दिल्ली में एक महिला ने उबर राइड के दौरान ड्राइवर पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि घटना के समय न तो कंपनी की सेफ्टी टीम और न ही पुलिस हेल्पलाइन ने उनकी कोई मदद की। पीड़िता भारती चतुर्वेदी एक एनजीओ फाउंडर और पर्यावरण एक्टिविस्ट हैं। उनके मुताबिक यह घटना बुधवार दोपहर उस वक्त हुई, जब वह वसंत विहार से सर्वोदय एन्क्लेव डॉक्टर के पास जा रही थीं। घटना के बाद महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की। भारती ने बताया कि रास्ते में उबर ड्राइवर अचानक गाड़ी गलत दिशा में ले गया। जब उन्होंने गाड़ी रोकने को कहा, तो ड्राइवर ने मानने से इनकार कर दिया। इसी दौरान उसने पीछे मुड़कर उनका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया, जिससे उन्हें चोट आई। अब पूरी घटना जानें… भारती ने सोशल मीडिया X पर घटना की जानकारी दी चतुर्वेदी ने X पोस्ट में बताया कि उन्होंने 100 नंबर पर कॉल किया पर वहां से कोई जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने उबर सेफ्टी को कॉल किया। पहले तो AI ने कहा कि अगर आप असुरक्षित महसूस करें तो अलग से कॉल करें। उन्होंने ऐसा किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। महिला के मुताबिक 4 मिनट बाद उबर से कॉल आया और कहा कि वे चिंतित हैं, लेकिन चूंकि वे वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए मदद नहीं कर सकते। दो घंटे बाद फिर कॉल आया और वही बात दोहराई गई। उन्होंने पूछा- जरूरत के समय महिलाएं दिल्ली पुलिस से कैसे संपर्क करें?” पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस और उबर से रिस्पोंस मिला पोस्ट वायरल होने के बाद उबर और पुलिस ने प्रतिक्रिया दी। उबर ने कहा कि ऐसे व्यवहार को मंजूर नहीं किया जाएगा और सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। दक्षिण दिल्ली पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। ————– ये खबर भी पढ़ें… बेंगलुरु में रैपिडो राइडर ने युवती से छेड़छाड़ की…VIDEO:पीड़ित बोली- पैर पकड़ने की कोशिश की, रोका तो गंदा इशारा किया कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाली एक युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के हैरेसमेंट का वीडियो शेयर किया है। युवती का आरोप है कि रैपिडो (ऑनलाइन राइड-हेलिंग सर्विस) के कैप्टन (बाइक राइ़डर) ने उसे राइड के दौरान गलत तरीके से छूने की कोशिश की।पूरी खबर पढें
Related Posts
RSS प्रांत प्रचारकों की आज से दिल्ली में बैठक:भाजपा अध्यक्ष चुनाव की तारीख तय होना संभव, संघ संविधान में सोशलिस्ट-सेक्युलर शब्दों पर देशव्यापी विमर्श करेगा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांत प्रचारकों की बैठक दिल्ली में आज से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलेगी। इसमें…
लेह हिंसा-वांगचुक की पत्नी की SC में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका:बोलीं- एक हफ्ता हो गया, न पति की सेहत पता, न ही गिरफ्तारी की वजह
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने अपने पति की रिहाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख…
राहुल गांधी ने दिवाली पर इमरती और लड्डू बनाए:पुरानी दिल्ली की दुकान पर पहुंचे, वीडियो शेयर कर पूछा- आप दिवाली कैसे मना रहे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अनूठे अंदाज में दिवाली मनाई। राहुल इस बार दिवाली के मौके पर पुरानी दिल्ली…