देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। दिल्ली में कर्तव्य पथ पर मुख्य परेड हुई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। समारोह में पहली बार दो मुख्य अतिथि, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन शामिल हुए। 90 मिनट की परेड में अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की 30 झांकियां दिखाई गईं। परेड में तीनों सेनाओं ने अपनी ताकत दिखाई। एयरफोर्स के राफेल, जगुआर, मिग 29, सुखोई समेत 29 एयरक्रॉफ्ट शामिल हुए। इन्होंने सिंदूर, वज्रांग, अर्जन और प्रहार फॉर्मेशन बनाए। सेनाओं ने मिसाइलें, बैटल एयरक्राफ्ट, नई बटालियन और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल घातक वेपन सिस्टम का प्रदर्शन किया गया। इनमें ब्रह्मोस और आकाश वेपन सिस्टम, रॉकेट लॉन्चर सूर्यास्त्र, मेन बैटल टैंक अर्जुन और स्वदेशी मिलिट्री प्लेटफार्मों और हार्डवेयर की सीरीज शामिल थीं। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। 90 मिनट की परेड तस्वीरों में देखिए… एयरक्राफ्ट ने सिंदूर, वज्रांग, अर्जन फॉर्मेशन बनाए फ्लाई पास्ट में सुखोई, C295 समेत 29 एयरक्राफ्ट ने वरुण, अर्जन, सिंदूर फॉर्मेशन बनाए। इन विमानों ने चंडीगढ़ से उड़ान भरी। वज्रांग फॉर्मेशन में 6 राफेल नजर आए। अर्जन फॉर्मेशन C295 एयरक्राफ्ट के जरिए बनाया गया। IAF के दो राफेल, दो सुखोई, दो मिग-29 और एक जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट ने सिंदूर फॉर्मेशन बनाया। यह डिजाइन सिर्फ एयरोडायनामिक्स नहीं बल्कि भावना, परंपरा और संदेश को ध्यान में रखकर तय की गई। सिंदूर फॉर्मेशन आसमान में तिलक की तरह नजर आया। परेड में राज्यों की 30 झाकियां, 2,500 कलाकार शामिल देश में अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की 30 से ज्यादा झाकियां शामिल हुईं। इनमें 2,500 कलाकार शामिल हुए। 77वें गणतंत्र दिवस की थीम- वंदे मातरम इस बार 77वें गणतंत्र दिवस की थीम वंदे मातरम थी। वजह-राष्ट्रगान वंदे मातरम को 150 साल पूरे हुए थे। वॉर मेमोरियल पर पीएम की श्रद्धांजलि की 2 तस्वीरें… गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
Related Posts
सऊदी का शेफ दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार:हिसार में पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस किया, हाईकोर्ट ने समझौते के लिए कहा तो विदेश भागा
सऊदी अरब के लग्जरी होटल के शेफ हनी अरोड़ा को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हनी हिसार के राजीव…
दिल्ली के सीलमपुर में युवक की हत्या से तनाव:परिजन बोले- मुस्लिम लड़कों ने रंजिश में मारा; पोस्टर लगे- हिंदू खतरे में, पलायन कर रहे
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम करीब 8 बजे 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी…
बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामला- संसद में विपक्ष की नारेबाजी:लोकसभा कार्यवाही सिर्फ 12 मिनट चली; स्पीकर बोले- तख्तियां लाने पर सदन नहीं चलेगा
संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी…