झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गाड़ी छीनने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन कैब बुक कर 4 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। पहले आरोपी कैब गाड़ी बुक करके दिल्ली से बहादुरगढ़ लेकर आए फिर, वापस शाहपुर में लेजाकर बदमाशों ने कार छीन ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रितिक मोर्या ने बताया कि वह दिल्ली में पालम का रहने वाला है। उसने बताया कि रात को डेढ़ बजे वह दिल्ली छत्तरपुर में था। उसी समय उसके पास ओला एप के जरिए कस्टमर की रिक्वेस्ट आई, तो उसने नंबर पर कॉल कर लिया। उनसे लोकेशन पूछने के बाद वह छत्तरपुर में मंदिर के पास पहुंचा। जहां से उसकी गाड़ी में 3 लड़के बैठा लिए और नजफगढ़ के लिए निकल लिए। बहादुरगढ़ के बुपनिया गांव पहुंचे नजफगढ़ पहुंचने के बाद उन लड़कों ने कैब ड्राइवर को बहादुरगढ़ ले जाने के लिए बोला। जिस पर उसने गाड़ी से बहादुरगढ़ के लिए निकल लिए। रितिक ने बताया कि बहादुरगढ़ से तीनों लड़के उसे गांव बुपनिया में ले गए और वहां से एक और लड़का गांव में से पैदल आकर गाड़ी में बैठ गया। मारपीट कर छीनी कार बुपनिया गांव से उन लड़कों ने गाड़ी को छत्तरपुर ले चलने के लिए बोला। जिस पर वह छत्तरपुर की ओर रवाना हुए। जब वह गाड़ी लेकर दिल्ली शाहपुर के पास पहुंचा, तो गाड़ी में बैठे लड़कों ने कार को रुकवा लिया। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद उन्होंने मुझे गाड़ी से नीचे उतारा और मेरे दो मोबाइल छीन लिए और उनके पासवर्ड भी धमकाकर पूछ लिए और हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और कार लेकर फरार हो गए।
Related Posts
भास्कर अपडेट्स:लद्दाख में सेना की गाड़ी पर चट्टान गिरी, लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान की मौत; 3 अफसर गंभीर रूप से घायल
लद्दाख के लेह में सेना की एक गाड़ी पर चट्टान गिरने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान की मौत…
सोनीपत में नेशनल हाईवे पर हादसा:स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत; भाई समेत दो घायल
सोनीपत के HSIIDC थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो…
भास्कर अपडेट्स:राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार, डीटेल्स नहीं दी तो ठग ने दी गालियां
राज्यसभा सांसद, लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति साइबर ठगी का शिकार बनीं हैं। उन्होंने बेंगलुरु साइबर पुलिस थाने में अज्ञात…