दिल्ली में एक महिला ने उबर राइड के दौरान ड्राइवर पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि घटना के समय न तो कंपनी की सेफ्टी टीम और न ही पुलिस हेल्पलाइन ने उनकी कोई मदद की। पीड़िता भारती चतुर्वेदी एक एनजीओ फाउंडर और पर्यावरण एक्टिविस्ट हैं। उनके मुताबिक यह घटना बुधवार दोपहर उस वक्त हुई, जब वह वसंत विहार से सर्वोदय एन्क्लेव डॉक्टर के पास जा रही थीं। घटना के बाद महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की। भारती ने बताया कि रास्ते में उबर ड्राइवर अचानक गाड़ी गलत दिशा में ले गया। जब उन्होंने गाड़ी रोकने को कहा, तो ड्राइवर ने मानने से इनकार कर दिया। इसी दौरान उसने पीछे मुड़कर उनका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया, जिससे उन्हें चोट आई। अब पूरी घटना जानें… भारती ने सोशल मीडिया X पर घटना की जानकारी दी चतुर्वेदी ने X पोस्ट में बताया कि उन्होंने 100 नंबर पर कॉल किया पर वहां से कोई जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने उबर सेफ्टी को कॉल किया। पहले तो AI ने कहा कि अगर आप असुरक्षित महसूस करें तो अलग से कॉल करें। उन्होंने ऐसा किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। महिला के मुताबिक 4 मिनट बाद उबर से कॉल आया और कहा कि वे चिंतित हैं, लेकिन चूंकि वे वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए मदद नहीं कर सकते। दो घंटे बाद फिर कॉल आया और वही बात दोहराई गई। उन्होंने पूछा- जरूरत के समय महिलाएं दिल्ली पुलिस से कैसे संपर्क करें?” पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस और उबर से रिस्पोंस मिला पोस्ट वायरल होने के बाद उबर और पुलिस ने प्रतिक्रिया दी। उबर ने कहा कि ऐसे व्यवहार को मंजूर नहीं किया जाएगा और सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। दक्षिण दिल्ली पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। ————– ये खबर भी पढ़ें… बेंगलुरु में रैपिडो राइडर ने युवती से छेड़छाड़ की…VIDEO:पीड़ित बोली- पैर पकड़ने की कोशिश की, रोका तो गंदा इशारा किया कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाली एक युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के हैरेसमेंट का वीडियो शेयर किया है। युवती का आरोप है कि रैपिडो (ऑनलाइन राइड-हेलिंग सर्विस) के कैप्टन (बाइक राइ़डर) ने उसे राइड के दौरान गलत तरीके से छूने की कोशिश की।पूरी खबर पढें
Related Posts
राहुल बोले- ट्रम्प का 50% टैरिफ इकोनॉमिक ब्लैकमेल:बेहतर होगा कि मोदी अपनी कमजोरियों को जनता के हितों पर हावी न होने दें
राहुल गांधी ने बुधवार को रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के लिए अमेरिका की आलोचना…
पहलगाम हमले से पहले कश्मीर में थी यूट्यूबर ज्योति:इसके 2 महीने पहले पाकिस्तान गई; राजस्थान में पाक बॉर्डर पर भी रुकी
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी।…
राहुल ने जिसकी फोटो दिखाई वह ब्राजीलियन मॉडल सामने आई:कहा- क्या पागलपन है, मैं भारत नहीं गई; दावा- 10 बूथ पर इनके 22 वोट
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई थी, उसका एक…