झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि जब आपका परिवार कहता है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है, तो सारा पैसा कहां से आ रहा है। आप कोलंबिया या कंबोडिया क्यों जा रहे हैं, किस वजह से। आपके परिवार की इटली में क्या संपत्ति है। हर चीज की जांच होगी। निशिकांत बोले- राहुल के पास पैसा कहां से आ रहा राहुल गांधी की शादी नहीं हुई तो इसका मतलब ये नहीं कि वे युवा हैं। मेरी और राहुल गांधी की उम्र बराबर है। मेरे दो बेटे हैं, वे शादी की उम्र के हैं। हो सकता है कि अगले साल मैं उनकी शादी कर दूं। इसका मतलब वे (राहुल गांधी) बूढ़े हो गए हैं। जब आपके (राहुल) परिवार के पास कोई संपत्ति नहीं तो आप पैसा कहां से ला रहे हैं। दुबे ने कहा- आप कंबोडिया, वियतनाम क्यों जा रहे हैं, किसलिए जा रहे हैं? इटली में आपके परिवार के पास कितनी संपत्ति है, इसकी जांच होगी। क्या GenZ को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी उम्र 55-56 साल हो गई है। मेरी भी उतनी उम्र हो गई है, मैं बूढ़ा हो गया हूं। शादी न होने के ये मतलब नहीं कि जवान हो गए। GenZ जब आएगा, तब तुमको खदेड़ेगा। 17 अक्टूबर को कहा था- राजीव स्वीडिश सैनिक कंपनी में एजेंट थे निशिकांत दुबे ने 16 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक स्वीडिश सैन्य कंपनी के एजेंट थे। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि वह 1970 के दशक में दलाली में शामिल थे। इससे पहले जुलाई में भी दुबे ने विकीलीक्स की एक पुरानी रिपोर्ट के हवाले से राजीव और इंदिरा गांधी पर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि 1970 के दशक में एक फाइटर जेट सौदे में राजीव गांधी ने ‘बिचौलिये’ की भूमिका निभाई थी। पूरी खबर पढ़ें… —————————— ये खबर भी पढ़ें… राहुल गांधी ने पचमढ़ी में जंगल सफारी की; बोले- वोट चोरी को SIR से कवर कर रहे राहुल गांधी ने पचमढ़ी में जंगल सफारी की। वे सुबह 6:14 बजे रविशंकर भवन से काफिले के साथ निकले। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पनारपानी गेट तक 10 किलोमीटर अपनी गाड़ी में सफर किया। फिर खुली जीप में पनारपानी और बारासेल तक घूमे। राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा- हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई। हर आठ में से एक वोट चोरी किया गया। ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है। हमारे पास सबूत हैं, जो हम आहिस्ते आहिस्ते दिखाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…
Related Posts
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:अमेरिका ने ईरान पर हमला किया, 7 बी-2 बॉम्बर समेत 125 फाइटर जेट भेजे; पहलगाम के आतंकियों को पनाह देने वाले अरेस्ट
नमस्कार, कल की बड़ी खबर इजराइल-ईरान जंग की रही। अमेरिका ने ईरान के 3 न्यूक्लियर साइट्स पर हमले किए। एक…
चिदंबरम बोले- मैं मुंबई हमले का बदला लेना चाहता था:मनमोहन सरकार पर अमेरिकी दबाव था, इसलिए पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं की
मनमोहन सरकार में गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम ने खुलासा किया है कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद…
राजस्थान, एमपी, यूपी समेत 12 राज्यों में कल से SIR:7 फरवरी तक पूरा होगा; अगले साल चुनाव वाले बंगाल में SIR, लेकिन असम में नहीं
बिहार के बाद देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट अपडेट होगी। चुनाव आयोग ने सोमवार को…