दिल्ली-NCR में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 506 रहा, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। दुनियाभर में वायु प्रदूषण को मापने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘आईक्यू एयर’ की लाइव रैंकिंग में दिल्ली दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते नवंबर-दिसंबर में सभी स्कूलों में स्पोर्ट इवेंट्स पर रोक लगा दी है। इससे पहले 18 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के स्कूलों में स्पोर्ट्स फंक्शन न हो। इधर मध्य प्रदेश में बीते 15 दिन से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर समेत 12 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ में तापमान सबसे कम 7.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबलपुर में घना कोहरा छाया रहा। इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में शुक्रवार को शीतलहर का अलर्ट है। उत्तराखंड के बद्रीनाथ में तापमान माइनस 6°C से नीचे है। मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। फिर बर्फबारी का अनुमान है।
देशभर में सर्दी की 4 तस्वीरें… राज्यों में मौसम का हाल… मध्य प्रदेश: भोपाल-इंदौर सर्द हवा की चपेट में, जबलपुर में कोहरा; राजगढ़ सबसे ठंडा, पारा 7.5 डिग्री पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी ने मध्यप्रदेश में सर्दी बढ़ा दी है। प्रदेश में बीते 15 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर समेत 12 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ में तापमान सबसे कम 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबलपुर के भेड़ाघाट में घना कोहरा छाया रहा। पूरी खबर पढ़ें… राजस्थान: सर्द हवाओं का असर कम हुआ, अगले 2 सप्ताह तक साफ रहेगा मौसम उत्तर भारत से चल रही सर्द हवाओं का प्रभाव राजस्थान में अब थोड़ा कम हो रहा है। इसके चलते सीकर, चूरू, झुंझुनूं, माउंट आबू समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। हिल स्टेशन माउंट आबू में गुरुवार को तापमान जमाव बिंदु से ऊपर दर्ज हुआ। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचल: नवंबर में नॉर्मल से 89% कम बारिश, 25 शहरों में 10°C से नीचे गिरा तापमान हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह में अब तक सामान्य से 89 प्रतिशत कम बारिश हुई है। एक से 20 नवंबर के बीच 11.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। अगले छह दिन भी बारिश व बर्फबारी के आसार नहीं है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा: 8 शहरों में 10°C से कम तापमान, सुबह और रात के समय हल्की धुंध छाएगी पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाके सुबह और रात के समय ठिठुर रहे हैं। दिन में तेज धूप खिलने से राहत मिली हुई है। अभी आने वाले दिनों में बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। हरियाणा के 8 शहरों में तापमान अब भी 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें…