भास्कर अपडेट्स:दिल्ली में SUV डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक की मौत, 6 घायल

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में बारापुला फ्लाईओवर पर एक SUV डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 2.30 बजे सनलाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन में हादसे की खबर दी गई। पुलिस ने बताया कि AIIMS ट्रॉमा सेंटर से जानकारी मिली कि सात घायल लोगों को इलाज के लिए लाया गया है। घायलों की पहचान निखिल, गगन (19), हर्ष (26), भीष्म (25), युवराज (20), मान (16) और हिमांशु (23) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टरों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया। आज की अन्य बड़ी खबरें… DRDO ने मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल फ्लाइट-टेस्ट किया महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में फायरिंग रेंज में 3rd जेनरेशन मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के नए वर्जन का सफल टेस्ट किया गया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि टॉप अटैक क्षमता वाले हथियार सिस्टम का टेस्ट एक चलते हुए टारगेट के खिलाफ किया गया। यह टेस्ट डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने रविवार को किया। मंत्रालय ने कहा कि यह वॉरहेड आधुनिक मुख्य युद्धक टैंकों को हराने में सक्षम है। महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने ‘लाड़की बहिन’ योजना के तहत एडवांस पेमेंट पर रोक लगाई महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार को नगर निगम चुनावों के लिए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने का हवाला देते हुए ‘लाड़की बहिन’ योजना की जनवरी की किस्त एडवांस में जारी करने से रोक दिया है। SEC का यह स्पष्टीकरण मीडिया रिपोर्टों के बाद कई शिकायतें मिलने के बाद आया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि योजना के लाभार्थियों को मकर संक्रांति के तोहफे के तौर पर 14 जनवरी से पहले उनके बैंक खातों में 3,000 रुपए भेजे जाएंगे। बीजेपी नेता और मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया था कि लड़की बहिन योजना के योग्य लाभार्थियों को मकर संक्रांति से पहले दिसंबर और जनवरी के लिए 3,000 रुपए एक साथ उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर चुनाव आयोग से जवाब मांगा सुप्रीम कोर्ट ने आज पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से जुड़ी चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं को चुनौती देने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों की याचिकाओं पर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से जवाब मांगा। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की खंडपीठ कर रही है। यह आवेदन टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और डोला सेन द्वारा दाखिल किए गए हैं। डेरेक ओ’ब्रायन की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलील दी कि पश्चिम बंगाल में SIR से संबंधित निर्देश व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जारी किए जा रहे हैं, जिससे बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) बिना किसी औपचारिक लिखित आदेश के कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की एक नई श्रेणी लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी बनाई है, जिसके तहत लगभग 1.32 करोड़ मतदाताओं को उनके विवरण में कथित गड़बड़ियों के आधार पर अर्ध-न्यायिक सुनवाई के लिए नोटिस भेजे जा सकते हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ MRI और मेडिकल टेस्ट के लिए एम्स में भर्ती, पिछले हफ्ते 2 बार बेहोश हुए थे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सोमवार को जांच के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में रखा गया है, जहां उनका MRI समेत जरूरी मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे। बताया गया है कि पिछले हफ्ते उन्हें दो बार बेहोशी की समस्या हुई थी। 10 जनवरी को वॉशरूम जाने के दौरान भी उन्हें बेहोशी महसूस हुई थी। अधिकारियों के अनुसार, वह सोमवार को केवल रूटीन चेकअप के लिए AIIMS गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के लिए भर्ती होने पर जोर दिया। धनखड़ पहले भी कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान बेहोश हो चुके हैं। उन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। SC/ST आरक्षण पर क्रीमी लेयर लागू करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकारों से जवाब मांगा सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को SC/ST आरक्षण में ‘क्रीमी लेयर’ व्यवस्था लागू करने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया। याचिका में कहा गया है कि आरक्षण का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना चाहिए। याचिकाकर्ता वकील अश्विनी उपाध्याय ने दलील दी कि जिन SC/ST परिवारों में कोई सदस्य सरकारी पद या संवैधानिक पद पर है, उनके बच्चों को आरक्षण के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए। उनका कहना है कि ऐसे परिवार पहले से ही सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में BSF कैंप की बिल्डिंग में आग, एक जवान की मौत जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक कैंप की बिल्डिंग में आग लगने से एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृत जवान की पहचान कॉन्स्टेबल रमेश कुमार के रूप में हुई है। वह BSF में धोबी के पद पर तैनात थे। अधिकारियों के अनुसार, आग रविवार शाम बांदीपोरा के मोदर इलाके में स्थित BSF कैंप की एक मंजिला ट्रेड्समैन बिल्डिंग में लगी। आग पर दमकल विभाग और BSF जवानों की मदद से काबू पा लिया गया।