भास्कर अपडेट्स:शिवाजी महाराज पर विवादित सामग्री को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने मांगी माफी

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (OUP) इंडिया ने करीब दो दशक पहले प्रकाशित एक किताब में छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े कुछ बिना वेरिफाई बयानों को लेकर माफी मांगी है। यह माफी छत्रपति शिवाजी महाराज के 13वें वंशज उदयनराजे भोसले से मांगी गई है। अखबार में जारी सार्वजनिक नोटिस में OUP इंडिया ने स्वीकार किया कि साल 2003 में प्रकाशित किताब Shivaji: Hindu King in Islamic India के पेज 31, 33, 34 और 93 पर दिए गए कुछ बयान सत्यापित नहीं थे। यह किताब अमेरिकी लेखक जेम्स लेन द्वारा लिखी गई थी। इस पुस्तक को लेकर जनवरी 2004 में बड़ा विवाद हुआ था। आरोप था कि किताब में शिवाजी महाराज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। इसके बाद संभाजी ब्रिगेड के 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पुणे स्थित भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट (BORI) में तोड़फोड़ की थी। नोटिस में OUP इंडिया ने कहा कि वह इन बयानों के प्रकाशन पर खेद व्यक्त करता है और उदयनराजे भोसले तथा आम जनता से हुई किसी भी पीड़ा और मानसिक आघात के लिए माफी मांगता है। यह माफी OUP के तत्कालीन मैनेजिंग डायरेक्टर सईद मंजर खान की ओर से जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *