करनाल में शनिवार शाम मीरा घाटी के पास स्थित जलसा होटल में एक युवती ने बाथरूम में गीजर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद होटल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। युवती अपने प्रेमी के साथ डीलक्स रूम में ठहरी हुई थी। दोनों ही विवाहित बताए जा रहे हैं। मृतका की पहचान 24 वर्षीय लक्ष्मी के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। वहीं, युवक 40 वर्षीय गुरप्रीत बताया जा रहा है, जो दिल्ली का निवासी है। दोनों ही शादीशुदा हैं और एक-दूसरे के संपर्क में काफी समय से थे। पुलिस यह जांच कर रही है कि युवती ने आत्महत्या क्यों की और क्या इसके पीछे कोई झगड़ा या दबाव की स्थिति थी। सुबह चेक-इन किया, शाम को हुआ हादसा मिली जानकारी के अनुसार, युवती और युवक ने शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जलसा होटल में डीलक्स रूम लिया था। दोनों कुछ समय तक साथ रहे, उसके बाद युवक दोपहर करीब तीन बजे किसी काम से बाहर चला गया। शाम करीब पांच बजे जब वह वापस लौटा और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। उसने बार-बार आवाज लगाई, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बाथरूम अंदर से लॉक, गीजर से बांधा था फंदा होटल मैनेजर विशाल ने बताया कि जब युवक ने रिसेप्शन पर आकर सूचना दी तो उन्होंने मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खोला। अंदर युवती नहीं दिखी, लेकिन बाथरूम का दरवाजा अंदर से लॉक था। जब पुलिस को सूचना दी गई तो डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और बाथरूम का दरवाजा खोला गया। अंदर युवती का शव लटका मिला। उसने गीजर की पाइप से फंदा लगाया हुआ था। एफएसएल और पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्य सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को फंदे से उतारा गया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया गया। पुलिस ने होटल स्टाफ और प्रेमी युवक से पूछताछ की है। परिजनों को दी जा रही सूचना, जांच जारी फिलहाल पुलिस ने युवती के परिवार को सूचना दे दी है और उन्हें करनाल बुलाया जा रहा है। मौके से बरामद साक्ष्य एफएसएल टीम के पास भेजे गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डेटा की जांच के बाद ही चल पाएगा। मामले की जांच सिटी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।
Related Posts
गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में कारोबारी की हत्या:खाना खाते वक्त छाती में चाकू घोंपा; दिल्ली की लिव इन पार्टनर गिरफ्तार
हरियाणा के गुरुग्राम में महिला ने अपने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। दोनों के बीच रेस्टोरेंट में खाना…
सुप्रीम कोर्ट बोला- डॉक्टर्स का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी:नहीं तो समाज माफ नहीं करेगा; कोविड में मृत प्राइवेट डॉक्टर्स को सरकारी बीमा का लाभ मिले
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोविड-19 के दौरान जान गंवाने वाले प्राइवेट डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सरकारी बीमा योजना का…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत ने लाहौर-कराची में एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया; JK में घुसपैठ, BSF ने नाकाम किया; डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी कंटेंट बैन
नमस्कार, कल की बड़ी खबर भारत-पाकिस्तान के तनाव की रही, पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन और मिसाइल…