राहुल गांधी ने पूछा- 12,000 स्पेशल ट्रेनें कहां हैं?:बिहार जाने वाली ट्रेनों में लोग छतों तक लटके, ये NDA की धोखेबाजी का सबूत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने त्योहारों पर ट्रेनों में हो रही पैसेंजर्स की भीड़ को लेकर कहा कि फेल डबल इंजन सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने X पर लिखा- ट्रेनों में क्षमता से 200% तक यात्री सवार हैं, लोग दरवाजों और छतों तक लटके हैं। 12 हजार स्पेशल ट्रेनें कहां हैं? राहुल ने छठ महापर्व के लिए बिहार जाने वाले लोगों को होने वाली मुश्किलों को लेकर कहा कि बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं, टिकट मिलना असंभव है, और सफर अमानवीय हो गया है। क्यों हालात हर साल और बदतर हो जाते हैं। क्यों बिहार के लोग हर साल ऐसे अपमानजनक हालात में घर लौटने को मजबूर हैं? अगर राज्य में रोजगार मिलता तो उन्हें हजारों किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ता। ये सिर्फ मजबूर यात्री नहीं, NDA की धोखेबाज नीतियों और नीयत का जीता-जागता सबूत हैं। दरअसल, रेल मंत्रालय ने 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक देश भर में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की थी। अब तक कुल 11,865 ट्रिप (916 ट्रेनें) नोटिफाई की गई हैं, जिनमें 9338 रिजर्व्ड और 2203 अनरिजर्व्ड ट्रिप शामिल हैं। लालू प्रसाद बोले- एनडीए सरकार बिहार विरोधी वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12 हजार ट्रेन छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी। यह भी सफेद झूठ निकला। 20 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग ट्रेनें ढंग से नहीं चलवा सकते। मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है? लालू प्रसाद ने लिखा- डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 4 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते है। यूपीए सरकार के बाद से एनडीए सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया। ये लोग बिहार विरोधी है। बीते दिनों BJP के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी बिहार में एक पब्लिक रैली में कहा था कि रेल मंत्रालय ने छठ पर्व के दौरान पैसेंजर की भीड़ को देखते हुए इस बार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 12,000 कर दी है। दरअसल, छठ महापर्व और विधानसभा चुनावों के चलते बड़ी संख्या में बाहर नौकरी-मजदूरी करने वाले लोग वापिस बिहार जा रहे हैं। 25 से 28 अक्टूबर तक छठ पर्व मनाया जाएगा। वहीं, 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव भी होंगे। ——————————– ये खबर भी पढ़ें… राहुल बोले- शिक्षा कुछ लोगों का विशेषाधिकार नहीं बननी चाहिए, अमीर या कुछ लोगों तक सीमित न रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘शिक्षा की शुरुआत जिज्ञासा और खुलकर सोचने से होती है। हमें ऐसा माहौल चाहिए, जहां बच्चे बिना किसी डर या दबाव के सवाल पूछ सकें। शिक्षा कुछ लोगों का विशेषाधिकार नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह स्वतंत्रता की असली नींव है।’ पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *