सीनियर IAS ऑफिसर सोनल गोयल को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस–2025 के मौके पर बैंकॉक, थाईलैंड में प्रतिष्ठित ‘एम्पावरमेंट एंड डेवलपमेंट वुमन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अब तक की अपनी लगभग डेढ़ दशक की सर्विस के दौरान वुमेन एंपावरमेंट के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए दिया गया है। यूनाइटेड पीसकीपर्स फेडरल काउंसिल (UNPKFC) और यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशंस ऑफ कोचेला वैली, यूएसए (UNA-USA) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व भर के कई वीआईपी और वीवीआईपी लोगों ने भाग लिया। जिनमें UNPKFC की ग्लोबल प्रेसिडेंट डॉ. अफिनिता चाइचाना, UNA-USA की अध्यक्ष कैरेन कैंट्रेल, प्रिंसेस इसाबेल, समेत कई अन्य पॉलिसी मेकर्स, कॉर्पोरेट लीडर्स शामिल हुईं। जेंडर इंक्लूजन और महिला सशक्तिकरण पर हुई चर्चा अपने भाषण में IAS सोनल गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाई गई योजनाओं जैसे लखपति दीदी, ड्रोन दीदी आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार महिलाओं के विकास से ऊपर उठकर महिलाओं के नेतृत्व में विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर अवार्ड रिसीव की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए सोनल गोयल ने लिखा– यह सम्मान केवल मेरा व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि यह हर उस लड़की का सम्मान है जो सपने देखने की हिम्मत रखती है। यह हर उस महिला का सम्मान है जो कभी हार नहीं मानती। हर उस व्यक्ति का सम्मान है जो मानता है कि समानता कोई विकल्प नहीं, बल्कि एक अनिवार्यता है। वैश्विक मंच पर भारतीय महिला नेतृत्व की पहचान त्रिपुरा सरकार में सचिव पद पर काम कर रहीं 2008 बैच की IAS ऑफिसर सोनल गोयल ने हरियाणा में पोस्टिंग के दौरान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान में काफी योगदान दिया। 2010 में त्रिपुरा के ढलई जिले के अंबासा सब-डिविज़न में अपने कार्यकाल में सोनल गोयल ने ही त्रिपुरा के पहले ‘ऑल-वुमन पोलिंग बूथ’ सेटअप करने की पहल की थी। इसके अलावा त्रिपुरा में नंदिनी, महारी लाडो, उमंग एक पहल और हरियाणा में सोच पे दस्तक जैसे प्रोग्राम भी सोनल गोयल ने चलाए हैं। कुछ दिनों पहले लंदन में ब्रिटेन की संसद के ऊपरी सदन ‘हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स’ में आयोजित एक कार्यक्रम में बुलाए जाने पर भी मीडिया में उनकी काफ़ी चर्चा हुई थी।
Related Posts
भारत में बिना वैध पासपोर्ट घुसने पर 5 साल जेल:लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पेश; जो विदेशी भारत के लिए खतरा, उसे एंट्री नहीं
भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की आवाजाही प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:उत्तराखंड एवलांच- 50 लोग निकाले गए, 4 मौतें; जेलेंस्की बोले- ट्रम्प से माफी नहीं मांगूंगा, लंदन पहुंचे; मस्क 14वें बच्चे के पिता बने
नमस्कार, कल की बड़ी खबर उत्तराखंड के चमोली में आए एवलांच से जुड़ी रही, 50 लोगों को निकाला जा चुका…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:म्यांमार भूकंप- 1600 से ज्यादा मौतें; जयपुर में मूर्ति तोड़ने पर हंगामा; सिर्फ 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें
नमस्कार, कल की बड़ी खबर म्यांमार में दो दिन में आए तीन भूकंप को लेकर है। अब तक 1600 से…