नागपुर जिले के मोहपा में 43 साल के अरुण रामाजी तुरारे की उनके चचेरे भाई चंद्रशेखर तुरारे ने जमीन के झगड़े में हत्या कर दी। चंद्रशेखर ने अरुण का शव जला दिया था। कलमेश्वर पुलिस ने शिकायत मिलते ही 4 घंटे में हत्यारे को पकड़ लिया। अरुण शनिवार को मोहगांव-सावांगी गांव के पास खेत में काम करने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। उसकी पत्नी ने पुलिस को खबर दी तो तुरंत तलाशी शुरू हुई। जल्द ही आधे जले शव की पहचान अरुण के रूप में हुई। पुलिस ने कुछ सुरागों से चंद्रशेखर से पूछताछ की, जो सीआरपीएफ का रिटायर्ड कांस्टेबल है। चंद्रशेखर ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने चचेरे भाई को मार डाला और सबूत मिटाने को शव जला दिया था। दोनों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। अरुण खेत पर काम करने गया तो विवाद बढ़ गया। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू में महिला नशा तस्कर गिरोह की सरगना गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स की सप्लाई करने वाली महिला गैंग की लीडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधमपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी गीता देवी पंजाब के फगवाड़ा की रहने वाली है। उधमपुर में वो किराए के घर में रहती थी। उसकी गिरफ्तारी भी यहीं से हुई है। 7 नवंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग पेडलर आदित्य गुप्ता गिरफ्तार हुआ था। उसने ही गीता के बारे में बताया था। अब पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की जानकारी निकाल रही है। नागपुर में संपत्ति विवाद में चचेरे भाई की हत्या, शव जलाया महाराष्ट्र के नागपुर जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया। पुलिस ने आरोपी को शिकायत मिलने के चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 43 वर्षीय अरुण रामाजी तुरारे, निवासी मोहपा, शनिवार को मोहगांव–सावंगी गांव के पास अपने खेत में काम करने गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। पत्नी की सूचना पर कलमेश्वर पुलिस ने तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के जले हुए अवशेष मिले, जिनकी पहचान अरुण के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने अरुण के चचेरे भाई चंद्रशेखर तुरारे से पूछताछ की। वह सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त कांस्टेबल है। पूछताछ में चंद्रशेखर ने लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद को लेकर अरुण की हत्या करने और शव को जलाने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे जांच जारी है। दिल्ली के ज्वालाजी मंदिर में पुजारी की पत्नी की हत्या, गंडासे से हमला कर आरोपी हुआ फरार दिल्ली के नसरोवर पार्क स्थित ज्वाला जी मंदिर में रविवार को पुजारी की पत्नी की हत्या कर दी गई। मृतक महिला की पहचान कुसुम शर्मा के रूप में हुई है। घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात आरोपी ने पूजा कुसुम पर गंडासे से कई वार किए और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल कुसुम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, एक अन्य महिला घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच चल रही है। मंदिर के पुजारी ने एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंदिर को लेकर उस परिवार से रंजिश चल रही थी। दिल्ली पुलिस ने चोट पर लगाने वाली नकली क्रीम का रैकेट पकड़ा, 2 करोड़ का सामान जब्त दिल्ली पुलिस ने नकली दवाओं के बड़े अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है। क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक फैक्ट्री से 2.3 करोड़ रुपए से ज्यादा की चोट पर लगाने वाली नकली क्रीम और कच्चा माल बरामद किया है। दो आरोपी गौरव भगत और श्री राम उर्फ विशाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये नकली मलहम असली ब्रांडेड दवाओं की पैकिंग में बेचे जा रहे थे, जो स्किन इन्फेक्शन, एलर्जी और चोटों के इलाज के लिए इस्तेमाल होते हैं। आरोपी लोकप्रिय मलहम जैसे बेटनोवेट-सी और क्लोप-जी के नकली वर्जन बना रहे थे। फैक्ट्री से 1200 ट्यूब बेटनोवेट-सी, 2700 से ज्यादा क्लोप-जी, 3700 स्किन-शाइन मलहम, 22,000 खाली ट्यूबें, 350 किलो आधा तैयार मलहम, केमिकल, पैकिंग सामान और मशीनें बरामद हुईं। ड्रग इंस्पेक्टरों और कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सैंपल जांचे तो पुष्टि हुई कि ये पूरी तरह नकली हैं।
मणिपुर के काकचिंग जिले से सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया मणिपुर के काकचिंग जिले के मोलतिनचान गांव से सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। हथियारों की बरामदगी शनिवार को अवैध हथियारों के प्रसार पर रोक लगाने और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए चलाए जा रहे सघन सुरक्षा अभियानों के तहत की गई। बरामद सामग्री में बिना मैगजीन की एक एसएलआर, खाली मैगजीन के साथ एक स्थानीय रूप से निर्मित बोल्ट-एक्शन स्नाइपर राइफल, एक डबल बैरल शॉटगन (डीबीबीएल), एक सिंगल बैरल शॉटगन (एसबीबीएल), खाली मैगजीन के साथ एक देसी पिस्तौल, डेटोनेटर रहित 36 एचई हैंड ग्रेनेड, 7.62 एलएमजी की एक खाली मैगजीन, तीन ट्यूब लॉन्चर, 15 एसएलआर कारतूस, पांच स्टन शेल और एक 51 मिमी एचई बम शामिल हैं। पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेजने वाला वायुसेना का पूर्व अफसर गिरफ्तार असम के तेजपुर से वायुसेना के एक रिटायर्ड अफसर को गिरफ्तार किया गया है। उस पर सोशल मीडिया के जरिए देश की रक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी एजेंटों तक पहुंचाने का आरोप है। सोनितपुर पुलिस अधीक्षक वरुण पुरकायस्थ ने बताया कि 2002 में वायुसेना के वारंट अधिकारी पद से रिटायर्ड कुलेंद्र शर्मा पर सेवा में रहते और रिटायरमेंट के बाद भी पाकिस्तानी एजेंटों की मदद करने का आरोप है। देवेंद्र फडणवीस-एकनाथ शिंदे पहुंचे हेडगेवार स्मृति मंदिर, अजित पवार ने किया किनारा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को RSS के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मृति मंदिर का दौरा किया। हालांकि, उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत एनसीपी के अन्य नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र वर्तमान में नागपुर में चल रहा है। इस सेशन के दौरान हर साल भाजपा से जुड़े मंत्री और विधायक रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में हेडगेवार तथा दूसरे संघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 1.16 करोड़ ठगे, 3 गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने 82 साल के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 1.16 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान प्रभाकर कुमार (27), रूपेश कुमार सिंह (37) और राज (46) के रूप में हुई है। आरोपियों ने खुद को अधिकारी बताकर पीड़ित को वॉट्सएप वीडियो कॉल पर नकली गिरफ्तारी आदेश दिखाए। आरोपियों ने धोखाधड़ी की गई राशि का एक बड़ा हिस्सा (1.10 करोड़) हिमाचल प्रदेश में एक एनजीओ के खाते में जमा किया। इसके बाद पैसे को सह-आरोपियों के बीच कमीशन के तौर पर बांटा गया।