दक्षिण भारत में इस समय पूर्वोत्तर मानसून पूरी तरह सक्रिय है। तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जबकि कुछ जगहों पर धान की फसल पूरी तरह डूब गई है। चेन्नई में गुरुवार को भी सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य में साइक्लोन का अलर्ट भी जारी किया है। बारिश की वजह से राज्य का सबसे बड़ा मिट्टी डैम भर चुका है। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने SDRF के साथ बैठक कर रहे हैं। तमिलनाडु में बाढ़ की वजह से 16000 हैक्टेयर खेती की जमीन में पानी भरने से राज्य की 33% फसल तबाह हो गई। सरकार ने कहा है की किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, केरल में भारी बारिश और तेज हवा के कारण बुधवार को इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम और पथनमथिट्टा जिलों में सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई। इसके साथ ही इडुक्की के पहाड़ी इलाकों में रात के समय यात्रा पर रोक लगा दी गई है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बुधवार को हुई तेज बारिश से सड़कों पर 2-3 फीट पानी भर गया। केरल और तमिलनाडु सराकर ने जिला प्रशासन को बाढ़, भूस्खलन और जलभराव की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन बल (SDRF) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और मनाली में पहाड़ों पर बुधवार को बर्फबारी हुई है, जिससे राज्य के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। लाहौल-स्पीति जिले के टैबो में न्यूनतम तापमान माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। मनाली में 12 मिमी, भरमौर में 11.5 मिमी, कीलॉन्ग में 6 मिमी, भुंतर में 3.6 मिमी, सेओबाग में 4 मिमी, पलमपुर में 2 मिमी और कुकुमसेरी में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश-बर्फबारी से जुड़ी तस्वीरें… इन राज्यों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग (IMD) ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, तंजावुर, तिरुवारुर, नागपट्टिनम और कारैकल क्षेत्रों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। चेन्नई निगम (GCC) ने 106 राहत रसोइयां शुरू की हैं। आंध्र प्रदेश के छह जिलों प्रकाशम, नेल्लोर, कडप्पा, अन्नमय्या, तिरुपति और चित्तूर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कुरनूल, नांदयाल, अनंतपुर और श्री सत्यसाई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, IMD ने केरल के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिले शामिल हैं। तमिलनाडु के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित बुधवार को चेन्नई, तंजावुर, कडलूर, विलुपुरम, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, तिरुवारुर और नागपट्टिनम जिलों में तेज बारिश हुई। केमबरमबक्कम, पुझल (रेड हिल्स) और पूंडी डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है ताकि शहर में बाढ़ की स्थिति न बने। विलुपुरम बस स्टैंड पर भारी जलभराव के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई। तंजावुर और कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण धान की फसल पूरी तरह डूब गई है। सिर्फ मयिलादुथुरै जिले में लगभग 50 हजार एकड़ फसल पानी में डूब गई है। बारिश और तेज हवा के कारण इरोड जिले में रास्ते पर पेड़ गिर गया जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वहीं कुड्डालोर जिले में एक कच्चा घर गिर गया। ओडिशा में चार दिन तक बारिश का अलर्ट ओडिशा में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि यह बदलाव दो लगातार बन रहे निम्न दबाव क्षेत्रों के कारण हो रहा है। गुरुवार को पुरी, खोरधा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, रायगड़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर जिलों में
बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चलने की आशंका है। ———————————— ये खबर भी पढ़ें… दिवाली के दूसरे दिन भी दिल्ली की हवा जहरीली, AQI 345, आर्टिफिशियल बारिश का ट्रायल टला दिवाली के दूसरे दिन बुधवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की धुंध छाई हुई है। एयर क्वालिटी अब भी जहरीली बनी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ कैटेगरी में आता है। पूरी खबर पढ़ें…