भास्कर अपडेट्स:मुंबई के पास वसई में क्लोरीन गैस लीक होने से एक की मौत, 10 अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में मंगलवार को एक सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच फायर ब्रिगेड कर्मियों समेत 10 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पालघर के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के चीफ विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना शहर के दीवानमन इलाके में सन सिटी में एक श्मशान घाट के पास दोपहर करीब 3.30 बजे हुई। आज की अन्य बड़ी खबरें… महाराष्ट्र की 57 स्थानीय निकायों में 50% से ज्यादा रिजर्वेशन, इनके रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर होंगे सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र की 57 स्थानीय निकायों में होने वाले चुनावों के रिजल्ट फिलहाल टेम्परेरी रहेंगे। ये कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेंगे, क्योंकि इन निकायों में कुल रिजर्वेशन की स्थिति 50% सीमा से ज्यादा हो गई है। राज्य सरकार ने कोटा सीमा पर स्टेट इलेक्शन कमीशन से सलाह के लिए समय मांगा। चुनाव आयोग ने कोर्ट को बताया कि 2 दिसंबर के लिए 288 निकायों के चुनाव पहले ही घोषित किए जा चुके हैं, जिनमें से 57 नगर निकायों में रिजर्वेशन कैप का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट ने इन निकायों की डिटेल्ड लिस्ट भी मांगी है। इस मामले में 2021 से सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने 2021 में कहा था कि OBC कोटा देने से पहले ट्रिपल टेस्ट पूरा करना होगा। इसके लिए राज्य ने बंठिया कमीशन बनाया, जिसने 2022 में रिपोर्ट दी। OBC रिजर्वेशन को लेकर महाराष्ट्र में 2021 से चुनाव अटके हुए हैं। यदि सुप्रीम कोर्ट कहता है कि 50% से ज्यादा रिजर्वेशन गलत है, तो इन चुनावों को रद्द भी किया जा सकता है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी। मणिपुर पुलिस ने बॉर्डर इलाकों से हथियार-गोला बारूद बरामद किए, एक कंटेंट क्रिएटर भी गिरफ्तार मणिपुर पुलिस ने सोमवार को बॉर्डर और संवेदनशील इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। चुराचांदपुर जिले के बोल्नियो क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने सात प्रोजेक्टाइल लॉन्चर, 11 पंपी प्रोजेक्टाइल HE बम, सात देसी राइफलें, दो पिस्तौल, मैगजीन, लाइव राउंड, बाओफेंग हैंडसेट और नौ बुलेटप्रूफ जैकेट सहित बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए। वहीं एक वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर युम्खैबम शांतिकुमार को गिरफ्तार किया। हैदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग; 1 की मौत 7 लोग घायल, पास खड़ी CNG कार में भी धमाका हुआ हैदराबाद के मोगलपुरा इलाके में सोमवार रात शाह अली बांदा मेन रोड स्थित गोमती इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लग गई। घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। आग की चपेट में आने से दुकान के बाहर खड़ी CNG-फिटेड कार में भी धमाका हुआ। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 30 नवंबर को सर्वदलीय बैठक संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 30 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिन में पूरे सत्र के दौरान 15 बैठकें होंगी। मुंबई एयरपोर्ट पर नेपाल की महिला गिरफ्तार, फर्जी आधार-पैन से पासपोर्ट बनवाया था मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक नेपाली महिला फर्जी पासपोर्ट इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। महिला की पहचान काजल लामा के रूप में हुई है। वह मस्कट जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E 1267 में सवार होने वाली थी। तभी इमिग्रेशन अधिकारी को उस पर शक हुआ। उसके पासपोर्ट पर हिमाचल प्रदेश का पता दर्ज था। हालांकि उसका व्यवहार थोड़ा अलग लग रहा था। पूछताछ में उसने मान लिया कि वह नेपाल की नागरिक है और बताया कि उसने जाली आधार, पैन और प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल करके पासपोर्ट बनवाया था। महाराष्ट्र के नागपुर में लाइटर न देने पर युवक की हत्या, एक घायल महाराष्ट्र के नागपुर में सिगरेट जलाने के लिए लाइटर न देने पर युवक की हत्या कर दी गई। घटना भीना संगम क्षेत्र में रविवार शाम को हुई थी। पुलिस के मुताबिक सुशील कुमार गेडाम (33) दोस्त आशीष गोंदाणे (33) के साथ तैराकी करके लौट रहा था। एक जगह पर जब वे खड़े हुए थे तभी कुछ लोग आए और उनसे लाइटर मांगा। मना करने पर उन लोगों ने सुशील और आशीष पर हमला कर दिया। गंभीर घायल सुशील की अस्पताल में मौत हो गई। बद्रीनाथ धाम के कपाट आज से बंद उत्तराखंड के ऊपरी गढ़वाल क्षेत्र में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट मंगलवार दोपहर 2:56 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा का औपचारिक समापन हो जाएगा। गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर को दिवाली के दिन अन्नकूट पर्व पर बंद हुए थे। केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट इसके अगले दिन बंद किए गए। इस साल देश-विदेश से करीब 51 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा में हिस्सा लिया। अगले साल चार धाम यात्रा अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *