जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पंथाचौक इलाके में गैर कश्मीरी व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, लोकल लोगों ने शव के बारे में जानकारी दी थी। मृतक की पहचान की कोशिश जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत की तबीयत बिगड़ी शिवसेना (UBT) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को X पोस्ट में बताया कि उनकी तबीयत बिगड़ी हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने और लोगों से न मिलने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा कि मेरा इलाज जारी है। वहीं, इस खबर के बाद पीएम मोदी X पोस्ट में संजय राउत के जल्द स्वस्थ होने की बात कही। चेन्नई ED ऑफिस को बम की धमकी का ईमेल, पुलिस जांच में जुटी चेन्नई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर को बम ब्लॉस्ट की धमकी का ईमेल भेजा गया है। इसके बाद से दफ्तर से लोगों और अधिकारियों को बाहर निकालकर जांच की जा रही है। केरल के निजी कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान गैलरी गिरी, 16 छात्र घायल केरल में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार सुबह एक निजी कॉलेज में गैलरी अचानक ढह गई। इस घटना में 16 छात्र घायल हो गए। घटना सुबह करीब 8:45 बजे की है। कॉलेज के मुताबिक, NCC और NSS के कई छात्र इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जब छात्रों को उनकी संख्या गिनने के लिए मंच पर खड़ा किया गया, तभी गैलरी का हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। हादसे में कई छात्रों के पैर गैलरी के टूटे हिस्सों में फंस गए, जिससे उन्हें चोटें आईं। सभी घायलों को पास के पाला जनरल अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ओलिंपिक हॉकी मेडलिस्ट मैनुअल फ्रेडरिक का इलाज के दौरान निधन
केरल के पहले ओलिंपिक हॉकी मेडलिस्ट मैनुअल फ्रेडरिक का शुक्रवार को 78 की उम्र में निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे। बेंगलुरु के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसकी जानकारी उनके परिवार ने दी। केरल में कुन्नुर के रहने वाले इस खिलाड़ी ने 1972 के म्युनिक ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाया था। टीम में गोलकीपर के बतौर भारत का सात सालों तक अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व किया। खेल में उनके योगदान के लिए उन्हें 2019 में मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। मैनुअल फ्रेडरिक के निधन पर केरल के मुख्यमंत्री ने भी दुख जताया है।
बहुचर्चित चित्तूर मेयर हत्या मामले में फैसला; पांच आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा आंध्र प्रदेश के चित्तूर में चर्चित मेयर हत्याकांड में शुक्रवार को कोर्ट ने पूर्व मेयर कातरी अनुराधा और उनके पति कातरी मोहन की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। जज एन श्रीनिवास राव ने फैसले को सुनाते हुए कहा कि यह मामला रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है। दस साल पहले 2015 में चित्तूर नगर निगम कार्यालय में पांचों आरोपियों ने मिलकर अनुराधा और मोहन की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि यह हत्या आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद को लेकर रची गई साजिश का नतीजा थी। दार्जिलिंग में कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत; पांच लोग घायल पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में गुरुवार रात एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा पहाड़ी इलाके में सड़क पर एक तीखे मोड़ पर हुई। कार कुर्सियांग की तरफ जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दार्जिलिंग में गुरुवार को भारी बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर को कुछ इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि आज, गांधी परिवार ने शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शुक्रवार को 41वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं और गांधी परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शक्ति स्थल पहुंचे और इंदिरा गांधी को नमन किया। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था और 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी। दिल्ली में 27 दिन के नवजात का अपहरण, 5 गिरफ्तार नई दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में 27 दिन के नवजात शिशु के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान घरेलू सहायिका माया (40), उसके पड़ोसी शुभ करण (36) और संयोगिता (27) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संयोगिता को कई वर्षों से संतान नहीं थी। संतान की चाह में उसने एक नवजात के अपहरण करने की योजना बनाई। पुलिस ने इसके पास से नवजात को सकुशल बरामद कर लिया है और परिजनों को सौंप दिया है।
डीसीपी डीएस भास्कर ने बताया कि तिलक नगर थाना पुलिस को एक नवजात के अपहरण की सूचना मिलने पर एसएचओ बिनती कुमार यादव के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। जांच में पुलिस को स्कूटी का नंबर मिला। आगे पता चला कि स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी विकास पहले ही जेल में था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ में उसने नवजात के अपहरण करने की बात स्वीकार की।