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस सुजय पॉल को कलकत्ता हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस सुजय पॉल को कलकत्ता हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है। CJI सूर्यकांत की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 9 जनवरी को हुई बैठक में यह फैसला लिया। जस्टिस सुजय पॉल इस समय कलकत्ता हाईकोर्ट में ही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश है। तेलंगाना में जहर देकर 3 दिनों में 300 आवारा कुत्तों की हत्या, सरपंच समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में 300 आवारा कुत्तों की हत्या के मामले में 9 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एनिमल वेलफेयर एक्टिविस्ट अदुलापुरम गौतम और फरजाना बेगम ने 9 जनवरी को श्यामपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में 6 जनवरी से तीन दिनों के भीतर लगभग 300 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया। हत्या के बाद शवों को गांवों के बाहरी इलाकों में दफना दिया गया। एक्टिविस्ट का आरोप है कि गांवों के सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों समेत 8 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सीनियर वाम नेता समीर पुतातुंडु का कोलकाता में निधन, सिंगुर-नंदीग्राम आंदोलन के दौरान CM ममता के साथ काम किया था पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ वाम नेता समीर पुतातुंडु का रविवार रात को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनकी उम्र 74 वर्ष थी। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, मुकुंदपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब 11:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी अनुराधा हैं। समीर पुतातुंडु पश्चिम बंगाल के वाम आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल रहे। वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रभावशाली नेता थे। बाद में वैचारिक मतभेदों के चलते उन्होंने सैफुद्दीन चौधरी के साथ पार्टी छोड़ी और पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक सोशलिज़्म (PDS) की सह-स्थापना की। हालांकि, इस पार्टी को चुनावी स्तर पर खास सफलता नहीं मिली। उन्होंने सिंगुर और नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चले आंदोलनों में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। ये आंदोलन 2000 के दशक के उत्तरार्ध में ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह इस खबर से बेहद आहत हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि सिंगुर-नंदीग्राम आंदोलन के दौरान उन्होंने समीर पुतातुंडु के साथ काम किया था और इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़ी हैं। केरल में कार-पिकअप वैन की टक्कर, 3 की मौत; दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल केरल के कोझिकोड जिले के कुन्नामंगलम में सोमवार सुबह कार और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 2.50 बजे हुआ। मृतकों की पहचान वायनाड जिले के वावद निवासी निहाल, एंगापुझा निवासी सुबिक और पोझुथाना निवासी समीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, निहाल और सुबिक कार से कोडुवल्ली की ओर जा रहे थे, जबकि समीर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन चला रहे थे। टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। फायर फोर्स के कर्मियों ने हाइड्रोलिक कटर की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। तेलंगाना के हनमकोंडा में 3 दिन में 300 आवारा कुत्तों की मौत; सरपंच-सचिवों पर जहर देने का आरोप, 9 पर केस तेलंगाना के हनमकोंडा में लगभग 300 आवारा कुत्तों को मारे जाने के मामले में 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। 9 जनवरी को दायर शिकायत में पशु कल्याण कार्यकर्ताओं अडुलापुरम गौतम और फरजाना बेगम ने आरोप लगाया कि 6 जनवरी से तीन दिनों में शायमपेट और अरेपल्ली गांवों में 300 आवारा कुत्तों को मार दिया गया। कार्यकर्ताओं ने सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों पर कुत्तों को जहर देने और बाद में शवों को गांवों के बाहरी इलाकों में फेंकने के लिए दो लोगों को काम पर रखने का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर, शायमपेट पुलिस स्टेशन में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की संबंधित धाराओं और अन्य लागू कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच जारी है। करूर भगदड़ मामला: एक्टर विजय दिल्ली में CBI के सामने पेश होंगे करूर भगदड़ मामले में एक्टर और TVK प्रमुख विजय सोमवार को दिल्ली में CBI के सामने पेश होंगे। विजय की पार्टी ने सुरक्षा मांगी है। यह भगदड़ 27 सितंबर 2025 को करूर जिले के वेलुस्वामीपुरम में एक रैली के दौरान हुई थी। हादसे में 41 लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। विजय की स्पीच के लिए बड़ी तादाद में लोग जमा थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *