दिवाली के पहले दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी में औसत एअर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 335 पहुंच गया है। यह गंभीर स्थिति है। इंडिया गेट के आसपास AQI 350 पार, आनंद बिहार में 414 और वजीरपुर में 407 दर्ज किया गया है। CPCB ने बताया कि दिवाली की पहली रात पटाखे फोड़ने के कारण AQI काफी ज्यादा बढ़ा है। हवा की क्वालिटी खराब हो गई है। कुछ इलाकों में लोगों को सांस लेना मुश्किल हो सकता है। लगातार बढ़ते AQI के बीच दिल्ली-NCR में ग्रैप-2 (GRAP-2) के तहत प्रदूषण-रोधी प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इस सीजन में ग्रैप-1 (GRAP-1) के तहत प्रतिबंध पहली बार 14 अक्टूबर को लागू किए गए थे। ग्रैप-2 के तहत दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कोयला और लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। डीजल जनरेटर सेट्स का इस्तेमाल भी सीमित किया गया है। जाने ग्रैप के स्टेज दिल्ली में प्रदूषण की 4 फोटो… एक दिन पहले ही AQI 300 पार पहुंच गया था CAQM ने कहा, “दिल्ली का AQI रविवार सुबह से बढ़ता दिखा। शाम 4 बजे 296 तथा 7 बजे 302 दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) और भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में AQI में और गिरावट होगी।” धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कुछ सड़कों पर प्रतिदिन झाड़ू लगाई जाएगी और पानी का छिड़काव किया जाएगा, साथ ही ट्रैफिक जाम को कम करने की कोशिश की जाएगी। नागरिकों को भी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने जैसे कदम उठाने की सलाह दी गई है। GRAP-I लागू, N95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह GRAP-I तब सक्रिय होता है जब AQI 200 से 300 के बीच होता है। इसके तहत, एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों को 27 निवारक उपायों को सख्ती से लागू किया जाना है। इनमें एंटी-स्मॉग गन का उपयोग, पानी का छिड़काव, सड़क निर्माण, मरम्मत परियोजनाओं और रखरखाव गतिविधियों में धूल नियंत्रण करना शामिल हैं। गाजियाबाद के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. शरद जोशी ने बचाव के लिए सभी को बाहरी गतिविधियों के दौरान N95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह दी है। दिल्ली में दिवाली के अगले दिन कृत्रिम बारिश की तैयारी पूरी तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली में क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सिरसा ने कहा चुनिंदा इलाकों में दिवाली के एक दिन बाद कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। मौसम विभाग अगले 2-3 दिनों में जब हरी झंडी देगा तो ब्लास्टिंग/स्प्रे के बाद क्लाउड सीडिंग का एक सैंपल लिया जाएगा। हम जल्द बादलों के छाने का इंतजार कर रहे हैं। प्रदूषण की वजह पराली जलाना, इसे रोकने के लिए कानून भी बना उत्तर और मध्य भारत में दिवाली के बाद पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस वजह से प्रदूषण बढ़ने की रफ्तार भी तेज होने लगती है। दिल्ली के सबसे नजदीक हरियाणा और पंजाब में सबसे ज्यादा पराली जलाई जाती है। 2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पराली जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। इससे किसानों को पराली का सफाया करने में परेशानी होने लगी। केंद्र सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) अधिनियम 2021 के तहत पराली जलाने पर नियम लागू किए। इसके मुताबिक 2 एकड़ से कम जमीन पर पराली जलाने पर 5,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। 2 से 5 एकड़ जमीन पर 10,000 रुपए और 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर पराली जलाने पर 30,000 रुपए का जुर्माना लगता है। ————————- ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली की हवा खराब, प्रदूषण रोकने स्टेज-1 के उपाय लागू: MP-राजस्थान में पारा 15°C तक पहुंचा, देश में 110 साल की तीसरी सबसे तेज ठंड पड़ेगी दिल्ली में मंगलवार को हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। इसके चलते कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने इस मौसम में पहली बार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान वन (GRAP-1) के 27 तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए। पूरी खबर पढ़ें…
Related Posts
भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास पॉलीथीन फैक्ट्री में आग लगी, तीन लोगों की मौत
मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे नई दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लग गई।दिल्ली…
हरियाणा के UER-2 एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू:सिंगल साइड के 235 से 2260 रुपए चुकाने होंगे; मासिक पास 50 हजार रुपए तक का
हरियाणा में बने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) ने टोल रेट की लिस्ट जारी कर…
पानीपत में किसानों की महापंचायत, जगजीत सिंह डल्लेवाल पहुंचे:बोले- यह फसल और नस्ल की लड़ाई, 25 अगस्त को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
पानीपत में रविवार को किसानों की महापंचायत हुई। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर अराजनीतिक के आह्वान पर इसराना की नई…