भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) भारत-चीन सीमा पर 10 ऑल-वुमन बॉर्डर पोस्ट बना रही है। आईटीबीपी के डीजी प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला जवानों की भूमिका बढ़ाने की दिशा में लद्दाख के लुकुंग व हिमाचल प्रदेश के थांगी में दो ऑल-वुमन पोस्ट बनाई जा रही हैं। इसके अलावा आठ और महिला पोस्ट जल्द शुरू की जाएंगी। आज की अन्य बड़ी खबरें… IPC हर्ष ए. पोद्दार ने देश का पहला ‘एआई जिला’ बनाया, नागपुर ग्रामीण के एसपी हैं महाराष्ट्र के नागपुर जिले में नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष ए. पोद्दार ने ‘मार्वल’ नाम का एआई सिस्टम विकसित किया है। यह भीड़ में हथियार पहचानने, लोगों की संख्या गिनने और खतरे का अंदाजा लगाने जैसे काम खुद कर लेता है। इससे पुलिस को किसी आतंकी हमले, भगदड़ या बड़े हादसे से पहले ही स्थिति समझने और तैयारी करने में मदद मिलती है। मार्वल की बदौलत महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले को देश के पहले ‘एआई डिस्ट्रिक्ट’ के तौर पर पहचाना जा सका है। एसपी पोद्दार पुलिसिंग को तकनीक से जोड़कर आगे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने ऑक्सफर्ड और हार्वर्ड जैसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। हैदराबाद आने वाली फ्लाइट में बम की अफवाह, डायवर्ट बहरीन से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट को रविवार को बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट मुंबई में सुरक्षित लैंड हुई। जांच के बाद यह धमकी झूठी निकली। पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ईमेल में बम की सूचना दी गई थी। पुलिस ने एयरपोर्ट अधिकारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली की 30 हजारी कोर्ट ने सड़क-फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार को दोषी करार दिया दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने मादीपुर के फुटवियर दुकानदार को बी-ब्लॉक मार्केट में सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण के लिए दोषी करार दिया है। तीस हजारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोमल की कोर्ट ने दुकानदार लेखराज को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने कहा- सरकारी गवाह की अविवादित गवाही और आरोपी के द्वारा कोर्ट के समक्ष रखी गई कमजोर साक्ष्य को देखते हुए अपराध सिद्ध होता है। दोषी लेखराज को संबंधित कानून के अनुसार दंडित करेंगे। दरअसल, 21 दिसंबर 2024 की रात करीब नौ बजे पश्चिम दिल्ली के मादीपुर मार्केट में गौरव फुटवियर नामक दुकान के बाहर लकड़ी का तख्ता लगाकर फुटपाथ पर जूते-चप्पल बेचे जा रहे थे। इस कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत सहित यातायात बाधित हो रही थी। पुलिस ने जब दुकानदार से फुटपाथ पर अवैध रूप से तख्ता लगाकर सामान रखने की अनुमति या लाइसेंस मांगा, तो दुकानदार लेखराज ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। मामले में मुख्य गवाह पुलिस के जांच अधिकारी की गवाही कोर्ट में अहम साबित हुई। जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि आरोपी ने फुटपाथ पर अतिक्रमण किया और पुलिस के अनुरोध के बावजूद सामान हटाने या लाइसेंस दिखाने से इनकार किया।
Related Posts
राजस्थान में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, धूलभरी आंधी चलेगी:UP समेत 6 राज्यों में भी चढ़ेगा पारा; देश में श्रीगंगानगर सबसे ज्यादा गर्म, 47.4°C रहा तापमान
देश का उत्तर पश्चिमी इलाका इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान में…
मेरठ मेट्रो के शताब्दी नगर स्टेशन का काम पूरा:जल्द नए स्टेशन पर एक साथ दौड़ेंगी रैपिड और मेट्रो
मेरठ मेट्रो का शताब्दी नगर स्टेशन भी जल्द शुरू होने वाला है। स्टेशन के बनने का काम लगभग पूरा हो…
सुप्रीम कोर्ट बोला-मैटरनिटी लीव जन्म देने के अधिकारों का हिस्सा:मद्रास हाईकोर्ट का फैसला खारिज; तीसरे बच्चे के लिए छुट्टी देने से इनकार किया था
सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के एक आदेश को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने एक सरकारी स्कूल की टीचर…