मोटिवेशनल महिला स्पीकर पर अश्लील कमेंट, आरोपी गिरफ्तार:टोहाना पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा, मोबाइल भी बरामद, होटल मैनेजमेंट का छात्र

फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर पुलिस ने एक मोटिवेशनल महिला स्पीकर की सोशल मीडिया पोस्ट पर अश्लील कमेंट करने के आरोप में एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने 1 दिसंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह महिला सशक्तिकरण पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालती हैं। उनका उद्देश्य महिलाओं को समाज में बराबरी का हक दिलाना है। हालांकि, आरोपी सिद्धांत आनंद ने उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लील और लैंगिक आभास वाली टिप्पणियां कर उनकी छवि खराब करने तथा महिलाओं को नीचा दिखाने का प्रयास किया। होटल मैनेजमेंट का छात्र है आरोपी आरोपी की पहचान ईस्ट दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी 23 वर्षीय सिद्धांत आनंद के रूप में हुई है, जो होटल मैनेजमेंट का छात्र है। जांच अधिकारी पीएसआई रजत कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी पुरुषवादी सोच के कारण वह महिलाओं को पुरुषों से आगे नहीं देख सकता, जिसके चलते उसने यह गलत कमेंट की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कमेंट करने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। कल कोर्ट में किया जाएगा पेश पुलिस ने आरोपी सिद्धांत आनंद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 75(3), 78, 79 और आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *