2014 से 2024 के बीच लोकसभा में दोबारा चुने गए 102 सांसदों की औसत संपत्ति में 110% की बढ़ोतरी हुई है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इन सांसदों की औसत संपत्ति 2014 में ₹15.76 करोड़ रु. थी, जो 2024 में बढ़कर ₹33.13 करोड़ हो गई। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी महाराष्ट्र के सतारा से भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले की संपत्ति में हुई है। 2014 में उनकी संपत्ति 60 करोड़ रुपए थी, जो 2024 में बढ़कर 223 करोड़ रुपए हो गई। यानी 10 साल में उनकी संपत्ति में 268% की बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट के अनुसार औसत संपत्ति में प्रतिशत के आधार पर सबसे अधिक बढ़ोतरी झामुमो में दर्ज की गई। इसके सांसदों की संपत्ति में 804% की वृद्धि हुई। एआईएमआईएम दूसरे स्थान पर रही, जिसके सांसद की संपत्ति में 488% बढ़ोतरी दर्ज की गई। तीसरे स्थान पर जदयू रहा, जहां औसत संपत्ति में 259% की वृद्धि दर्ज की गई। गुजरात के जामनगर से भाजपा सांसद पूनमबेन माडम की संपत्ति में 747% की वृद्धि है। मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी की संपत्ति ₹178 से बढ़कर ₹278 करोड़ हो गई। तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति ₹131 से ₹210 करोड़ हो गई। यानी ₹78 करोड़ बढ़े। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के दो पोर्टर नाले में गिरे, रेस्क्यू जारी जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को एक अग्रिम पोस्ट के पास सेना के दो पोर्टर (सामान संभालने वाले) सड़क से फिसलकर नाले में गिर गए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पोर्टर 18 राष्ट्रीय राइफल्स के थे। उनका नाम लियाकत अहमद दीदार और इश्फाक अहमद खटाना है। दोनों चंदूसा के रहने वाला है। वे अपर गुलमर्ग के अनीता पोस्ट जा रहे थे, तभी उनका वाहन फिसल कर नाले में गिर गया। महाराष्ट्र के नासिक में ₹23.40 लाख की ड्रग्स बरामद, 3 लोग गिरफ्तार महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने गुरुवार को एम्फेटामाइन और गांजा के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त नशीले पदार्थों की कुल कीमत करीब ₹23.40 लाख बताई गई है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुन्ना कल्लू कोल (40), शांति मुन्ना कोल (33) और अमर मुन्ना कोल (19) को कैथे कॉलोनी स्थित एक कमरे में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले हैं और नासिक में मजदूरी का काम करते थे। मामले में आगे की जांच जारी है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग, 12 जनवरी को युवाओं से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग समारोह में देश के चुनिंदा युवाओं से संवाद करेंगे। प्रतिभागियों को विकसित भारत 2047 विषय पर अपने विचार पेश करने का मौका भी मिलेगा। तीन दिन चलने वाले समारोह में शुभांशु शुक्ला, हरमनप्रीत कौर, पुलेला गोपीचंद, लिएंडर पेस, श्रीधर वेम्बू से भी मुलाकात होगी। दुनियाभर से चुने गए 80 अप्रवासी भारतीय युवा भी इसमें शामिल होंगे। भारत मंडपम में समारोह का शुभारंभ 10 जनवरी को होगा। दूसरे दिन 11 जनवरी को भारत की विश्व कप विजेता महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर युवाओं के साथ फायरसाइड चैट में हिस्सा लेंगी।
Related Posts
सीजफायर पर विदेश सचिव की ट्रोलिंग, सोशल मीडिया लॉक किया:ओवैसी बोले- विक्रम मिसरी मेहनती और ईमानदार, फैसले के लिए उन्हें दोष न दें
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए संघर्ष विराम के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी को लगातार सोशल…
दिल्ली AIIMS ने कार्डियो सर्जरी हेड को सस्पेंड किया:महिला नर्स को गाली देने और डराने-धमकाने का आरोप; PMO में शिकायत हुई थी
दिल्ली AIIMS ने कार्डियो थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) डिपार्टमेंट के हेड डॉ. एके बिसोई को सस्पेंड कर दिया है।…
सिख शादियों का रजिस्ट्रेशन आनंद मैरिज एक्ट के तहत हो:सुप्रीम कोर्ट का UP- बिहार समेत 17 राज्यों को आदेश; 4 महीने का समय दिया
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 17 राज्यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे 1909 के आनंद…