पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की बशीरहाट सीमा से 48 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। भारत में अवैध तरीके से घुसे ये लोग बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग पश्चिम बंगाल में एसआईआर की घोषणा के बाद भारत छोड़ने की फिराक में थे। बीएसएफ ने 33 बांग्लादेशियों को रविवार को पकड़ा और स्वरूप नगर पुलिस थाने को सौंप दिया। इससे पहले 15 अन्य को शनिवार रात पकड़ा गया था। आज की बाकी बड़ी खबरें… तमिलनाडु में SIR को लेकर विवाद; स्टालिन बोले- लोकतंत्र पर हमला; DMK सुप्रीम कोर्ट जाएगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अध्यक्षता में रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि सभी पार्टियां राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। बैठक में 49 दल शामिल हुए। स्टालिन ने कहा कि SIR का उद्देश्य लोगों के मताधिकार छीनना और लोकतंत्र को कमजोर करना है। डीएमके नेता आर.एस. भारती ने इसे “छिपा हुआ एनआरसी” बताया। सीपीआई(एम) की यू. वासुकी ने कहा कि प्रस्ताव सभी दलों की राय से पारित हुआ। अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके (TVK) बैठक से दूर रही। उसने सवाल उठाया कि जब केरल विधानसभा ने SIR के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया, तो डीएमके सरकार ने ऐसा क्यों नहीं किया। महिला वर्ल्ड कप: टीम जीती तो महिला खिलाड़ियों को सूरत के दो बिजनेसमैन देंगे डायमंड ज्वेलरी और सोलर पैनल महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया विश्व कप जीत जाती है, तो सूरत के दो कारोबारियों ने महिला क्रिकेटरों को इनाम देने की घोषणा की है। सूरत के डायमंड बिजनेसमैन गोविंद ढोलकिया और जयंतभाई नरोला ने खिलाड़ियों को डायमंड की ज्वेलरी और सोलर पैनल देने की घोषणा की है। बेंगलुरु में एम्बुलेंस ने 3 बाइकों को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत; कई घायल कर्नाटक के बेंगलुरु के रिचमंड सर्कल के पास शनिवार रात एक एम्बुलेंस ने तीन बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एम्बुलेंस एक बाइक को लगभग 50 मीटर तक घसीटती रही। बेंगलुरु ट्रैफिक वेस्ट के डीसीपी अनूप शेट्टी ने बताया कि एम्बुलेंस ड्राइवर शंकर को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस 4 नए रूट्स पर चलेंगी, रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी भारतीय रेल मंत्रालय ने 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। ये 4 नई ट्रेनें- बेंगलुरु-एर्नाकुलम, फिरोजपुर कैंट-दिल्ली, वाराणसी-खजुराहो और लखनऊ-सहारनपुर रूट पर चलेंगी। इसके बाद देश में 164 वंदे भारत एक्सप्रेस होंगी। मार्केट में अब भी चल रहे 2000 के नोट, इनकी कीमत 5,817 करोड़ मार्केट में अब भी 2000 के नोट चलन में हैं। इनकी कीमत 5817 करोड़ रुपए है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार को आंकड़े जारी कर इसकी जानकारी दी है। रिजर्व बैंक के मुताबिक अब सिर्फ 1.63% नोट ही चलन में बचे हैं और लगभग सारे नोट सिस्टम में लौट चुके हैं। बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। तब 3.56 लाख करोड़ रुपए के नोट प्रचलन में थे। 2000 के नोट आरबीआई के नोट जारी करने वाले 19 दफ्तरों में जाकर बदले जा सकते हैं। भ्रामक विज्ञापन पर IAS कोचिंग संस्थानों पर जुर्माना, स्टूडेंट्स का नाम और फोटो बिना परमिशन इस्तेमाल किए थे केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने भ्रामक विज्ञापन और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन के लिए 2 कोचिंग संस्थानों ‘आईएएस दीक्षांत’ और ‘आईएएस अभिमन्यु’ पर 8-8 लाख रु. जुर्माना लगाया है। मिनी शुक्ला (एआईआर 96, सीएसई 2021) और नताशा गोयल (एआईआर 175, सीएसई 2022) ने शिकायत की थी कि उनके नाम और फोटो का बिना अनुमति इस्तेमाल कर उनके परिणामों का गलत तरीके से श्रेय लिया गया। सिंगापुर से दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में एसआईटी 17 दिसंबर तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। सीएम ने बताया कि सिंगापुर सरकार ने जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, समुद्र से जुड़ी पूरी जानकारी और टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट असम सरकार को भेज दी है।
Related Posts
देहरादून में CM धामी ने किया प्रवासी सम्मेलन का शुभारंभ:11 राज्यों से 199 प्रवासी पहुंचे, दिल्ली-राजस्थान के डिप्टी स्पीकर भी शामिल
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर दून यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर…
बेंगलुरु भगदड़- विराट कोहली के खिलाफ शिकायत:RCB के मार्केटिंग हेड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत; KSCA ने विक्ट्री परेड की परमिशन ली थी
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को भगदड़ मामले में क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस…
सावन का दूसरा सोमवार:एक लाख श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए, बाबा विश्वनाथ ने स्वर्ण मुकुट पहना, काशी में 5 किमी लंबी लाइन
आज सावन का दूसरा सोमवार है। शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर…