रामनगर में दुलहन हेलिकॉप्टर से विदा:चाचा ने प्लान किया सरप्राइज, दिल्ली से आई बारात

रामनगर में दुलहन को हेलिकॉप्टर से विदा किया गया। रामनगर स्थित एक लग्जरी रिसॉर्ट में तीन दिन तक चले भव्य विवाह समारोह के बाद यह विशेष विदाई कॉर्बेट क्षेत्र में अपनी तरह की पहली घटना मानी जा रही है। दिल्ली की कनिष्का सिंह और करण सिंह की शादी गर्जिया क्षेत्र के एक निजी रिसॉर्ट में धूमधाम से हुई। शादी में परिवार के सदस्यों और चुनिंदा मेहमानों ने शिरकत की। दूल्हे के चाचा सुधीर सिंह ने नवविवाहित जोड़े को यादगार विदाई देने के लिए खास तौर पर हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की। विदाई के दौरान चॉपर ने रामनगर महाविद्यालय मैदान से उड़ान भरी और नवविवाहित जोड़ा सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस अनोखी विदाई ने न सिर्फ परिवार और मेहमानों को रोमांचित किया, बल्कि यह कॉर्बेट क्षेत्र के तेजी से उभरते वेडिंग डेस्टिनेशन की लोकप्रियता को भी मजबूत करती है। कॉर्बेट के आसपास के क्षेत्र गर्जिया, ढिकुली, मोहान, छोई, पाटकोट, क्यारी, ढेला, सांवल्डे और पिरूमदारा में अब 200 से अधिक रिसॉर्ट संचालित हो रहे हैं, जहां लगातार हाई-प्रोफाइल शादियों का आयोजन होता है। प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और पहाड़ों की पृष्ठभूमि यहां विवाह के लिए एक परफेक्ट लोकेशन प्रदान करते हैं। चाचा बोले- नवविवाहित जोड़े के लिए खास सरप्राइज नवविवाहित कनिष्का और करण ने बताया कि कॉर्बेट का शांत और खूबसूरत वातावरण उन्हें बेहद पसंद आया। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट में शादी करना एक अनोखा अनुभव था, और चॉपर विदाई ने इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। दूल्हे के चाचा सुधीर सिंह का कहना है कि यह विदाई नवविवाहित जोड़े के लिए एक खास सरप्राइज थी। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट अब देशभर में एक प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना रहा है, और यहां की प्राकृतिक लोकेशन किसी भी बड़े शहर की तुलना में कहीं अधिक आकर्षक है। स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, ऐसी हाई-प्रोफाइल शादियों से न केवल क्षेत्र की पहचान बढ़ रही है बल्कि स्थानीय रोजगार, होटल उद्योग और पर्यटन गतिविधियों को भी बड़ा बढ़ावा मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *