भाजपा का दावा- केजरीवाल ने चंडीगढ़ में भी ‘शीशमहल’ बनवाया:AAP सांसद बोले- वे पंजाब आते रहते हैं, रहते तो दिल्ली में ही हैं

‌BJP ने दिल्ली के पूर्व CM और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। दिल्ली BJP ने X हैंडल पर सैटेलाइट इमेज शेयर कर लिखा आम आदमी का ढोंग करने वाले केजरीवाल ने एक और भव्य शीशमहल तैयार करवाया है। पोस्ट में आगे लिखा दिल्ली का शीशमहल खाली होने के बाद पंजाब के सुपर CM अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीशमहल तैयार करवा लिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में CM कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी अरविंद केजरीवाल को मिल गई है। भाजपा ने ये पोस्ट शुक्रवार (31 अक्टूबर) को सुबह 11:20 बजे डाली। दिल्ली से AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इसको लेकर 2 पोस्ट डालीं। हालांकि, आप सांसद ने इसे बेतुका बताया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की यहां कोई रिहायश नहीं है। वह पंजाब आते रहते हैं। दिल्ली भाजपा की पोस्ट… चंडीगढ़ BJP की 3 बड़ी बातें… चंडीगढ़ BJP की पोस्ट… कंग बोले- केजरीवाल दिल्ली में ही रहते ​​​​​हैं​​
इसको लेकर दैनिक भास्कर ने पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से AAP के लोकसभा सांसद मालविंदर सिंह कंग से बात की। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर हैं। वह अकसर पंजाब आते हैं और आते रहेंगे। मगर उनकी यहां पर कोई रिहायश नहीं है। वह दिल्ली में ही रहते हैं। ढांडा ने कहा- बीजेपी के फर्जी दावे
वहीं AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने कहा कि चंडीगढ़ में बीजेपी प्रशासन है, तो सवाल ये है कि नक्शा किसने पास किया। बिजली कनेक्शन किसने दिया। पानी कनेक्शन किसने दिया। पुलिस ने बनने कैसे दिया और तुड़वा कब रहे हो। बीजेपी के फर्जी दावे। अनुराग ढांडा की पोस्ट… स्वाति की 2 पोस्टें, 4 पॉइंट में पढ़िए… स्वाति मालीवाल की 2 पोस्ट… केजरीवाल किसी पब्लिक सर्विस में नहीं, उड़ान की अनुमति नहीं
भाजपा और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने अंबाला से चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरी। अंबाला में एयरफोर्स का एयरपोर्ट है। जब केजरीवाल के अंबाला से चार्टर्ड जेट में उड़ान भरने के दावे को लेकर अंबाला में डिफेंस के पीआरओ सैलेश फाय से बात की गई तो उन्होंने कहा- किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को तब तक एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान की अनुमति नहीं दी जा सकती जब तक वो किसी पब्लिक सर्विस वाले पद पर न हो। फिलहाल केजरीवाल किसी पब्लिक सर्विस में नहीं हैं, इसलिए उन्हें अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से चार्टर्ड जेट में उड़ान भरने की कोई अनुमति नहीं दी गई होगी। ————– स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर कचरा फेंका, बोलीं- केजरीवाल सुधर जाओ, वरना जनता सुधार देगी AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल करीब 9 महीने पहले दिल्ली में सफाई के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर कूड़ा फेंकने गईं थीं। वह पहले मालीवाल लोडिंग ऑटो लेकर विकासपुरी पहुंची। यहां उन्होंने लोगों के साथ सड़क से कचरा उठाया और ऑटो में भरकर केजरीवाल के घर गईं। यहां उन्होंने सारा कचरा सड़क पर फेंक दिया। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *