तरनतारन जीत पर केजरीवाल बोले- ये ऐतिहासिक जीत:सुखबीर बोले- AAP हारी, पंजाब पुलिस जीती; वड़िंग ने कहा हार-जीत राजनीति का हिस्सा है

तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। जीत को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तरन-तारन उपचुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत ने साफ कर दिया है कि पंजाब की जनता को काम की राजनीति और भगवंत मान जी का ईमानदार नेतृत्व ही पसंद है। वहीं मनीष सिसोदिया ने इसे लोगों का विकास और केजरीवाल पर भरोसा बताया। जीत के तुरंत बाद पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर सीधा हमला बोला। कांग्रेस को 2027 की दौड़ से बाहर बताया और बीजेपी को पंजाब में वोट न मिलने का दावा किया। धालीवाल ने धार्मिक मुद्दों को खारिज करके विकास को निर्णायक कारक बताया। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को कड़ी आलोचना का निशाना बनाया और कहा कि बीजेपी चाहे जितने मुख्यमंत्री भेज दे, पंजाब में जीतना संभव नहीं। AAP इसे सेमीफाइनल की जीत बताते हुए अब 2027 के ‘फाइनल’ की तैयारी में जुटे होने का दावा कर रही है। वहीं, सुखबीर बादल ने आप की जीत पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में आम आदमी पार्टी हारी, जबकि पुलिस चुनाव जीती है। भगवान लोकतंत्र की रक्षा करें। जबकि कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि हार-जीत राजनीति का हिस्सा है -कभी जीत मिलती है, कभी नहीं। हम 2027 में होने वाली बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं और हमें इस पर पूरा भरोसा है। यह हार हमें रोक नहीं पाएगी। आप की जीत पर क्या बोले मनीष सिसोदिया.. आप की जीत पर प्रधान अमन अरोड़ा की की बात तीन प्वाइंटों में समझे अब धालीवाल की बातचीत को 5 पॉइंट्स समझें बीजेपी बोली- और काम करने की जरूरत
तरनतारन चुनाव में भाजपा की हार पर प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि चुनाव नतीजे संकेत देते हैं कि पार्टी को विकास के एजेंडे को लोगों तक और मजबूती से पहुंचाने की जरूरत है। साथ ही, केंद्र सरकार की गरीब-कल्याण योजनाओं की जानकारी भी हर व्यक्ति तक प्रभावी तरीके से पहुंचानी होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा इस दिशा में और अधिक समर्पण और मेहनत से काम करेगी। भाजपा प्रधान बोले-पार्टी की नीतियां लोगों तक पहुंचाएंगे
भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि तरनतारन के नतीजे बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को विकास के एजेंडे को जन-जन का एजेंडा बनाने और गरीबों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत है और आने वाले समय में हम इस काम को और भी अधिक समर्पण के साथ करेंगे। आप हारी, पंजाब पुलिस जीती शिरोमणि अकाली दल के नेता ने कहा कि तरनतारन उपचुनाव में आप हारी, पंजाब पुलिस जीती है। मैं बधाई देता हूं। डीजीपी गौरव यादव और उनकी टीम, जिसमें राज्य खुफिया प्रमुख पीके सिन्हा, अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर, फिरोजपुर रेंज के डीआईजी हरमनबीर सिंह, तरनतारन, अमृतसर (ग्रामीण), बटाला और मोगा जिलों के एसएसपी शामिल हैं, उन्होंने तरनतारन उपचुनाव में पंजाब पुलिस के उम्मीदवार हरमीत संधू की जीत सुनिश्चित की। भगवान लोकतंत्र की रक्षा करे! वड़िंग बोले- हम मजबूत होकर वापसी करेंगे कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि हम तरनतारन उपचुनाव में जनता के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। मैं अपने उन कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने ईमानदारी और साहस के साथ चुनाव लड़ा।
हार-जीत राजनीति का हिस्सा है -कभी जीत मिलती है, कभी नहीं। लेकिन इस एक नतीजे से हमारा ध्यान नहीं बदलता। हम 2027 में होने वाली बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं और हमें इस पर पूरा भरोसा है। यह हार हमें रोक नहीं पाएगी। यह हमें और ज़्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। हम और मज़बूत होकर वापसी करेंगे – जनता के साथ, पंजाब की जनता के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *