नूंह में उमर के किराए के घर बम-स्क्वॉड की जांच:दिल्ली ब्लास्ट से पहले 10 दिन यहीं रहा उमर; अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को समन

दिल्ली ब्लास्ट में विस्फोटक के साथ खुद को उड़ाने वाले आतंकी उमर नबी के नूंह स्थित किराए के घर पर सोमवार को बम स्क्वॉड की टीम ने जांच की। टीम ने घर के अलावा, कॉलोनी में भी सर्च ऑपरेशन चलाया। यह घर फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिशियन शोएब की साली अफसाना का है। शोएब हिरासत में है, जबकि अफसाना फरार है। ब्लास्ट से पहले शोएब ने उमर को यह घर 10 दिन के लिए किराए पर दिलाया था। उधर, केस में जांच का केंद्र बनी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को दिल्ली पुलिस ने समन भेजा है। उनसे जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ होगी। इसके अलावा हैदराबाद से जवाद अहमद सिद्दीकी के भाई हमूद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी 25 साल पुराने फाइनेंशियल फ्रॉड केस में हुई है। हालांकि, दिल्ली ब्लास्ट से उसका कोई लिंक है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। आज के बड़े अपडेट्स… यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ हो सकती है
आज यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की कार्रवाई भी हो सकती है। रेवेन्यू विभाग ने उस पूरी जमीन का मुआयना किया है, जिस पर यूनिवर्सिटी बनी है। इसमें आया है कि यूनिवर्सिटी का कुछ हिस्सा अवैध तरीके से बनाया गया है, जिसे आज तोड़ा जा सकता है। इससे पहले यूनिवर्सिटी के डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद ने पूछताछ में बताया कि आतंकी मॉड्यूल ने यूनिवर्सिटी को रेडिकलाइजेशन और लॉजिस्टिक कवर के तौर पर इस्तेमाल किया, यानी यूनिवर्सिटी आतंकियों के छिपने और योजना बनाने में इस्तेमाल हो रही थी। फरीदाबाद में 2 हजार लोगों से पूछताछ
सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में जांच तेज कर दी है। फरीदाबाद पुलिस ने सोमवार को शहर में किराए पर रहने वाले कश्मीरी छात्रों और अन्य किराएदारों से पूछताछ की। अब तक 2 हजार से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई किसी भी संभावित लिंक को तलाशने और ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ की पड़ताल के लिए की जा रही है। मामले में पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *