प्रेमिका का बच्चा किडनैप कर भागा प्रेमी:साथ चलने से मना किया तो दिल्ली से उठाया, कानपुर में ट्रेन घेरकर RPF ने पकड़ा

यूपी के कानपुर में प्रेमिका के बच्चे को लेकर भाग रहा प्रेमी पकड़ा गया है। वह शादीशुदा प्रेमिका से मिलने शुक्रवार को बिहार से दिल्ली पहुंचा। प्रेमिका से साथ चलने को कहा तो उसने मना कर दिया। इससे हेमंत कुमार नाराज हो गया। उसने महिला के एक साल के बेटे को खिलौना दिलाने के बहाने किडनैप कर लिया। उसे अगवा कर विक्रमशिला एक्सप्रेस से भाग निकला। इधर, महिला को काफी देर तक बेटा नहीं मिला तो उसने दिल्ली के कपसेरा वेस्ट थाने में हेमंत के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। जांच में सामने आया कि आरोपी बच्चे के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस पर चढ़ा है। इसके बाद पुलिस ने कानपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस को अलर्ट भेजा। जैसे ही ट्रेन शुक्रवार रात स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने ट्रेन को घेर लिया। फिर तलाश के दौरान बच्चे को बरामद किया। RPF की महिला कॉन्स्टेबल ने रो रहे बच्चे को सीने से लगाकर पुचकारा, उसे चुप कराया। फिर बच्चा सो गया। शनिवार सुबह बच्चे की मां और परिजन कानपुर पहुंचे, जहां आरपीएफ ने बच्चे को मां को सौंप दिया। कानपुर सेंट्रल पर रुकी ट्रेन, आरोपी गिरफ्तार
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया- शुक्रवार रात करीब 8:10 बजे विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने ट्रेन को घेर लिया। हर कोच की तलाशी ली गई। पीछे के कोच में आरोपी बच्चे के साथ बैठा मिला। आरपीएफ को देखकर वह छिपने लगा, लेकिन फोटो के आधार पर टीम ने उसे पहचान लिया और गिरफ्त में ले लिया। उन्होंने बताया- आरपीएफ पोस्ट पर पूछताछ के दौरान आरोपी पहले टालमटोल करता रहा। जब उसे बताया गया कि उसके खिलाफ दिल्ली में अपहरण की एफआईआर दर्ज है, तब उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह चाहता था कि बच्चे के अगवा होने के बाद महिला उसके पीछे-पीछे आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कॉन्स्टेबल ने बच्चे को दूध पिलाया और सीने से लगाकर सुलाया
बच्चा भीड़भाड़ और पूछताछ के दौरान अचानक रोने लगा। इस दौरान आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल ने उसे सीने से लगाकर घंटों बहलाया और उसके लिए दूध की बोतल मंगाकर दूध पिलाया। उसका डाइपर तक चेंज किया। इसके बाद बच्चा शांत हुआ और उसके बाद हीटर की गर्मी मिलने के बाद महिला कॉन्स्टेबल की गोद में सो गया, तब जाकर आरपीएफ ने राहत की सांस ली। मां को सौंपा गया बच्चा, आरोपी जेल जाएगा
बच्चे की बरामदगी की सूचना मिलते ही उसकी मां, परिजन और दिल्ली पुलिस कानपुर पहुंची। शनिवार सुबह आरपीएफ ने बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। उधर, आरोपी हेमंत को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी। ——————- ये खबर भी पढ़िए- गैंगरेप आरोपी दरोगा को पुलिस ने भागने का वक्त दिया: पीड़िता ने कानपुर कोर्ट में 30 मिनट में दरिंदगी सुनाई; ACP लाइन हाजिर, चौकी इंचार्ज सस्पेंड कानपुर गैंगरेप कांड में 4 दिन बाद पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज हुए। 30 मिनट तक जज दरिंदगी की कहानी सुनते रहे। फिर उन्होंने सुबक रही पीड़िता की तरफ देखकर कहा- इंसाफ होगा। एक दिन पहले कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई थी कि लड़की 14 साल की है, मगर केस को पॉक्सो एक्ट में दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद कानपुर पुलिस ने FIR में गैंगरेप, किडनैपिंग के साथ पॉक्सो एक्ट बढ़ा दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *