दिल्ली ब्लास्ट- घटनास्थल से 9mm की 3 गोलियां मिलीं:आतंकी डॉ.उमर कब-कहां गया, रूट रिक्रिएट करने की तैयारी; 50+ CCTV कैमरों में i20 कार कैद

दिल्ली में लाल किले के पास चांदनी चौक में 10 नवंबर को हुंडई i20 कार में धमाके वाली जगह के पास मलबे से पुलिस को 9 एमएम की 3 गोलियां मिली हैं, जिनमें से दो जिंदा कारतूस हैं। एक सूत्र ने रविवार को बताया कि मौके से कोई हथियार नहीं मिला है। जली हुई कार के पास सिर्फ गोलियां कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। यह गोलियां सिर्फ विशेष सुरक्षा यूनिट्स या अनुमति प्राप्त लोग ही अपने पास रख सकते हैं। आम नागरिकों को इसे रखने की इजाजत नहीं है। सूत्र के अनुसार, मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी उनके हथियारों की जांच करने को कहा गया, लेकिन कोई भी कारतूस गायब नहीं मिला। सूत्रों ने बताया कि कार धमाके करने वाला आतंकी डॉ. उमर नबी चांदनी चौक में ब्लास्ट से पहले कब और कहां-कहां गया था, सुरक्षा एजेंसियां उसके पूरे रूट को फिर से रिक्रिएट करने तैयारी कर रही हैं। वह 29 अक्टूबर को फरीदाबाद की अल फलहा यूनिवर्सिटी से कार लेकर निकला था। 10 नवंबर को हमले के दिन तक, उसकी कार 50 से ज्यादा CCTV कैमरों में कैद हुई। इन फुटेज को एक साथ जोड़कर इस रीक्रिएशन को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें डॉ. उमर के हर चेकपोस्ट पार करने, सभी पार्किंग एंट्री और उसकी कार जहां-जहां रुकी, हर जगह को शामिल किया जाएगा। इसके जरिए यह पता लगाया जाएगा कि फरीदाबाद से दिल्ली पहुंचने तक, क्या कोई व्यक्ति उससे मिला, उसका पीछा किया या उसकी मदद की। सूत्र ने बताया कि उमर ने NCR में कितने घंटे बिताए, यह समझने के लिए सभी बिंदुओं को जोड़ना बेहद जरूरी है। मैप से समझिए धमाके की लोकेशन दिल्ली धमाके से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *