करूर भगदड़-एक्टर विजय से 8 दिन में दूसरी बार पूछताछ:CBI ने करीब 6 घंटे सवाल-जवाब किए: 9 सुरक्षाकर्मी भी जांच के दायरे में

करूर भगदड़ मामले में तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के चीफ और एक्टर विजय थलापति से CBI 8 दिन में दूसरी बार पूछताछ की। विजय सोमवार सुबह करीब 10:29 बजे नई दिल्ली स्थित CBI हेडकॉर्टर पहुंचे और शाम पांच बजे वहां से निकले। जांच अधिकारियों ने उनसे करीब साढ़े छह घंटे तक सवाल-जवाब किए। इसके बाद वे चेन्नई के लिए रवाना हो गए। इससे पहले 12 जनवरी को भी उनसे छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई थी। सीबीआई उनसे भगदड़ मामले में पूछताछ कर रही है। दरअसल 27 सितंबर 2025 को करूर में विजय की रैली के दौरान भगदड़ हुई थी। इस दौरान 41 लोगों की मौत हुई थी और 60 से ज्यादा घायल हुए थे। CBI उस दिन ड्यूटी पर तैनात 9 सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। दो तस्वीरें देखें… विजय के सपोर्ट में आए फैंस विजय से CBI ऑफिस कई घंटे से पूछताछ जारी है। इस बीच उनके फैंस बाहर खड़े हैं। प्रशंसक इस मामले में विजय का बचाव कर रहे हैं। एक फैन ने कहा कि जो भी हादसा हुआ, उसका थलापति सर को भी बहुत दुख है। मगर, इसके लिए सिर्फ उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। वहां पर उस वक्त सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं थी’। अब तक क्या-क्या हुआ… 12 जनवरी: CBI ने 6 घंटे पूछताछ की CBI ने 12 जनवरी को विजय से 6 घंटे पूछताछ की। विजय सुबह 11.29 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच नई दिल्ली के CBI हेडकॉर्टर पहुंचे थे, शाम को लगभग 6.15 बजे बाहर निकले। CBI के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा था कि विजय को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूछताछ के दौरान विजय ने CBI से कहा कि उनकी पार्टी भगदड़ के लिए जिम्मेदार नहीं है। भगदड़ के बाद हालत और न बिगड़े इसलिए वे उस दिन रैली वाली जगह से रवाना हो गए थे। 6 जनवरी: CBI ने समन भेजा था CBI ने 6 जनवरी को विजय थलापति को करूर भगदड़ मामले में 12 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले के संबंध में तमिलगा वेट्री कजगम के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने अब इस मामले के संबंध में विजय को तलब करने का फैसला किया है, जिसके बाद वह इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर विचार कर सकती है। चुनावी रैली में भगदड़ हुई थी, 41 मौतें हुईं यह घटना सितंबर 2025 में तमिलनाडु के करूर जिले में TVK के एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान हुई थी। कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ मच गई थी। हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दिसंबर में तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में काउंटर हलफनामा दाखिल कर CBI जांच के आदेश को रद्द करने की मांग की थी। TVK ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि सरकार की याचिका में ठोस तथ्य नहीं हैं। कई आरोप भ्रामक हैं। पार्टी ने यह भी कहा था कि इससे चल रही जांच और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति के काम में बाधा आ सकती है। एक्टर को देखने जरूरत से ज्यादा भीड़ पहुंचीं 27 सितंबर तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम यानी TVK की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। बताया गया है कि 9 साल की एक बच्ची गुम हो गई थी। विजय ने मंच से उसे तलाशने की अपील पुलिस और अपने लोगों से की, जिसके बाद वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए। भीड़ में फंसने से कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश होने लगे। हालात बिगड़ते देख विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति की अपील की। इसके बाद वे भाषण छोड़कर निकल गए। विजय की रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन थी। प्रशासन को 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान था, लेकिन वहां करीब 1 लाख 20 हजार लोग एकत्र हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *