हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी सोसाइटी में शुक्रवार सुबह 18 वर्षीय छात्र ने सुसाइड कर लिया। छात्र सोसाइटी की 10वीं मंजिल पर रहता था। मां के पैर दबाते-दबाते वह फ्लैट से बाहर निकल गया और फिर 18वीं मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी। नीचे फर्श पर वह सिर के बल गिरा। इससे उसका सिर फट गया और खून की धारा बह निकली। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सिक्योरिटी स्टाफ की नजर जब उस पर पड़ी तो परिवार और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान आर्यन सहवाग के रूप हुई। वह दिल्ली के डीपीएस स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता आर्मी से रिटायर है। आर्यन ने प्री बोर्ड एग्जाम का एक पेपर नहीं दिया था, जिससे वह परेशान था। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… पिता आर्मी से रिटायर, मूल रूप से रोहतक के रहने वाले
पुलिस के मुताबिक, छात्र आर्यन सहवाग के पिता विक्रम सिंह सहवाग आर्मी से रिटायर है। वे मूल रूप से रोहतक के रहने वाले है। विक्रम ने शोभा सिटी सोसाइटी में 10वीं मंजिल पर 3bhk फ्लैट लिया हुआ है। इसमें वह, उनकी पत्नी और बेटा आर्यन ही थे। गुरुवार की रात को वे रोहतक में अपने पेरेंट्स के पास चले गए थे। घर पर मां और बेटा ही थे। पहले मां के पैर दबाए, फिर लगा दी बालकनी से छलांग
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि गुरुवार की रात को उसकी मां ने कहा कि मेरे पास ही सो जाओ। मगर, आर्य ने पहले मां के पैर दबाए और फिर अपने रूम में सोने की बात कहकर चला गया। रात को करीब दो बजे वह अपने फ्लैट से निकला और फिर लिफ्ट से 18वीं मंजिल तक पहुंच गया। यहां से उसने छलांग लगा दी। सिर के बल गिरा, सिक्योरिटी स्टाफ ने सबसे पहले देखा
पुलिस ने बताया कि आर्यन सिर के बल जमीन से टरकाया। फर्श से सिर टकराते ही फट गया और खून की धारा बह निकली। इसी दौरान सिक्योरिटी स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और खून से लथपथ आर्यन को पड़े देखा। आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई थी। पहले आर्यन की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस पता लगाते हुए ए 4 टावर में पहुंचीं। यहां दसवें फ्लोर के 2 नंबर फ्लैट में आर्यन की मां निकलकर आई। तब पता परिवार को पता चला कि आर्यन ने सुसाइड कर लिया है। पहले नोएडा में रहता था परिवार, हाल ही में शिफ्ट हुआ
जानकारी के अनुसार, आर्यन का परिवार पहले सेक्टर-37, नोएडा में रहता था। हाल ही में शोभा सिटी में शिफ्ट हुआ था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लिया है। मैसेज, कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी की जांच की जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्री बोर्ड परीक्षा में एक पेपर नहीं देने से था परेशान
पुलिस के मुताबिक, आर्यन ने अपनी प्री बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान एक पेपर नहीं दिया था, जिसके कारण वह आहत चल रहा था। हालांकि पेरेंट्स की तरफ से अभी तक उसको कुछ भी नहीं कहा गया। यह भी सामने आया है कि कुछ साल पहले सीढ़ियों से गिरने की वजह से आर्यन की रीढ़ की हड्डी पर चोट आई थी। इस वजह से कभी भी उसका बाथरूम निकल जाता था। इस वजह से भी वह परेशान रहता था। आसपास के लोगों का कहना है कि आर्यन काफी शांत स्वभाव का था और किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करता था। अपना पढ़ाई में ही ध्यान रखता था।