हरियाणा में 8 ट्रेन रद्द, 5 डायवर्ट:बहादुरगढ़ में दिल्ली-बठिंडा रेल लाइन पर काम चल रहा; साढ़े 7 घंटे बंद रहेगा रूट

हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली-बठिंडा रेल सेक्शन पर मेगा ब्लॉक के कारण आज यानी 19 नवंबर को करीब 7.30 घंटे रेल यातायात बंद रहेगा। बराही-सांखौल फाटक के पास ड्रेन के पुल नंबर 62 पर आरसीसी स्लैब रखा जा रहा है, जिस कारण रेल यातायात बंद किया गया है। बुधवार सुबह पातालकोट एक्सप्रेस (20424) और दिल्ली सराय रोहिल्ला-बठिंडा इंटरसिटी (20409) बहादुरगढ़ से गुजरने के बाद मेगा ब्लॉक का काम शुरू हुआ। सुबह 10.15 से शाम 5.45 तक होने वाले काम के चलते 8 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि 5 ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों के रूट में बदलाव ग्रामीणों को ऑप्शनल रास्तों से जाना होगा
बराही-सांखौल फाटक के पास पुल नंबर 62 पर आरसीसी स्लैब रखी जा रही है, जिसके चलते मेगा ब्लॉक के कारण 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए। फाटक बंद रहने से आसौदा, बराही, सांखौल और आसपास के गांवों के लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना होगा, जिससे ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, किसानों और ऑफिस जाने वालों को रोजाना कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। अचानक ब्लॉक के बाद मिली अग्रिम सूचना
पिछले दिनों अचानक लगाए गए ब्लॉक से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस बार दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति की मांग पर रेल विभाग ने दो दिन पहले ही अग्रिम सूचना जारी कर दी थी। यात्री समिति ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर तक मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन मेट्रो के पास पर्याप्त ट्रेनें न होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। ऐसे में यात्रियों को भटकना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *