सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों के मामले में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई होगी। कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि वकीलों को 29 दिसंबर की उस रिपोर्ट देखनी चाहिए और शुक्रवार को उस पर तैयारी करके आना चाहिए। गुरुवार को करीब ढाई घंटे की सुनवाई में कोर्ट ने कुत्तों के बिहेवियर को लेकर चर्चा की। जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि कुत्ते इंसानों का डर पहचान लेते हैं इसलिए काटते हैं। इस पर एक वकील (कुत्तों के फेवर वाले) ने इनकार किया। फिर जस्टिस ने कहा- अपना सिर मत हिलाइए, ये बात मैं पर्सनल एक्सपीरियंस से बोल रहा हूं। इस मामले पर पिछले 7 महीनों में छह बार सुनवाई हो चुकी है। पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों, अस्पतालों, बस स्टैंड, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि इन जानवरों को तय शेल्टर में ट्रांसफर किया जाए। कोर्ट बोला- चूहों की आबादी बढ़ेगी तो क्या बिल्लियां ले आएं? याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्यों ने जो आंकड़े दिए हैं। उनमें से किसी ने यह नहीं बताया कि नगर पालिकाओं की तरफ से कितने शेल्टर चलाए जाते हैं। देश में सिर्फ 5 सरकारी शेल्टर हैं। इनमें से हर एक में 100 कुत्ते रह सकते हैं। हमे इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। इससे पहले सुनवाई के दौरान एनिमल वेलफेयर की तरफ से दलील दे रहे एडवोकेट सीयू सिंह ने कुत्तों को हटाने या शेल्टर होम भेजने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कुत्ते हटाने से चूहों की आबादी बढ़ेगी। इस पर कोर्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा- तो क्या बिल्लियां ले आएं? सुनवाई के दौरान 6 बड़ी बातें… —————————————- ये खबर भी पढ़ें… इंदौर में 25 करोड़ में ढाई लाख कुत्तों की नसबंदी, 80% नसबंदी का दावा, फिर भी बढ़ रहे स्ट्रीट डॉग्स इंदौर में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इंदौर हाई कोर्ट में 19 दिसंबर को जनहित याचिका के मामले में सुनवाई हुई। जिसमें नगर निगम ने 2.39 लाख से ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी का दावा कर रिपोर्ट भी पेश की थी। बताया था कि नसबंदी का काम हर दिन जारी है। पूरी खबर पढ़ें…
Related Posts
आतंकी तहव्वुर की ज्यूडिशियल कस्टडी 13 अगस्त तक बढ़ी:NIA ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल की; राणा 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमांइड है
दिल्ली की NIA कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की ज्यूडिशियल कस्टडी 13 अगस्त तक बढ़ा दी…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाला डायरेक्टर अरेस्ट; वक्फ बिल जल्द पेश होगा; कोच बोले- धोनी ज्यादा बैटिंग नहीं कर सकते
नमस्कार, कल की बड़ी खबर वक्फ बिल से जुड़ी रही। बिल 2 अप्रैल को संसद में पेश किया जा सकता…
भास्कर अपडेट्स:असम राइफल्स का मिजोरम के चम्फाई में छापा, हथियार, गोला-बारूद व ग्रेनेड समेत जखीरा जब्त
असम राइफल्स ने चम्फाई जिले के सैकुम्फाई गांव और उसके आसपास तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार…