भास्कर अपडेट्स:अयोध्या के राम कथा म्यूजियम को 233 साल पुरानी दुर्लभ रामायण मैन्युस्क्रिप्ट भेंट की गई

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि अयोध्या स्थित अंतरराष्ट्रीय राम कथा म्यूजियम को वाल्मीकि रामायण की 233 साल पुरानी एक दुर्लभ संस्कृत मैन्युस्क्रिप्ट उपहार में दी गई है। इसे सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति श्रीनिवास वरखेड़ी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा की दी, उन्होंने इसे म्यूजियम को सौंपा। मंत्रालय के अनुसार, यह मैन्युस्क्रिप्ट विक्रम संवत 1849 (1792 ई.) की है और महेश्वर तीर्थ की क्लासिकल टीका के साथ देवनागरी लिपि में लिखी गई है। इसमें बालकांड, अरण्यकांड, किष्किंधाकांड, सुंदरकांड और युद्धकांड शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस दान से राम कथा म्यूजियम को वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी और रामायण की समृद्ध विरासत अधिक लोगों तक पहुंच सकेगी। आज की अन्य बड़ी खबरें… रायचूर में ट्रक और पिकअप गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर, 4 की मौत कर्नाटक के रायचूर में बूडीवाल क्रॉस के पास मंगलवार को एक ट्रक और दो पिकअप गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, सभी मृतक दोनों पिकअप गाड़ियों में सवार थे, हालांकि उनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि दोनों पिकअप गाड़ियां भेड़ों को लेकर सिंधनूर से बल्लारी की ओर जा रही थीं और एक के पीछे एक चल रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर में पिकअप गाड़ियों में ले जाई जा रही भेड़ों की भी मौत हो गई और दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। होली पर दिल्ली सरकार की सौगात, EWS महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर नई दिल्ली में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में दिल्ली सरकार ने होली के मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया, जिससे मार्च में होली के त्योहार पर लाभार्थियों को राहत मिल सकती है। यह योजना BJP के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा थी, जिसमें होली और दिवाली पर EWS परिवारों की महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देने और अन्य कमजोर वर्गों को 500 रुपए सब्सिडी पर सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया गया था। राशन कार्डधारी EWS महिलाओं को यह लाभ मिलेगा और इस पर लगभग 300 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। सरकार इससे पहले आयुष्मान भारत योजना लागू करने और अटल कैंटीन खोलने जैसे वादे भी पूरे कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *