करनाल जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब दिल्ली से सब्जी लेकर अमृतसर जा रहा एक ट्रक ड्राइवर घरौंडा टोल से पहले सड़क पर पहुंचा। अचानक आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे आ रही सब्जी लदी ट्रक उसकी पिछली साइड में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि सब्जी लदे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस में रखवा दिया और आज दोपहर बाद पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली से अमृतसर सब्जी लेकर जा रहा था मृतक ट्रक चालक की पहचान गुरजंट सिंह के रूप में हुई है। वह पंजाब के जिला तरन तारन के गांव जोड़ा का रहने वाला था। वह अपने मालिक के कहने पर बीती 20 अक्टूबर को पंजाब नंबर ट्रक को लेकर दिल्ली से अमृतसर के लिए सब्जी लादकर रवाना हुआ था। रात करीब साढ़े 9 बजे जब वह घरौंडा पार करके टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर पहुंचा, तभी सामने चल रहे पंजाब नंबर ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी। टक्कर के बाद कैबिन में फंसा ड्राइवर अचानक ब्रेक लगने से पीछे चल रहे गुरजंट सिंह के ट्रक की टक्कर आगे वाले ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का कैबिन पूरी तरह आगे वाले वाहन में जा घुसा। हादसे में गुरजंट सिंह बुरी तरह फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और परिजनों से भी संपर्क किया। ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग मृतक के पिता जगदीश सिंह ने थाना मधुबन पुलिस को दी दरखास्त में बताया कि उनके बेटे की मौत ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हुई है, जिसने बिना किसी संकेत के अचानक ब्रेक लगा दी। उन्होंने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच थाना मधुबन में हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉक्टरों ने सरकारी अस्पताल घरौंडा में गुरजंट सिंह को लाया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। बाद में शव को जनरल हॉस्पिटल करनाल के डेड हाउस में भेजा गया था। आज परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। जिसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
Related Posts
दिल्ली के 45,बेंगलुरु के 50 स्कूलों में बम की धमकी:देश की राजधानी में 5 दिन में चौथा मामला, लिखा- पेरेंट्स कटे-फटे शव देखेंगे तो खुशी होगी
दिल्ली और बेंगलुरु में शुक्रवार सुबह 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली के 45…
दिल्ली में तेज बारिश, 6 फ्लाइट डायवर्ट:गुरुग्राम में 90 मिनट में 103 mm बारिश; MP-हरियाणा में नदी में डूबने से 6 बच्चों की मौत
दिल्ली-NCR में आज तेज बारिश का रेड अलर्ट है। बुधवार को खराब मौसम के कारण 6 फ्लाइट को डायवर्ट किया…
सीएम धामी दिल्ली में केंद्रीय वन मंत्री से मिले:स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और 7 विद्युत परियोजनाओं की मंजूरी मांगी, नदियों के संरक्षण पर फोकस
सीएम पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले। उन्होंने राज्य…