भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में SUV थार खाई में गिरी, पिकनिक मनाने गए सभी 6 युवाओं की मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ताम्हिनी घाट पर SUV थार गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिरने से छह युवाओं की मौत हो गई। 18-22 साल के ये सभी युवा पिकनिक मनाने गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा मंगलवार सुबह हुआ, लेकिन पुलिस को गुरुवार सुबह ही जानकारी मिली। इसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से गाड़ी का पता लगाया गया। उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र 18 से 22 साल के बीच थी और वे सोमवार देर शाम पुणे से थार SUV में निकले थे। पुलिस ने बताया कि कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन शक है कि ड्राइवर ने मौके पर गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। आज की अन्य बड़ी खबरें… तमिलनाडु में TVC ने अभिनेता-राजनेता विजय की एक रैली के लिए पुलिस से अनुमति मांगी तमिलनाडु की तमिलगा वेत्री कझगम (TVC) ने गुरुवार को याचिका दायर कर अपने प्रमुख अभिनेता-राजनेता विजय को अगले महीने यहां एक रैली का नेतृत्व करने की अनुमति मांगी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों ने 4 दिसंबर को रैली आयोजित करने की अनुमति मांगते हुए एक याचिका दायर की है। याचिका में टीवीके ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए बोस मैदानम और कोट्टई मैदान समेत तीन स्थलों का जिक्र किया है। राहुल गांधी मानहानि केस, समन को चुनौती देने वाली याचिका पर SC में सुनवाई 4 दिसंबर तक टली सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस याचिका पर सुनवाई टाल दी है, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना पर दिए बयान को लेकर चल रहे मानहानि मुकदमे के समन को चुनौती दी थी। अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी। इस बीच निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट की लगाई गई अंतरिम रोक बरकरार रहेगी। यह मामला भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के एक बयान से जुड़ा है। यात्रा के समय उन्होंने गलवान घाटी में 2020 की भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों की पिटाई की थी। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने निचली अदालत के समन को रद्द करने की मांग की थी। यूपी के हरदोई में एक स्कूल में गैस लीक से अफरा-तफरी, 25 से ज्यादा बच्चे प्रभावित, कई बेहोश उत्तर प्रदेश के हरदोई के लायंस पब्लिक स्कूल में गुरुवार सुबह गैस रिसाव की घटना सामने आई। गैस फैलते ही स्कूल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। 25 से अधिक बच्चे गैस की चपेट में आने से प्रभावित हुए, जिनमें कई बेहोश हो गए और कुछ को खांसी-उल्टी हुई। प्रभावित छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गैस रिसाव महसूस होते ही टीचर्स और स्टाफ ने तुरंत बच्चों को क्लास से निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। कुछ छात्रों को बेहोशी, उल्टी और तेज खांसी की शिकायत होने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया। कई बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और डॉक्टर उनकी लगातार निगरानी कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। SDM ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि गैस रिसाव स्कूल परिसर के भीतर हुआ या किसी बाहरी स्रोत से। पूरी खबर पढ़ें कर्नाटक सरकार का फैसला- कुत्ता काटने से मौत पर ₹5 लाख, घायल होने पर ₹5,000 मुआवजा मिलेगा कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कुत्तों के काटने से मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। कुत्ता काटने से स्किन पर चोट, काले रंग के गहरे निशान या कुत्तों के हमले पर 5,000 रुपए मुआवजा मिलेगा। इसमें इलाज के लिए पीड़ित को 3,500 रुपए और सुवर्णा आरोग्य सुरक्षा ट्रस्ट को 1500 रुपए का भुगतान किया जाएगा। सपा विधायक सुधाकर सिंह का लखनऊ में निधन, उमर अंसारी के रिसेप्शन से लौटने के बाद तबीयत बिगड़ी थी उत्तरप्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुधाकर सिंह का निधन हो गया है। वे 67 साल के थे। 17 नवंबर को दिल्ली में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के रिसेप्शन से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। दिल्ली पुलिस ने कोलकाता में पहचान बदलकर रह रहे सीरियल किलर को पकड़ा, यूपी में 30 से ज्यादा केस दर्ज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को कोलकाता से सोहराब नाम के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। उस पर उत्तर प्रदेश में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। वह 2005 में लखनऊ में दर्ज तीन हत्याओं के मामले में भी आरोपी रहा है। इस साल अप्रैल में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था। स्पेशल सेल अधिकारियों ने बताया कि टीम पिछले कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी। जांच में पता चला कि वह कोलकाता में पहचान बदलकर छिपा हुआ था। बुधवार को उसे कोलकाता से हिरासत में लिया गया। टीम अब उसे दिल्ली लेकर आ रही है, जहां उससे पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *