होली के पहले ही गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाके लू की चपेट में हैं। गुजरात-राजस्थान के एक दर्जन से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई स्थानों पर तापमान सामान्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान के 17 शहरों में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। महज 3 साल के अंदर यह दूसरा मौका है जब लू का दौर मार्च के पहले पखवाड़े में आ गया है। 2022 में भी लू का पहला दौर गुजरात में 11 से 19 मार्च के बीच महसूस किया गया था। हालांकि उस वर्ष होली 8 मार्च को थी। इस बार होली के दिन उत्तर-पश्चिमी भारत में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुजरात, उससे लगे राजस्थान और पश्चिमी तट के कोंकण इलाके में गुरुवार से तापमान में कमी की संभावना है, लेकिन लू का दौर जारी रहेगा। महाराष्ट्र के विदर्भ में 13 और 14 मार्च को, ओडिशा में 13 से 16 मार्च के दौरान, झारखंड में 14-16 मार्च और गंगा से लगे पश्चिम बंगाल में 18 मार्च को भीषण लू चलने की आशंका जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मप्र में भी मार्च के अगले हफ्ते में लू चलने की संभावना है। प्रदेश में 4 डिग्री तक बढ़ा पारा तपन बढ़ी; ग्वालियर में पारा 36.6 डिग्री पर बुधवार को मप्र के ज्यादातर हिस्से में दिन के तापमान में इजाफा हुआ। ग्वालियर में पारा 16.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय ने बताया कि इस समय उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है। जिसके चलते लोग गर्मी का अहसास कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में लू चलने की संभावना है। भोपाल, नमर्दापुरम और सागर संभाग में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक ज्यादा रहा। प्रदेश में यहां ज्यादा तापमान : भोपाल 38, धार 39.1, नर्मदापुरम 39.0, रतलाम 38.5, खुजुराहो 38.4 गुना और कन्नौद 38.1 सबसे गर्म रहे।
Related Posts
देश में राजस्थान का श्रीगंगानगर सबसे गर्म, पारा 48°C:बिहार में लू से युवक की मौत; MP के 12 जिलों में हीटवेव का अलर्ट
देश में बुधवार को राजस्थान का श्रीगंगानगर सबसे गर्म शहर रहा। यहां सीजन का सबसे ज्यादा 48°C तापमान रिकॉर्ड हुआ।…
हरियाणा में 8 ट्रेन रद्द, 5 डायवर्ट:बहादुरगढ़ में दिल्ली-बठिंडा रेल लाइन पर काम चल रहा; साढ़े 7 घंटे बंद रहेगा रूट
हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली-बठिंडा रेल सेक्शन पर मेगा ब्लॉक के कारण आज यानी 19 नवंबर को करीब 7.30 घंटे…
भास्कर अपडेट्स:पश्चिम बंगाल से 48 बांग्लादेशी पकड़े गए, SIR की घोषणा के बाद भारत से बांग्लादेश भागने की फिराक में थे
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की बशीरहाट सीमा से 48 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। भारत में…