जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को कैंप के अंदर सर्विस राइफल से गोली चलने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि नायक अमरजीत सिंह संतरी की ड्यूटी पर थे। झुलास गांव स्थित कैंप में उनकी सर्विस राइफल से गलती से गोली चल गई और वे घायल हो गए। उन्हें सेना के फील्ड अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… मेहुल चोकसी ने एंटवर्प कोर्ट के प्रत्यर्पण आदेश को बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने एंटवर्प कोर्ट ऑफ अपील के फैसले को बेल्जियम के टॉप कोर्ट (कैसेशन कोर्ट) में चुनौती दी है। कोर्ट ऑफ अपील ने करोड़ों रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में मेहुल का भारत प्रत्यर्पण बरकरार रखा गया था। अधिकारियों के अनुसार, चोकसी ने एंटवर्प कोर्ट के 17 अक्टूबर के आदेश के खिलाफ 30 अक्टूबर को अपील दायर की थी। अधिकारियों ने कहा कि इस अपील की जांच कानूनी के अनुसार ही की जाएगी। इस प्रक्रिया के चलते प्रत्यर्पण और टलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण के लिए समय बढ़ाने की ओवैसी की याचिका पर सुनवाई की सहमति दी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर दोबारा सुनवाई करने पर सहमति दी, जिसमें उन्होंने सभी वक्फ संपत्तियों के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है। इस याचिका को पहले 28 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन उस दिन मामला नहीं लिया जा सका। सोमवार को ओवैसी के वकील निजाम पाशा ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ से अनुरोध किया कि इस मामले की जल्द सुनवाई की जाए, क्योंकि पिछली तारीख को इसे सुना नहीं गया था। चीफ जस्टिस ने कहा कि हम तारीख तय करेंगे। वकील पाशा ने अदालत को बताया कि वक्फ संपत्तियों के अनिवार्य पंजीकरण की छह महीने की अवधि समाप्त होने वाली है। ओडिशा में बीजद नेता अमर पटनायक CM मोहन माझी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल ओडिशा में बीजद के सीनियर नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अमर पटनायक नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। अमर ने भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और ओडिशा भाजपा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली। सीएम उमर अब्दुल्ला जम्मू पहुंचे, आज से दरबार मूव दफ्तरों में सरकारी कामकाज शुरू हुआ जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में आज से दरबार मूव के दफ्तरों में सरकारी कामकाज शुरू हुुए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला रविवार को जम्मू पहुंचे, जहां सिविल सचिवालय में उनका स्वागत हुआ और यहीं पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। चार साल बाद शुरू हुई इस परंपरा के तहत अगले छह महीने तक सरकार का कामकाज जम्मू से चलेगा। शनिवार को श्रीनगर से जरूरी रिकॉर्ड एनएच-44 के जरिए भेजे गए थे। इस बार सिर्फ जरूरी फाइलें ही फिजिकली शिफ्ट की गई हैं, बाकी ई-डिवाइस से ट्रांसफर की जाएंगी। शाहबानो की बेटी का ‘हक’ फिल्म के प्रोड्यूसर को कानूनी नोटिस, कहा– बिना इजाजत मां की जिंदगी को दिखाया शाह बानो बेटी और कानूनी वारिस सिद्दीका बेगम ने फिल्म हक के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा, जंगली पिक्चर्स, बावेजा स्टूडियोज़ और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की चेयरपर्सन को नोटिस जारी किया है।
सिद्दीका बेगम का आरोप है कि फिल्म में उनकी मां शाहबानो बेगम की जिंदगी को बिना उनकी इजाजत और जानकारी के दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में शाहबानो के निजी जीवन के पहलुओं को बिना अनुमति के पेश किया गया है, जो परिवार की निजता का उल्लंघन है। नोटिस में उन्होंने फिल्म की रिलीज, स्क्रीनिंग, प्रमोशन और पब्लिकेशन पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस और ट्रक के बीच टक्कर, 20 की मौत; 20 घायल तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह गिट्टी से लदे डंपर ने तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TRTC) बस को टक्कर मार दी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसे में बस सवार 20 लोगों की मौत हो गई। 20 घायल हैं, 3 की हालत गंभीर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी। बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे। इनमें ज्यादातर कॉलेज छात्र थे। ये रविवार की छुट्टी में घर गए थे और कॉलेज अटेंड करने के लिए हैदराबाद लौट रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…