सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के ब्रिजथोर फॉरेस्ट इलाके में बुधवार को एक आतंकी ठिकाना मिला। यहां से दो एके सीरीज राइफल, चार रॉकेट लॉन्चर, भारी मात्रा में गोला-बारूद और युद्ध से जुड़ा सामान जब्त किया गया है। सेना ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की। खुफिया जानकारी के आधार पर वारसुन क्षेत्र के ब्रिजथोर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। आज की अन्य बड़ी खबरें… केरल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, 10 दुकाने जलीं, कोई हताहत नहीं केरल के कन्नूर के थालिपरंबा शहर में गुरुवार शाम एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। इससे करीब 10 दुकानें पूरी तरह जल गईं। दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। थालिपरंबा बस स्टैंड के पास स्थित तीन मंजिला केवी कॉम्प्लेक्स में लगभग 50 दुकाने हैं। आग खिलौना दुकान से शुरू होकर मोबाइल, कपड़े, सुपरमार्केट और ज्वेलरी की दुकानों तक पहुंच गई। कॉम्प्लेक्स में गैस सिलेंडर फटने से धमाके भी हुए। डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी लगती है, शायद एसी या ट्रांसफॉर्मर से, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही पुष्टि होगी। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राम मंदिर पर 25 नवंबर को 21 फुट ऊंचा धर्म ध्वज फहराएंगे पीएम मोदी, पांच दिन का वैदिक अनुष्ठान होगा पीएम नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम विवाह पंचमी के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर 21 फुट ऊंचा धर्म ध्वजा फहराएंगे। यह समारोह मंदिर के निर्माण पूरा होने की आधिकारिक घोषणा का प्रतीक बनेगा। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को पीएम के आने की पुष्टि की। मंदिर का मुख्य निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 21 से 25 नवंबर तक पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान होगा। इसमें अयोध्या और काशी के विद्वान आचार्य हिस्सा लेंगे। मंदिर परिसर में शेशावतार मंदिर, सप्त मंडपम और पुष्कर्णी का काम खत्म हो चुका है। भक्तों के लिए जूते रखने की सुविधा भी नवंबर तक तैयार हो जाएगी। ध्वजा 161 फुट ऊंचे शिखर पर लहराएगा, जो केसरिया रंग का होगा। पूरी खबर पढ़ें… सबरीमाला मंदिर की द्वारपालक मूर्तियों से सोना चारी के मामले में SIT गठित केरल सरकार ने गुरुवार को सबरीमाला मंदिर के द्वारपालक मूर्तियों से सोना चोरी के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित करने का आदेश जारी किया है। यह टीम हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक सभी पहलुओं की जांच करेगी। टीम का नेतृत्व एडीजीपी (क्राइम ब्रांच और लॉ एंड ऑर्डर) एच वेंकटेश करेंगे। जांच असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) केपीए, त्रिशूर एस शशिधरन के नेतृत्व में होगी, जो एडीजीपी की निगरानी में काम करेंगे। केरल में कैंसर मरीजों का अस्पताल जाने के लिए सरकारी बस में नहीं लगेगा टिकट, सर्टिफिकेट दिखाकर बनवाना होगा पास केरल में कैंसर मरीजों को राज्य के किसी भी अस्पताल तक इलाज के लिए KSRTC की साधारण से सुपरफास्ट बसों में मुफ्त यात्रा मिलेगी। ट्रांसपोर्ट मंत्री केबी गणेश कुमार ने विधानसभा में गुरुवार को ये ऐलान किया। 2012 के पुराने आदेश में पहले राजधानी के सिटी बसों में रीजनल कैंसर सेंटर जाने पर सिर्फ 50 प्रतिशत छूट थी। अब मरीज कहीं से भी किसी सरकारी या निजी अस्पताल जा सकेंगे। इसके लिए इलाज करने वाले डॉक्टर का सर्टिफिकेट दिखाकर यात्रा पास लेना होगा जो इलाज की अवधि के आधार पर जारी होगा। केरल के आरएसएस नेता पी ई बी मेनन का 86 वर्ष की उम्र में निधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख नेता और केरल के पूर्व प्रांत संघचालक पीईबी मेनन का गुरुवार को 1:30 बजे निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। उनका शव शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक टाउन हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उसके बाद तंत्र विद्यापीठ में करीब 3 बजे अंतिम संस्कार होगा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने उनके निधन पर दुख जताया। मेनन अभिनेता मोहनलाल के विश्वशांति फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर भी थे। 7 साल वकालत करने वाले ज्यूडिशियल ऑफिसर और वकील बन सकेंगे ADJ, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक अहम फैसला सुनाया। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा कि ज्यूडिशियल सेवा में शामिल होने से पहले 7 साल वकालत करने वाले ज्यूडिशियल ऑफिसर और वकील एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (ADJ) बनने के पात्र होंगे। पांच जजों की संविधान बेंच ने दो अलग-अलग फैसले दिए। चीफ जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि ऐसे ऑफिसर डायरेक्ट रिक्रूटमेंट से डिस्ट्रिक्ट जज बनने के हकदार हैं। ये मामला संविधान के अनुच्छेद 233 से जुड़ा है, जो डिस्ट्रिक्ट जजों की नियुक्ति का प्रावधान करता है। इससे पहले 2020 के धीरज मोर केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ज्यूडिशियल ऑफिसर केवल प्रमोशन से ही ऊपर जा सकते हैं। सीजेआई ने आज की सुनवाई में कहा कि ज्यूडिशियल ऑफिसर को बार कोटा से रोकना अनुच्छेद 14 और 16 का उल्लंघन है। इससे योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। DGCA ने इंडिगो पर 20 लाख का जुर्माना लगाया, पायलट ट्रेनिंग में लापरवाही को लेकर एक्शन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइंस पर पायलट ट्रेनिंग में लापरवाही की वजह से 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इंडिगो इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी। जुर्माना कैटेगरी C हवाई अड्डों पर योग्य सिमुलेटर न इस्तेमाल करने के आरोप में लगाया गया। ये मामला पायलट ट्रेनिंग के नियमों से जुड़ा है। DGCA ने 11 अगस्त को शो-कॉज नोटिस जारी किया था। इंडिगो के 1700 से ज्यादा पायलटों को इन हवाई अड्डों के लिए खास ट्रेनिंग दी जाती है। सिमुलेटर में असली इलाके का व्यू होना जरूरी है। कैटेगरी C एयरपोर्ट्स(जैसे श्रीनगर, लेह या पोर्ट ब्लेयर) में लैंडिंग मुश्किल होती है। इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी इसी तरह का नोटिस मिला था। जम्मू-कश्मीर में LoC के पास चार लैंडमाइन और एक मोर्टार में धमाका, कोई घायल नहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास गुरुवार सुबह एक मोर्टार शेल में धमाका हो गया। ये धमाका जेसीबी की खोदाई के दौरान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक ये शेल सीमा पार गोलाबारी में फटा नहीं था और जमीन में दबा रह गया था। बुधवार को भी बालाकोट इलाके में चार लैंडमाइन में धमाका करके नष्ट किया गया। अधिकारियों ने कहा कि ये लैंडमाइन बारिश के कारण अपनी जगह से हट गईं थीं। कर्नाटक में महिलाओं को हर महीने मिलेगी पीरीयड्स के लिए एक दिन की पेड लीव, कैबिनेट ने दी मंजूरी कर्नाटक सरकार ने महिलाओं के लिए मासिक धर्म अवकाश नीति-2025 को मंजूरी दे दी है। इस नीति के तहत सरकारी दफ्तरों, निजी कंपनियों, आईटी फर्मों, गारमेंट फैक्टरियों और अन्य उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं को हर महीने पीरीयड्स के लिए एक दिन की पेड लीव मिलेगी। आज स्टेट कैबिनेट ने इसकी मंजरी दे दी है। मंत्री संतोष लाड ने कहा कि यह नीति पूरे देश में पहली बार इतने व्यापक रूप से लागू हो रही है। 2024 में 6 दिनों का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 दिन कर दिया गया है। मंत्री ने बताया कि महिलाएं जब चाहें इस अवकाश का इस्तेमाल कर सकती हैं। उन्हें किसी भी तरह का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं देना होगा। असम में केंद्रीय मंत्री रहे भाजपा नेता राजेन गोहेन समेत 18 नेताओं ने इस्तीफा दिया असम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन गोहेन समेत 18 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राजेन गोहेन ने अपना इस्तीफा राज्य प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया को सौंपा है। असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होना हैं। चार बार के भाजपा सांसद गोहेन ने कहा कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी जिम्मेदारियों से तुरंत प्रभाव से हट रहे हैं। महाराष्ट्र में CJI बी आर गवई का AI वीडियो X पर किया पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई का आपत्तिजनक एआई वीडियो बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान नवी मुंबई के पनवेल निवासी के किकी सिंह के रूप में हुई है। उसने ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपलोड किया गया था। वीडियो में CJI गवई को गले में मटका, चेहरे पर नीला रंग लगाकर जूतों से पीटते दिखाया गया था। पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन को एक वकील ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि यह वीडियो अनुसूचित जाति के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास है। वकील ने शिकायत में आरोप लगाया कि किकी सिंह और उसके साथियों ने सीजेआई गवई और अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ नफरत फैलने की कोशिश की है। यूपी के फर्रुखाबाद में प्राइवेट प्लेन रनवे से फिसलकर झाड़ियों में घुसा; दो पायलट सहित 6 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित यूपी में फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर गुरुवार को विमान हादसा टल गया। टेक ऑफ करते समय प्राइवेट जेट अनियंत्रित होकर रनवे से फिसलकर पास की झाड़ियों में जा घुसा। विमान में दो पायलट, वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अजय अरोड़ा सहित छह लोग सवार थे। सही सुरक्षित हैं। घटना सुबह लगभग 10:30 बजे हुई, जब जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का निजी जेट वीटी डेज भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला था। पढ़ें पूरी खबर… बेंगलुरु में पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने सिटी सिविल कोर्ट की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की बेंगलुरु के सिटी सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को पॉक्सो एक्ट के एक मामले में आरोपी गौतम ने अदालत की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आरोपी को अदालत में सुनवाई के लिए अपने साथ लेकर आई थी। घटना के समय आरोपी के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी अदालत में मौजूद थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी पर उल्सूरगेट पुलिस स्टेशन में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था। वह पिछले छह महीने से पुलिस हिरासत में था। बंगाल के जलपाईगुड़ी में BJP सांसद-विधायक पर हमला मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमला मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जलपाईगुड़ी के SP खंडबाहले उमेश गणपत ने बताया कि दोनों आरोपियों को सुबह करीब 3 बजे नागराकाटा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान शाहनूर आलम और तोफैल हुसैन के रूप में हुई है। अब तक मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक व्यक्ति को जलपाईगुड़ी से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को अलीपुरद्वार जिले में भारत-भूटान सीमा पर जयगांव के पास से पकड़ा गया था। जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा इलाके में 6 अक्टूबर को भीड़ ने मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के विधायक घोष पर उस वक्त हमला कर दिया जब वे बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए थे। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिजोरम में दो म्यांमार के नागरिक ₹30.84 लाख की सुपारी के साथ गिरफ्तार मिजोरम में असम राइफल्स ने राज्य की पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध नावों की तलाशी ली और सुपारी तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 45 बोरों में 4406 किलोग्राम सुपारी बरामद हुई। बाजार में इसकी कीमत करीब 30.84 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सैन सॉ एमजी और क्याव थीन ल्विन के रूप में हुई हैं। दोनों पड़ोसी देश म्यांमार के रखाइन के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों और उनके पास से बरामद सुपारी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लॉन्गतलाई पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। मुंबई में तेज रफ्तार पोर्श कार डिवाइडर से टकराई, BMW से रेसिंग के दौरान हादसा मुंबई में एक तेज रफ्तार पोर्श कार बुधवार देर रात वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। कार का चालक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि यह कार BMW से रेस कर रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लग्जरी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है। कार का अगला और साइड का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया और सड़क पर भी मलबा बिखर गया। पुलिस ने बताया कि पोर्श कार तेज रफ्तार से चल रही थी। इस दौरान ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई। जम्मू-कश्मीर के कोकरनाग में लगातार चौथे दिन दो लापता जवानों की तलाश जारी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग से लापता दो जवानों की तलाश लगातार चौथे दिन जारी है। जवानों का पता लगाने के लिए गडोल वन क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। जंगल इतना घना है कि जमीन पर तलाशी कर रहे जवानों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं। सेना ने बताया कि लापता दोनों जवान इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) करने वाली टीम का हिस्सा थे। 6 अक्टूबर की रात ऑपरेशनल टीम एक भयंकर बर्फीले तूफान में फंस गई थी। तब से दोनों जवानों का संपर्क टूट गया था। उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कैनबरा पहुंचे; यात्रा का मकसद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग मजबूत करना रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की अपनी आधिकारिक यात्रा के तहत कैनबरा पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है। एयरपोर्ट पर सिंह का स्वागत ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील और संयुक्त अभियान प्रमुख वाइस एडमिरल जस्टिन जोन्स ने किया। X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “कैनबरा के रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंचने पर ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मैं अपने मित्र, ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ जल्द ही द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं।” शिवसेना के ‘तीर-कमान’ पर 12 नवंबर से सुनवाई शिवसेना के तीर-कमान से निशान को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 12 नवंबर से अंतिम सुनवाई शुरू करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के ने चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को दिया था। जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमल्य बागची की बेंच ने कहा कि सुनवाई 13 नवंबर तक जारी रह सकती है। उद्धव गुट की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा कि जनवरी में स्थानीय निकाय चुनाव होने की संभावना है, इसलिए जल्द सुनवाई जरूरी है।
Related Posts
जींद में मर्डर के 5 दिन बाद पहचान:दिल्ली का रहने वाला युवक, बुकिंग पर लेकर आया कार; घर से 150KM दूर मिला शव
हरियाणा के जींद में उचाना के खेतों में बाग की नाली में मिले शव की 5 दिन बाद पहचान हुई…
दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के:मेघालय का बर्नीहाट टॉप, दिल्ली सबसे पॉल्यूटेड कैपिटल; ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड समेत 14 देश सबसे साफ
दुनिया को 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के हैं। मेघालय का बर्नीहाट शीर्ष पर है। वहीं, दिल्ली सबसे…
मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट,लैंडस्लाइड में 2 की मौत:घरों, रेलवे ट्रैक पर पानी भरा; बिहार के भागलपुर में बाढ़ से 6 लाख लोग प्रभावित
मुंबई में शुक्रवार रात से तेज बारिश जारी है। विक्रोली इलाके में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक…