में बहे, 2 शव बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी कर्नाटक के तुमकुरु जिले में मंगलवार को मार्कोनहल्ली डैम के पास पिकनिक मनाने गए 15 लोगों में से सात लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। पुलिस ने बताया कि 2 शव बरामद किए गए हैं और चार अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए बुधवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने एक व्यक्ति को बचा लिया था। पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार की 6 महिलाएं-बच्चे और एक व्यक्ति डैम के नीचे वाले हिस्से में घूमने गए थे। तभी महिलाएं और बच्चे पानी में उतर गए। अचानक डैम का साइफन सिस्टम चालू हो गया और सभी पानी के तेज बहाव में बह गए। जस्टिस सौमेन सेन ने मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली जस्टिस सौमेन सेन ने बुधवार को मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सीएच विजयशंकर ने उन्हें राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई। सौमेन सेन, जस्टिस संजीव बनर्जी का जगह लेंगे, जो 5 सितंबर को रिटायर हुए थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद जस्टिस सेन की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। जस्टिस सेन का जन्म 27 जुलाई, 1965 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने 1990 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री पूरी की। उन्होंने जनवरी 1991 में एक वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने 20 सालों से ज्यादा समय तक कलकत्ता हाईकोर्ट में वकालत की। 13 अप्रैल, 2011 को उन्हें जस्टिस के रूप में प्रमोट किया गया था। रांची में 18 साल की युवती के साथ 7 लोगों ने गैंगरेप किया झारखंड के रांची में 18 साल की युवती के साथ 7 लोगों ने गैंगरेप किया। पीड़ित के मुताबिक, घटना 30 सितंबर की है। उसके भाइयों (कजिन) ने उसे बुलाया था। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर 7 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक, 7 में 4 आरोपियों की पहचान हो गई है। 3 की बाकी है। सभी आरोपियों की पकड़ने के प्रयास जारी हैं। कर्नाटक के कोप्पल में बीजेपी नेता की हत्या, आरोपी फरार कर्नाटक के कोप्पल जिले के गंगावती शहर में स्थानीय बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेंकटेश कुरुबारा की बुधवार को हत्या कर दी गई। घटना कोप्पल रोड पर लीलावती एलुभु किलु अस्पताल के सामने हुई। पुलिस के मुताबिक, 31 साल के वेंकटेश देवी कैम्प से गंगावती लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला किया। आरोपी फिलहाल फरार हैं। कर्नाटक में शख्स ने फेसबुक लाइव पर सुसाइड की कोशिश की, पत्नि पर लगाए आरोप कर्नाटक के जयनगर इलाके में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड की कोशिश की। गंभीर हालत युवक सलमान पासा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाइव में सलमान ने पत्नि सैयद निखत फिरदौस, ससुराल पक्ष और लोकल AIMIM लीडर पर मानिसक रूप से परेशान करने और पैसे मांगने का आरोप लगाया है। मुंबई में पार्सल स्टिकर बदलकर ई-कॉमर्स कंपनी से ₹34 लाख की ठगी के आरोप में 4 गिरफ्तार मुंबई पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो एक ई-कॉमर्स कंपनी से पार्सल के स्टिकर बदलकर ₹34 लाख से ज्यादा की ठगी करने में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट से एक बार में एक महंगा और दो सस्ते इलेक्ट्रॉनिक सामान ऑर्डर करते थे। फिर दिए गए पते पर ऑर्डर डिलीवरी लेने के बजाय, वे डिलीवरी बॉय के साथ साजिश करके बीच रास्ते में ही सामान ले लेते थे। इसके बाद, वे पार्सल से स्टिकर (प्रोडक्ट डिटेल जैसे कीमत वगैरह) हटा देते थे। फिर महंगे सामान पर सस्ते सामान के स्टिकर और सस्ते सामानों पर महंगे सामान के स्टिकर चिपका देते थे। इसके बाद ई-कॉमर्स कंपनी को सस्ते सामान लौटा देते थे और महंगे सामान अपने पास रख लेते थे। इस तरीके का इस्तेमाल करके गिरोह ने ई-कॉमर्स कंपनी से लाखों रुपए की ठगी की। सोमवार को क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य ऑर्डर की डिलीवरी लेने मुंबई के बोरीवली आ रहे हैं। पुलिस ने इसके बाद बोरीवली (पश्चिम) से हरियाणा और छत्तीसगढ़ के रहने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 45 लाख रुपए के सामान, एक कार और एक टेंपो बरामद हुआ है। वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू, खराब मौसम के कारण तीन दिनों से बंद थी जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी यात्रा बुधवार से एक बार फिर शुरू हो गई है। खराब मौसम के कारण 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक यात्रा रोक दी गई थी। तीन दिन के बाद यात्रा शुरू होने से श्रद्धालु खुश हैं। सुबह से ही दर्शन पर जाने के वाले भक्तों की कतार लगी है। ओडिशा के बेहरामपुर में भाजपा नेता पिताबास पांडा को गोली मारी, हत्या के विरोध में वकील आज हड़ताल पर ओडिशा के गंजम जिले के बरहामपुर में बदमाशों ने भाजपा नेता पीताबाश पांडा की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता को सोमवार रात करीब 10 बजे गोली मारी गई। एसपी सरवाना विवेक एम ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। एडवोकेट रहे पीताबाश पांडा का पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, स्टेट बार काउंसिल ने बुधवार को राज्य भर में हड़ताल का ऐलान किया है। ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान अमन सहरावत एक साल के लिए निलंबित पेरिस ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में निर्धारित वजन तक पहुंचने में विफल रहने के कारण कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। 22 साल के अमन पदक दावेदारों में से एक थे, जिन्हें पुरुषों की 57kg फ्रीस्टाइल कैटेगरी में फाइट करनी थी, लेकिन वजन 1.7kg ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह टूर्नामेंट 13 सितंबर से 21 सितंबर तक क्रोएशिया में हुआ था। भारत की ओर से केवल एक ही खिलाड़ी, अंतिम पंघाल ने महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगरी में कांस्य पदक जीता।
Related Posts
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:PM ने सेनाओं को खुली छूट दी; कांग्रेस ने ‘PM गायब’ वाली पोस्ट डिलीट की; 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें
नमस्कार, कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की रही, जिसमें उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए सेनाओं…
गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की आय 223% बढ़ी:गुजरात की 5 पार्टियों को ₹2316 करोड़ मिले; 2022-23 के आंकड़ों पर ADR की रिपोर्ट
देश में नाममात्र के वोट पाने वाली रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों (RUPP) की आय 2022-23 में 223% बढ़ गई।…
अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाएं:आम आदमी की राजनीति को नई पहचान देने वाले नेता पर जनता का भरोसा बढ़ा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर देशभर से बधाइयां…