रोहतक जिले में रोहद टोल के पास सांपला थाना एरिया में एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पीजीआई में जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान सूरज कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी अग्रसेन पार्क नजफगढ़ दिल्ली के रूप में हुई, जो अपने दोस्तों के साथ झज्जर जा रहा था। सूरज के दोस्तों अनमोल शर्मा, फैजल इकबाल और साहिल कुमार का झज्जर के डिजिट कॉलेज में ऑटो मोबाइल का पेपर था, जिनके साथ सूरज भी चला गया। फैजल इकबाल की थी गाड़ी
अनमोल ने बताया कि चारों दोस्त एक ही गाड़ी में सवार होकर झज्जर जा रहे थे। गाड़ी फैजल इकबाल की थी, जिसे अनमोल चला था। सूरज आगे वाली सीट पर बैठा हुआ था। जबकि पीछे वाली सीटों पर फैजल इकबाल और साहिल कुमार बैठे हुए थे। रोहद टोल के पास ट्रक में टकराई गाड़ी अनमोल ने पुलिस को बताया कि जब वह रोहद टोल को क्रॉस करके आगे बढ़े तो एक ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार में ट्रक को चलाते हुए ओवरटेक कर गया और अचानक से ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण उनकी गाड़ी ट्रक में पीछे टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला। सूरज को लगी चोटों के कारण हुई मौत अनमोल ने बताया कि ट्रक ड्राइवर का नाम शुभराम है, जो भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। लोगों ने चारों दोस्तों को इलाज के लिए सीएचसी सांपला में भर्ती करवाया, जहां से सूरज को पीजीआई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई। पुलिस मामले में कर रही कार्रवाई सांपला थाना एसएचओ पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पीजीआई पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायलों की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।