लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (MGNREGA) को खत्म करने की कोशिश महात्मा गांधी के विचारों का सीधा अपमान है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी के विचारों और गरीबों के अधिकारों से समस्या है। उन्होंने लिखा… पिछले 10 सालों से मोदी सरकार मनरेगा को कमजोर करने की कोशिश कर रही है और अब इसे पूरी तरह खत्म करने का इरादा है। ‘VB-जी राम जी’ बिल गरीब ग्रामीण परिवारों की आजीविका पर हमला है। कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक इस जनविरोधी बिल का विरोध करेगी। दरअसल, मोदी सरकार मनरेगा को खत्म करके कर उसकी जगह ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी ‘विकसीत भारत-जी राम जी’ स्कीम ला रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बिल लोकसभा में पेश किया। राहुल गांधी की 2 बड़ी बातें…. लोकसभा में प्रियंका बोलीं- सरकार को नाम बदलने की सनक लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने VB-जी राम जी बिल, 2025’ पेश किया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं। सरकार को हर योजना का नाम बदलने की सनक है। सरकार की यह सनक समझ नहीं आती है। पूरी खबर पढ़ें… ‘VB-जी राम जी’ बिल मनरेगा स्कीम को रिप्लेस करेगा VB-जी राम जी बिल पास हो जाता है तो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (MGNREGA) को रिप्लेस करेगा। नए बिल में कहा गया है कि इसका उद्देश्य ‘विकसित भारत 2047’ के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप ग्रामीण विकास का नया ढांचा तैयार करना है। काम के दिनों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दी जाएगी। मनरेगा को खत्म करने पर नेताओं के बयान… कांग्रेस सांसद शशि थरूर- महात्मा गांधी का नाम बदलना सही नहीं है। महात्मा गांधी का नाम राज्य का विजन पॉलिटिकल नहीं सामाजिक विकास का था। उनका नाम ही हटाना गलत है। राम का नाम बदनाम ना करो। सपा प्रमुख अखिलेश यादव- नाम बदलने से कोई बहुत बड़ा काम नहीं होगा। नई स्कीम के तहत बजट का बोझ राज्यों पर डाला जाएगा। इससे मुख्यमंत्रियों, राज्य सरकारों के सामने संकट पैदा होगा। केंद्र अपना बोझ कम कर रहा है। भाजपा सांसद कंगना रनौत- मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान कैसे है? महात्मा गांधी ने तो श्रीराम को लेकर रघुपति राघव राजा राम का राष्ट्रगान देकर पूरे देश को संगठित किया था तो यह महात्मा गांधी का अपमान कैसे है? उन्हीं के सपने को पूरा करके श्रीराम का नाम दिया जा रहा है। SAD सांसद हरसिमरत कौर बादल- नए बिल के जरिए गरीबों के अधिकार छीने जा रहे हैं। BJP सरकार भगवान राम के नाम की आड़ में मनरेगा को खत्म करना चाहती है। सरकार का एजेंडा साफ है और उसका गरीबों के कल्याण से कोई लेना-देना नहीं है। अब मनरेगा स्कीम के बारे में पढ़ें… ————————— ये खबर भी पढ़ें… मनरेगा स्कीम की जगह लेगा ‘विकसित भारत-जी राम जी’:मोदी सरकार नया बिल ला रही; प्रियंका बोलीं- महात्मा गांधी का नाम क्यों हटा रहे मोदी सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (MGNREGA) को खत्म कर नया ग्रामीण रोजगार कानून लाने जा रही है। इसे मौजूदा शीतकालीन सत्र में चर्चा के लिए सूचीबद्ध भी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
Related Posts
भारत-पाकिस्तान के DGMO में बातचीत पूरी:दोनों सेनाओं में बॉर्डर एरिया से जवान घटाने और हमले रोकने पर बात; पाकिस्तान से फिर ड्रोन आए
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति के बाद सोमवार (12 मई) को दोनों देशों के मिलिट्री ऑपरेशन डायरेक्टर जनरल (DGMO)…
ममता बोलीं- SIR खतरनाक, इसे रोकें:EC को लेटर लिखा- ये बिना प्लानिंग के हो रही; BSF का दावा- रोज 150 अवैध बांग्लादेशी लौट रहे
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को रोकने…
DEW टनल: गुरुग्राम-दिल्ली का सफर हुआ आसान:सुबह 8 से रात 8 बजे तक होगा ट्रायल; एयरपोर्ट आने-जाने में राहत, जाम से मिलेगी निजात
दिल्ली गुरुग्राम के बीच नवनिर्मित एयरपोर्ट टनल पर अब पीक टाइम में भी वाहनों की आवाजाही शुरू की गई है।…