मेरठ में VIDEO बनवाकर हत्या करने वाले का एनकाउंटर:दिल्ली पुलिस ने पैर में मारी गोली, आदिल हत्याकांड का मास्टरमाइंड है

मेरठ के चर्चित आदिल हत्याकांड के मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-36 में हुए एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से हमजा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमजा के पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद हुए हैं। इसके पहले यूपी पुलिस ने एक अन्य आरोपी जुलकमर को गिरफ्तार किया था। जुलकमर ने ही पुलिस को बताया था कि मैंने तो केवल वीडियो बनाया। हत्या तो हमजा ने वीडियो बनाने से पहले ही कर दी थी। दरअसल, 1 अक्टूबर को मेरठ के नरहेड़ा गांव में 25 वर्षीय युवक आदिल की लाश मिली थी। 2 अक्टूबर को एक लाइव मर्डर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आदिल को बेहद नजदीक से गोली मारी जा रही थी। VIDEO में दिख रहा है कि ट्यूबवेल पर आदिल बेसुध पड़ा है। हत्यारा उसके सीने में 12 सेकेंड में 3 गोली मारता है। मौके से भागते वक्त आरोपियों ने रील भी बनाई थी। पुलिस ने 8 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला विस्तार से… आदिल को घर से बुलाकर ले गए युवक
आदिल मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की राधना वाली गली का रहने वाला था। 30 सितंबर की शाम करीब 4 बजे कुछ युवक उसे घर से बुलाकर ले गए। जाते समय आदिल ने मां फरजाना से कहा था, 10 मिनट में वापस आ जाऊंगा। लेकिन वह रात तक लौटकर नहीं आया।
परिवार को चिंता तब हुई जब पता चला कि आदिल अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गया था। पूरी रात परिवार वाले उसका इंतजार करते रहे। वीडियो में गोली मारते दिखा था आरोपी
अगली सुबह, 1 अक्टूबर को ग्रामीणों ने नरहेड़ा गांव के ट्यूबवेल के पास एक युवक की लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान आदिल के रूप में हुई। उसकी छाती में गोली के निशान थे। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा था।
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब 2 अक्टूबर को 12 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें आदिल जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा दिखता है और एक युवक उसे बेहद नजदीक से तीन गोलियां मारता है।
वीडियो को किसी अन्य व्यक्ति ने शूट किया था, जिसकी आवाज भी सुनाई देती है। वारदात को अंजाम देने वाला युवक जुलकमर बताया गया, जबकि साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी हमजा है। वीडियो बनाने के बाद बाइक से भागे आरोपी
हत्या के तुरंत बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें दो युवक बाइक से भागते दिख रहे हैं। बाइक चला रहा युवक हमजा था। बताया गया कि हमजा ने रंजिशन आदिल की हत्या की योजना बनाई थी और अपने साथी जुलकमर से गोली चलवाई। हमजा हत्या के वक्त मौके पर ही मौजूद था और वीडियो बनवाया। हत्या से पहले शराब पिलाकर बेहोश किया
परिवार का आरोप है कि हमजा और उसके साथी आदिल को बहाने से घर से ले गए। उसे पहले शराब पिलाकर बेहोश किया गया, फिर गला घोंटने की कोशिश की। अंत में पिस्टल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि मामला किसी पुरानी रंजिश या गैंग से जुड़ा हो सकता है। अब जांच में यह भी देखा जा रहा है कि केस का कनेक्शन अबरार हत्याकांड से है या नहीं। पुलिस ने दोनों पैरों में गोली मारी
गुरुवार को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हमजा के बीच रोहिणी सेक्टर-36 में मुठभेड़ हुई। हमजा ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से उसके दोनों पैरों में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हमजा के खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 8 लोगों पर FIR, कुछ अब भी फरार
आदिल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह पैंठ में कपड़ों की दुकान लगाता था। बड़ा भाई आमिल कैंची की धार का काम करता है और दूसरा भाई फाजिल मजदूरी करता है। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर में मां फरजाना ही हैं, जो बेटे की मौत से सदमे में हैं। आदिल के भाई फाजिल ने लोहियानगर थाने में आठ युवकों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। नामजद आरोपियों में इमरान पुत्र अबरार, सलमान, नवाब, शावेज, इकबाल, हमजा, जुलकमर और एक अन्य अज्ञात युवक। इनमें से जुलकमर और हमजा गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि बाकी आरोपी अभी फरार हैं। एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि पूछताछ में जुलकमर ने कबूला है कि उसने हमजा के कहने पर आदिल की हत्या की। पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। आदिल का मोबाइल कब्जे में लेकर उसकी कॉल डिटेल्स (CDR) भी निकाली जा रही है, जिससे घटना की वजह और साफ हो सके। दिल्ली पुलिस पर की फायरिंग
दिल्ली क्राइम ब्रांच के अनुसार, मेरठ से फरार अपराधी हमजा ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की। यह घटना 8 अक्टूबर की देर रात हुई, जब क्राइम ब्रांच की टीम जिसमें इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एसआई अंशु कादियान, एएसआई संजय कुमार, एचसी महिपाल और एचसी अमित शामिल थे। रोहिणी इलाके में गश्त कर रहे थे।
गश्त के दौरान एसआई अंशु कादियान को सूचना मिली कि फरार अपराधी हमजा पुत्र खालिद रोहिणी इलाके में मौजूद है। रात लगभग 12:45 बजे, पुलिस टीम ने आरोपी को डीडीए जल बोर्ड बिल्डिंग, रोहिणी के पास रोका। वह स्कूटी से जा रहा था।
पुलिस द्वारा आवाज देने पर हमजा भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सड़क पर फिसल गया और फिर पुलिस पार्टी पर दो राउंड फायरिंग कर दी। रुकने की चेतावनी के बावजूद वह पैदल भागते हुए गोलीबारी करता रहा। हालांकि, पुलिस ने उसे तुरंत काबू में लेकर निहत्था कर दिया और हिरासत में ले लिया।
फायरिंग के दौरान हमजा घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए रोहिणी स्थित बी.आर. अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान यह भी पता चला कि हमजा जिस स्कूटी से भाग रहा था, वह दिल्ली के रानी बाग इलाके से चोरी की गई थी। हत्या के पीछे प्रेम संबंध का विवाद
पुलिस पूछताछ में हमजा ने खुलासा किया कि वह और आदिल, दोनों एक ही लड़की से प्रेम करते थे। हमजा लगातार आदिल को उस युवती से बात करने से मना कर रहा था, लेकिन आदिल ने उसकी बात नहीं मानी। इसी रंजिश में हमजा ने अपने दो साथियों की मदद से आदिल की हत्या कर दी। ————- ये खबर भी पढ़िए BREAKING-यूपी में प्राइवेट प्लेन टेकऑफ से पहले झाड़ियों में गिरा:रन-वे से उड़ान भरते वक्त बेकाबू हुआ; प्राइवेट कंपनी के एमडी समेत 6 लोग सवार थे यूपी के फर्रुखाबाद में बड़ा विमान हादसा टल गया। यहां प्राइवेट प्लेन रनवे से उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा और पास की झाड़ियों में जा घुसा। हादसे में विमान के विंग्स, फ्रंट व्हील और जेट फैन टूट गए। फिलहाल, विमान में बैठे सभी 6 लोग सुरक्षित हैं। इनमें वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के MD अजय अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू और SBI अफसर सुमित शर्मा, दोनों पायलट नसीब बामल, प्रतीक फर्नांडीज और एक क्रू टेक्नीशियन शामिल हैं।अजय अरोड़ा अपनी टीम के साथ खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने भोपाल से आए थे। घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे हुई। प्लेन जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का है। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *