दिल्ली पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, VIDEO:नूंह में आरोपी को पकड़ने आई थी, महिलाओं को गाड़ी में बैठाने पर बिगड़ा माहौल

हरियाणा के नूंह में दिल्ली पुलिस के साथ उस वक्त झड़प हो गई, जब पुलिस यहां एक वाहन चोर को पकड़ने पहुंची थी। यहां पुलिस ने जैसे ही वाहन चोर को पकड़कर साथ ले जाने लगी, वैसे ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसकी कुछ लोगों ने मौके पर वीडियो तक बना ली। इसके बाद वीडियो वायरल कर दी गई। दरअसल, दिल्ली पुलिस बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए यहां कार्रवाई करने पहुंची थी। हंगामा होने के बाद जिला पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी आवश्यक कार्रवाई की गई। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला… महिलाओं को गाड़ियों में डालने की कोशिश
जब पुलिस कर्मचारी जबरन तौसिफ को ले जा रहे थे, तो परिवार के लोग उनके सामने खड़े हो गए और गाड़ियों को रोक लिया। जहां पुलिस कर्मचारियों ने बल का प्रयोग किया। गांव में माहौल गरमा गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस के साथ झड़प करने लगे। वीडियो में कुछ पुलिस कर्मचारियों के हाथों में लाठियां भी दिखाई दे रही हैं। वहीं बिना महिला पुलिस कर्मचारी के परिवार की महिलाओं को जबरन डाला जा रहा है। जब इस झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो उक्त पुलिस कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच समझौता होने के बाद सामने आ रही है। संबंधित थाने को नहीं दी गई सूचना
वहीं मामले को पुन्हाना थाना प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि दिल्ली पुलिस गांव में पहुंची थी, लेकिन हमारे थाने को कोई सूचना नहीं दी गई। फिलहाल मेवात क्षेत्र में दिल्ली पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ की गई झड़प के बाद मामला सुर्खियों में बना हुआ है। संबंधित थाने को सूचना नहीं देना दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *