दिल्ली पुलिस की लेडी कमांडो की डंबल मारकर हत्या:5 माह की प्रेग्नेंट, सोनीपत में साले को फोन कर कहा- मेरे से यह मर गई

हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली दिल्ली पुलिस में तैनात लेडी कमांडो की उसके पति ने सिर में डंबल मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने पत्नी के भाई (साला) को फोन कर वारदात की जानकारी दी। उसने कहा- मेरे से यह मर गई है। तू फटाफट दिल्ली आ जा। मृतका की पहचान सोनीपत के गांव बड़ी की रहने वाली काजल के रूप में हुई है। उसके भाई निखिल ने आरोप लगाया है कि काजल के पति अंकुर ने हत्या से पहले काजल से झगड़ा किया था। इसकी जानकारी काजल ने ही दी थी। उसने अपनी जिंदगी की कई जानकारियां शेयर की थीं। काजल ने बताया था कि उसे उसके ससुराल वाले रंग को लेकर ताना मारते थे और काली बहू कहते थे। वह अपने पति के कुछ राज जानती थी, जिससे उसका पति डरता था कि कहीं खुलासा न हो जाए। इसके चलते काजल की हत्या की गई। मौत के समय काजल 5 माह की प्रेग्नेंट थी। आरोपी पति अंकुर को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पानीपत कॉलेज में प्यार से दिल्ली में मर्डर तक की कहानी रुड़की सेंटर और काले राजों का शक मां मीना ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अंकुर और उसका दोस्त रवि रुड़की में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक केंद्र चलाते थे, जहां पेपर लीक करवाने के आरोप लगे। उस केंद्र से जुड़े एक मामले में किसी की मौत हो गई थी, लेकिन अंकुर बच निकला था। काजल को यह राज पता चल गया था, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच तनाव और बढ़ गया। मजाक-मजाक में पुलिस की बात बनी जानलेवा परिजन के अनुसार, जब भी तनातनी होती थी, तो काजल मजाक में कह देती थी कि रुड़की वाले मामले से तो बच गए, अगर मेरे साथ मारपीट की, तो पुलिस में शिकायत कर दूंगी। यही बातें अंकुर को चुभने लगीं और उसे डर सताने लगा कि उसके राज खुल सकते हैं। 22 जनवरी को डंबल से की निर्मम हत्या इसी डर और गुस्से में 22 जनवरी 2026 को अंकुर ने काजल के सिर पर कई बार डंबल से वार कर उसकी हत्या कर दी। हमले में काजल के साथ-साथ उसके 5 महीने के अजन्मे बच्चे की भी जान चली गई। हत्या के बाद अंकुर ने खुद काजल के बड़े भाई निखिल को फोन कर वारदात की जानकारी दी। निखिल दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और हालात देखकर पुलिस को शिकायत दी गई। बुधवार, 29 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने काजल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया। पुलिस के अनुसार, अंकुर ने अपने छोटे भाई को सात हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए थे। जिसका काजल ने विरोध किया। इसी के चलते उसने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया। पिता का दर्द- बेटी और उसके बच्चे को मार डाला सोनीपत के गांव बड़ी की रहने वाली काजल के पिता राकेश राज मिस्त्री ने कहा- हमने मेहनत-मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया और कमांडो बनाया। जब काजल पहली बार कमांडो की ड्रेस पहनकर घर आई थी, तो मैंने बेटी को गले लगाकर रोते हुए कहा था कि आज मेरा सपना पूरा हो गया। पिता ने कहा- मेरी बेटी के साथ-साथ 5 महीने के मासूम की भी हत्या हुई है। मैं आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई चाहता हूं। मर्डर वाली रात भाई को ये बाते बताईं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *